तबियत ठीक होते ही चुनाव प्रचार पर निकले सीएम नीतीश कुमार, रक्सौल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहें यह खास बात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से बीमार थे। जिसकी वजह से वे न तो पीएम के नामिनेशन में जा सके थे और न ही पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील मोदी का अंतिम दर्शन करने जा सके थे। वही आज स्वस्थ्य होते ही वे चुनाव प्रचार में निकले।
इसी क्रम मे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के रक्सौल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए वोट मांगा। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर राजद के शासनकाल और अपने शासनकाल में किए गए कार्यों का जिक्र किया।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक हमने बिहार में जो काम किया वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। 2005 से पहले वाले लोगो ने बिहार और यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। लेकिन आज झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। नीतीश के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी रहे।
उन्होंने पश्चिम चंपारण के मुसलमानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया और पूराने दिनों की भी याद ताजा करवाई। लालू-राबड़ी ने मुसलमानों के लिए क्या और उन्होंने क्या कुछ किया इसकी चर्चा नीतीश कुमार ने रक्सौल के मंच से की।
कहा कि 2020 में हमने जो नौकरी और रोजगार को लेकर घोषणा किया उसे पूरा किया जा रहा है। कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या मदरसा को पैसा देने की बात हमारी सरकार ने वो सब काम किया। पहले कब्रितान को लेकर कितना झंझट होता था लेकिन उस लड़ाई को खत्म हमने किया। हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई। जगह-जगह सड़क,बिजली, पुल ,पुलिया से लेकर हर काम कराया। इसलिए हमलोग काम के आधार पर वोट मांग रहे है। जबकि विरोधी लोग रोजगार को लेकर झूठा दावा कर रहे हैं।
मुस्लिम वोटरों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछा कि क्या मदरसा को किसी ने सरकारी मान्यता दिया था? मदरसा को सरकारी मान्यता देने के काम हमारी सरकार ने किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम लोगों से हम यही पूछेंगे कि पहले बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी तो वो कुछ देता था तुमको और आज उसी को वोट दिजिएगा। आपका सब काम हम ही लोग ना करवाये है और आप उसी को वोट दीजिएगा।
सीएम ने कहा कि जान लीजिए यदि ऐसा किया तो वो फिर आएगा तो फिर गड़बड़ करेगा। पहले कितना झगड़ा होता था यह बात सब जानते हैं। हमलोग आए तो यह सब बंद हो गया ना। अब कही झगड़ा नहीं होता। एक-एक करके सारा काम हमने कराया। मुस्लिम लोगों को हर तरह की सुविधाए दी। उन्होंने कहा कि सभी चीजों का ध्यान रखकर किसी को वोट दें आपका वोट कीमती है। सोच विचार करके किसी को वोट दें।













May 17 2024, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
77.6k