लोकसभा चुनाव : पांचवे चरण के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष बड़ी दावेदारी, दोनो केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के कर रहे दावे

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीत चुके है। अब अंतिम दो चरणों के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से ताबड़-तोड़ चुनाव प्रचार किये जा रहे है। साथ-साथ केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे भी किए जा रहे है।
एकओर जहां सत्ताधारी एनडीए एकबार फिर केन्द्र में तीसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सरकार भारी बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा कर रहा है। वहीं विपक्ष का कहना है कि इसबार वह 300 सीट जीतकर केन्द्र से एनडीए को बेदखल करने जा रही है।
400 के पार सीट जीतने जा रहा एनडीए : नित्यानंद राय
बीते मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काम व नाम पर एनडीए गठबंधन पूरे देश में चार सौ से उपर सीटे लाकर फिर व तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण तक के चुनाव में विपक्ष को एक भी सीट नहीं मिली रही है। बिहार की जनता जात पात से ऊपर उठकर चालीस की चालीस सीटे एनडीए गठबंधन को देने जा रही है। देश में संस्कृत व सनातन जागृति का समय आ गया है। देश की जनता को रोटी के साथ साथ राम भी चाहिए।
300 से अधिक सीट जीतेगा इंडी गठबंधन : तेजस्वी
वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन बहुमत से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया। वह मैनाटांड़ हाई स्कूल के खेल स्टेडियम में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दीपक यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी को बेड रेस्ट कराने के बाद हम करेंगे बेड रेस्ट ; तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट कराने के बाद ही हम बेड रेस्ट करेंगे। मेरा दर्द बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई के दर्द से कम है। तेजस्वी ने कहा कि हम मुद्दे की बात करते हैं और वे लोग झूठ बोलते हैं। बापू की धरती पर पीएम बोले थे कि चीनी मिल चालू करा देंगे और तब उसी चीनी की चाय पीयेंगे। तेजस्वी ने मंगलवार को शिवहर से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के पक्ष में मधुबन और पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार के पक्ष में सेम्भुआपुर में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गरंटी का मतलब है चायनीज सामान वाला गारंटी।
पीएम मोदी ने बिहार को ठगा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदीजी ने बिहार को ठगा है। पहले जब भाजपा की सरकार नहीं थी तो महंगाई डायन थी। अब जब इनकी सरकार है तो मंहगाई महबूबा हो गयी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है। हम तीन सौ से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। अग्निवीर योजना को खत्म कर नियमित नियुक्ति करेंगे। तेजस्वी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 15-15 लाख रुपये किसी को मिला है। अगर हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे। पांच सौ में गैस सिलेंडर देंगे। माताओं और बहनों को आठ हजार तीन सौ तैंतीस रुपये प्रति महीने अकाउंट में देंगे। माता-बहनों को एक लाख रुपये का सहयोग मिलेगा। हम जीतेंगे तो पांच किलो के बदले दस किलो अनाज देंगे। दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।
May 22 2024, 11:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
68.1k