सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को किया सम्बोधित, एनडीए सरकार के काम-काज का किया जिक्र
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एकबार फिर वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। मैनाटांड में आयोजित सभा में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि याद कीजिए 2005 से पहले बिहार में क्या था? जिंदगी मुश्किल से कटती थी। न सड़कें थीं, न शिक्षा, न स्वास्थ्य। 2005 में हमारी सरकार आई। तब से हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए काम किये हैं। आगे भी करेंगे।
सीएम ने कहा कि बिहार में अब हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद नहीं होता है। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराए हैं और अब मंदिरों की चहारदीवारी भी हो रही है। प्रदेश के वैसे सभी मंदिरों की अब चहारदीवारी होगी जो 60 साल से पुराना है। नीतीश कुमार ने पुराने दिनों का याद कराकर लोगों से सरकार के द्वारा कराई गई योजनाओं की याद दिलाई। उन्होंने वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी सुनील कुमार को वोट देकर जीताने की अपील की।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने सभी तबके के लोगों का विकास किया है। बिहार में 94 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे है जिन्हे बिहार सरकार द्वारा उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिये रोजगार करने के लिये 2-2लाख रुपया दिया जा रहा है।












डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। वही बिहार में पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह के सात बजे से शुरु हो गई है। इस चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। *इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा बंद* आज 20 मई को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का हो रहे मतदान में बिहार के पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु।) में हाजीपुर (सु) से चिराग पासवान (लोजपा-आर) शिवचंद्र राम (राजद), सारण से राजीव प्रताप रूडी (भाजपा) रोहिणी आचार्य (राजद), मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद (भाजपा) अजय निषाद (कांग्रेस), सीतामढ़ी से देवेशचंद्र ठाकुर (जदयू) अर्जुन राय (राजद) और मधुबनी अशोक यादव (भाजपा) मो.एए फातमी (राजद) जैसे दिग्गज नेताओं समेत 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता अपने वोट से करेगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया हैं। सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए हैं। आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया है। बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। बूथों के एक सौ मीटर के दायरे में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मतदान के 48 घंटे पूर्व सीतामढ़ी एवं मधुबनी संसदीय क्षेत्रों में नेपाल से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है।
May 20 2024, 17:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.0k