काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
औरंगाबाद : आज दिनांक- 22 मई 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार काराकाट-35 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण औरंगाबाद शहर के अंबिका पब्लिक स्कूल, बी एल इंडो पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर एवं नगर भवन औरंगाबाद में दो पालियों में संपन्न हुआ।
तीनों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताया कि आप सभी अधिकारी अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर व मतदाता पर्ची के प्रभारी होंगे। मतदान कर्मियों को अमिट स्याही का प्रयोग, मतदाता रजिस्टर संधारण व पर्ची मिलान के संबंध में पीपीटी व ब्लैक बोर्ड पर लिख कर विस्तार से जानकारी दी गयी।
डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य संपादन एवं दायित्वों से मतदान अधिकारियों को अवगत कराया गया। मतदान अधिकारियों को मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।
इवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू व वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गयी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






औरंगाबाद ; भाजपा ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। पवन सिंह पर यह कार्रवाई उनके बिहार के काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर हुआ है। काराकाट सीट एनडीए के सहयोगी दल के खाते में गई है और यहाँ से उपेन्द्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा के फैसले को खुली चुनौती दे दी। पवन सिंह की इस अनुशासनहीनता के कारण भाजपा ने अब उनके खिलाफ कार्रवाई की है और पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

औरंगाबाद - काराकाट लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक आहूत की गई ।
औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के लटा पंचायत के करमा पाण्डेय गांव के खेल परिसर मे करमा पाण्डेय के नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पचरूखिया एवं गोह के लोदीपुर गांव के बीच खेला गया।आयोजक सह टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि 8 मई से टूर्नामेंट प्रारंभ है।16 जगहों के टीमों ने हिस्सा लिया।
May 22 2024, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
125.0k