अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 75 लीटर देशी शराब और बाइक के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले की कासमा थानां की पुलिस ने कासमा भरौंधा पथ में 75 लीटर देशी शराब एवम बाइक के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
![]()
थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि कासमा भरौंधा पथ से कासमा की ओर एक बाइक से शराब ढोने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना के सत्यापन हेतू उक्त पथ में पेट्रोलिंग बढ़ा दिया गया । इसी बीच एक बाइक सवार 15 लीटर के 05 गैलन बाइक पर लादकर कासमा की ओर चला आ रहा था। पुलिस गाड़ी देख भागने का प्रयास किया तबतक पुलिस गाड़ी बाइक के नज़दीक पहुंच गई। पहले बाइक सवार को पकड़ा गया।
गिरफ्तार बाइक सवार सह कारोबारी गया जिलान्तर्गत गुरुआ थानां के टिकरी गांव निवासी विजय रिकियासन का पुत्र छोटू कुमार है। जो अपने पैशन प्रो बाइक संख्या बी आर 01ई एस 2160 पर 15 लीटर का 05 गैलन में देशी महुआ शराब लादकर कासमा की ओर आ रहा था। शराब एवम बाइक जब्त कर थानां लाया गया ।जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियमों के तहत प्राथिमिकी कर गिरफ्तार छोटू को जेल भेजा गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र





औरंगाबाद ; भाजपा ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। पवन सिंह पर यह कार्रवाई उनके बिहार के काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर हुआ है। काराकाट सीट एनडीए के सहयोगी दल के खाते में गई है और यहाँ से उपेन्द्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा के फैसले को खुली चुनौती दे दी। पवन सिंह की इस अनुशासनहीनता के कारण भाजपा ने अब उनके खिलाफ कार्रवाई की है और पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

औरंगाबाद - काराकाट लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक आहूत की गई ।
औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के लटा पंचायत के करमा पाण्डेय गांव के खेल परिसर मे करमा पाण्डेय के नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पचरूखिया एवं गोह के लोदीपुर गांव के बीच खेला गया।आयोजक सह टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि 8 मई से टूर्नामेंट प्रारंभ है।16 जगहों के टीमों ने हिस्सा लिया।
May 22 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
90.3k