मोतिहारी में राजद सुप्रीमो पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, लालू के नौ बच्चें होने के पीछे का बताएं वजह
डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। अब बाकी बचे तीन चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ताबड़-तोड़ चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान सभी विपक्ष पर एक से बढ़कर एक हमले कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद और खासकर राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला।
![]()
पूर्वी चंपारण से एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में केसरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर एकबार फिर परिवारवाद को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद के नौ बच्चे होने पर खुले मंच से कह दिया कि भला कोई नौ-नौ गो बच्चा पैदा करता है क्या? उनको बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटियां हो रही थी, इसीलिए नौ-नौ गो बच्चा पैदा कर दिये।
वहीं भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनलोगों पर कितना मामला दर्ज है, सब कोई जानता है। लेकिन इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद हमलोगों पर कोई आरोप नहीं लगा।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेसिया सब क्या बोलेगा, जातीय जनगणना तो हम लोग कराये हैं। सीएम ने इस दौरान मीडिया पर भी चुटकी ली और कहा कि विपक्ष वाले का तो न्यूज चलते ही रहता है, थोड़ा हम लोगों पर भी ध्यान दीजियेगा।













May 17 2024, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.7k