/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर ड्रोन कैमरे से की कार्रवाई Gorakhpur
आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर ड्रोन कैमरे से की कार्रवाई

गोरखपुर। अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे आज ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश एवम लोकसभा चुनाव में आये व्यय पर्यवेक्षक के नेतृत्व में समस्त आबकारी निरीक्षक की जनपदीय टीम तथा थाना राजघाट की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से थाना राजघाट के ग्राम अमूरुतानी में दबिश दी गई दबिश के दौरान तलाशी में लगभग कुल 25लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

मौके से ही 3100 किलो लहन भी नष्ट करते हुए एक दर्जन से ज्यादा भट्टियो को भी तोड़ गया तथा सुसंगत धाराओ में कुल 02अभियोग पंजीकृत किया गया।

आबकारी विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से कार्रवाई करके यह संदेश देने का काम किया है कि अवैध कच्ची शराब के ठिकाने का अब समूलनास किया जायेगा।

भारतीय लोकतंत्र में चुनाव का महत्व




गोरखपुर । चुनाव लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा लोग राजनीतिक प्रतिनिधियों को चुनते हैं, चुनाव को लोकतंत्र की ऋण की हड्डी कहा जाता है । यहां कुछ महानुभावों का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का मुख्य आधार हैं। किसी भी देश में स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान वहां पर होने वाले निष्पक्ष चुनाव से होती है, चुनाव निष्पक्ष हो उसके लिए एक संस्था का गठन किया जाता है ,जिसे चुनाव आयोग के नाम से जाना जाता है। चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भाग लेकर मतदाताओं का विश्वास और समर्थन पाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। किसी भी चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने पसंद के उम्मीदवार को स्वतंत्र रूप से वोट देने का अधिकार है देश के नागरिकों को यह शक्ति देता है कि वह अपने वोट के बहुमत से नेता को चुन सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर सत्ता परिवर्तन भी कर सकते हैं ।




देश में समय-समय पर चुनाव राजनेताओं में इस बात का भय पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेंगे तो चुनाव के समय जनता अपने बहुमूल्य वोटो की ताकत से उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है । चुनाव सरकार उसके नागरिकों के बीच सार्वजनिक भागीदारी और विश्वास को बढ़ावा देता है । चुनावी एक प्रक्रिया है जिसके तहत राष्ट्र के नियति को आकार देने उसके नेतृत्व को निर्धारित करने और शासन को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जैसा कि हम कह सकते हैं कि चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है जो नागरिकों को अपने देश के भविष्य को आकार देने की शक्ति प्रदान करता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से लोकतांत्रिक समाज एक निष्पक्ष न्यायपूर्ण और समावेशी समाज प्राप्त करने का प्रयास करता है ।




राजनीतिक दलों की उम्मीदवार देश के हर कोने में रैलियां निकालते हैं ,भाषण देते हैं अपने विचारों को अपने नीतियों को पेश करते हैं । इसी आधार पर जनता अपने वोट के माध्यम से उम्मीदवार को राजनीति के राजगद्दी पर बैठाती है। जिससे जनता के बीच हो रही समस्या का समाधान हो सके । बहुतायत के रूप में राजनेता अपने नीतियों को विचारों को संबोधन के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हैं और जनता इन्हीं नीतियों को देखती हैं जिसके नीतियों में जन कल्याण जन भागीदारी की भावना से प्रेरित हो, जिसकी विचारधारा प्रासंगिक हो, समाज हित में हो ,लोग उन्हें निष्पक्ष तरीके से वोट के माध्यम से चुनते हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां पर हर नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। देश में हर मतदाता का सरकार बनाने में अहम योगदान होता है। सरकार बनाने में एक-एक वोट से सरकार बनती है और बिगड़ती है, इसलिए सभी को अपना मत देना चाहिए इस चुनाव प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भागीदारी होनी चाहिए। 




जिससे राष्ट्र निर्माण में बेहतर हो सके। चुनाव में मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि हमारा कर्तव्य है और हमें अपना मतदान अवश्य करना चाहिए । लोकतंत्र एक राजनीतिक व्यवस्था को संदर्भित करता है जहां पर निर्णय प्रत्येक नागरिक की राय से किया जाता है, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रतिनिधियों का चुनाव चुनावों के माध्यम से किया जाता है , इस आधार पर चुनाव में योग्य उम्मीदवार का चुनाव कर उनका प्रतिनिधित्व करते हैं लोकतंत्र में हर कोई समान है और 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर , विजयी बनता है । चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टी सरकार चलती है , इसीलिए उम्मीदवार के चुनाव में आप सभी बढ़कर भाग ले और एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव करें जिससे बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। 



राहुल किशोर (राजस्व लेखपाल) राजकीय IAS /PCS, पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नॉर्मल केंपस गोरखपुर

चुनाव आयोग ने छठवें सातवें चरण में मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

गोरखपुर। जनपद में छठवे और सातवें चरण में होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में मौजूद डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर नोडल अधिकारी चुनाव पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एसडीएम खजनी शिवम सिंह से चुनाव आयोग ने कहा कि गोरखपुर जनपद के खजनी विधानसभा में मतदान 25 मई को जो संत कबीर नगर लोकसभा में पड़ता है व गोरखपुर लोकसभा तथा बांसगांव लोकसभा का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होना चाहिए।

सरल, सुगम, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें। गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर छाया, शीतल जल, बैठने की व्यवस्था, कूलर, पंखे, दवा सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।

निर्वाचन के दौरान पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारी अपने लेवल ऑफ अलर्टनेस को बनाये रखें।

वल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिन भवनों में पाँच या उससे अधिक मतदान केन्द्र हैं, वहाँ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायें। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहाँ अतिरिक्त मतदान कर्मियों की तैनाती करें।

उन्होंने कहा कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के भीतर और बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाएँ। साथ ही वेबकास्टिंग की निगरानी की पुख्ता व्यवस्था करें, जिससे किसी केन्द्र पर मतदान में अनियमितता दिखाई दे, तो तत्काल कार्रवाई की जा सके।

गोरखपुर लोकसभा से 13 पर्चे वैध पाए गए 19 पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए

गोरखपुर। 64 गोरखपुर लोकसभा से जांच के बाद 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए, 19 प्रत्याशियों के पर्च में त्रुटियां पाई गई। जिसकी वजह से उनके पर्च खारिज किए गए, बांसगांव लोकसभा से 8 पर्चे वैध पाए गए। तीन पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए, गोरखपुर लोकसभा से वैध पाए गए पर्चो में शिव शंकर प्रजापति, संजय सिंह राणा, सुधांशु, काजल निषाद, रवि किशन, आनंद यादव, अमिता भारती, अंकित शाह, सोनू राय, नफीस अख्तर, जावेद अशरफ, राम प्रसाद पिंटू साहनी के पर्चे वैध पाए गए।

जिन 19 प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए उनमें राधेश्याम सेहरा, श्रवण कुमार चौहान, अशोक, जितेंद्र, श्रवण, एडवोकेट जमीरउद्दीन, चंद्रशेखर साहबजादा, मृदुल श्रीवास्तव, रमाकांत, प्रेम प्रकाश, विजय कुमार भारती, लाल धारी यादव, अशोक पुत्र रामानंद, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, रेखा, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, कन्हई के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए। अब गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 17 मई को पर्चे स्वेच्छा से वापस लिए जा सकते हैं। 67 बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में तीन प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए हैं।

वैध पाए गए पर्चो में कमलेश पासवान, सदल प्रसाद, हीरालाल, राम समुझ, श्रवण निराला, गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेंद्र चौहान के पर्चे जांच के उपरांत वैध पाए गए। तीन प्रत्याशियों रामा, सिकंदर, राकेश के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए है। गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक सहायक एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह

आरओ सहायक विद्या चरण पांडे। बांसगांव लोक सभा प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एक-एक पर्चे को बारी-बारी से मौजूद प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में बारीकी से चेक किया गया।

त्रुटियां पाए जाने के बाद ही पर्चे को खारिज किया गया। गोरखपुर लोकसभा व बांसगांव लोकसभा के पर्चे 17 मई को पर्चे स्वेच्छा से प्रत्याशी अपने पर्चे वापस ले सकते है। नामांकन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाई गई थी एलआईयू सिविल पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मौजूद रही।

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नुक्कड़ नाटक मंडली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

गोरखपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो सके गोरखपुर में 1 जून को मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें सदर तहसील अंतर्गत स्वीप के जरिए 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक की टीम मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे जिससे मतदाता जागरूक होकर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले सके जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के देखरेख में सदर तहसील अंतर्गत 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक मंडली नुक्कड़ नाटक करके मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे।

नाटक मंडली आम जन मानस को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित करेगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी

ने कहा कि नुक्कड़ नाटक मंडली हमारे कर्मचारी अभिषेक पांडे के देखरेख में मुहल्ले मुहल्ले जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेगे जिससे 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मुस्लिम मंच के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

गोरखपुर। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा मुंशी प्रेमचंद पार्क में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर डॉक्टर सत्या पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जितने पढ़े लिखे हैं उनके इलाके में उतना ही कम मतदान होता है यह चिंता का विषय है |

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिलनवाज ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच आज लोगों से यह अपील करता है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करके सही व्यक्ति का चुनाव करें |

कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद वजिक "शिबू" ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य था कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें कविता और शायरी के माध्यम से |

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा की, अच्छा राष्ट्र बनाने को मतदान करें | लोकतंत्र का पर्व चलो महान करें ||

प्रमोद चोखानी ने पढ़ा की, आया आया फिर से आया लोकतंत्र का पर्व महान। अति बहुमूल्य है वोट आपका वोट बढ़ाता देश की शान ||

एकता उपाध्याय ने पढ़ा की, खड़े चौराहा ज्ञान लपेटब देब चार चौराहा,

हई खराब हऊ नेता निम्मन पढ़बैं खूब पहाड़ा।

आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा की, वोट दो उसको जो नेता जाहिल न हो

चुनना ऐसा लीडर जो कातिल न हो

रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला ने पढ़ा की, खड़े चौराहा ज्ञान लपेटब देब चार चौराहा,

हई खराब हऊ नेता निम्मन पढ़बैं खूब पहाड़ा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री निजामुद्दीन, रईसुद्दीन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष देवरिया सत्तार, जिला उपाध्यक्ष देवरिया अशरफ अली जिला अध्यक्ष गोरखपुर , पूर्व हाकी प्लेयर जफर अहमद खान,मोहम्मद सुहेब अमीन,फजल खान, समीर खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे | कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया |

गोरखपुर लोकसभा सदर सीट के लिए नामांकन करने अर्थी पर पहुचे राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, कहा यह भ्रष्ट व्यवस्था की अर्थी है

गोरखपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जहां देश में चार चरणों में मतदान हो चुका है, वही पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के कई जिलों में मतदान अंतिम यानी की सातवें चरण में होना है. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 14 मई तय की गई थी।

नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने भाग्य को आजमाने के लिए नामांकन कक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। ऐसे में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा कौतूहल का विषय बने हुए हैं। अपने समर्थको और प्रशंसकों के साथ चार लोगों के कंधे पर अर्थी पर सवार होकर नामांकन कक्ष पहुंचे राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि लोकतंत्र की अर्थी तो पहले ही नेताओं ने निकाल दिया है।

लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्होंने अर्थी का शरण लिया हुआ है।

बता दे की गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए गोरखपुर के पुराने कलेक्ट परिसर में नामांकन कक्ष बनाया गया है जहां पर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी. अभी तक गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वही बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी अपने भाग्य के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. नामांकन में जहां बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने दलबल के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वही निर्दल के रूप में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से अर्थी पर सवार होकर नामांकन कक्ष पहुंचे राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

एमबीए की पढ़ाई कर चुके राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा वर्ष 2007 से लगातार चुनाव लड़ते हुए आ रहे हैं. चाहे वह लोकसभा का हो, विधानसभा का हो, एमएलसी का हो या फिर क्षेत्र पंचायत का उन्होंने सभी चुनाव में अपनी किस्मत को आजमाया है, लेकिन सफलता अभी भी उनसे काफी दूर है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से निर्धारित प्रत्याशी के रूप में अपनी ताल ठोक रहे हैं. उनका कहना है कि यह अर्थी नहीं है यह भ्रष्ट व्यवस्था की अर्थी है. भ्रष्ट व्यवस्था का जनाजा है. जब भ्रष्ट नेता सदन में जाते हैं तो सदन भी मर जाता है. मरे हुए स्थान को शमशान के रूप में जाना जाता है. सदन को इन भ्रष्ट नेताओं ने श्मशान बना दिया है. क्योंकि आम जनता गरीब लोगों के पक्ष में कोई भी मुद्दा नहीं उठाता है. यह भ्रष्ट सांसदों का जनाजा है. मैं जनाजा लेकर कलेक्ट्रेट में आया हूं. अपना नामांकन करने मैं इस भ्रष्ट व्यवस्था को दोषी मानता हूं. जो भी सत्ता में जा रहा है वह पैसा कमाने के लिए जा रहा है. आम जनता का मुद्दा कोई भी नहीं उठा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है शिक्षा में बिना पैसा दिए किसी का भी बच्चा नहीं पढ़ सकता. वही हाल स्वास्थ्य व्यवस्था का भी है बिना पैसे के इलाज संभव नहीं है. देश में त्राहिमाम मचा हुआ है. बड़े-बड़े विपक्ष के नेता जो मोदी को हराने आए हैं वह खुद हार जाएंगे. क्योंकि इन्होंने अभी तक बुद्ध को ज्वाइन नहीं किया है. बिना बुद्ध को जाने व समझे मोदी को हरापन बहुत ही मुश्किल है. यदि यह लोग शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे तभी चुनाव जीत सकेंगे.

64 गोरखपुर लोकसभा से 32 प्रत्याशी मैदान में,आज 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर। 64 गोरखपुर लोकसभा से आज 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन तीन प्रत्याशी दूसरी और चौथी बार किए नामांकन जमीरउद्दीन अहमद मुस्लिम मजलिस पार्टी चंद्रशेखर सिंह जनता शासन पार्टी अमिता भारती बहुजन मुक्ति पार्टी साहबज़ादा निर्दल मृदुल कुमार श्रीवास्तव निर्दल रमाकांत राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी कन्हई निर्दल अंकित शाह भारतीय युवजन एकता पार्टी प्रेम प्रकाश निर्दल विजय कुमार भारती राष्ट्रीय विकास पार्टी लालधारी यादव निर्दल अशोक निर्दल अनिल यादव निर्दल महेंद्र कुमार निर्दल रेखा निर्दल राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा निर्दल काजल निषाद इंडिया गठबंधन चौथा पर्चा आनंद कुमार यादव भारतीय जवान किसान पार्टी दूसरा पर्चा जितेंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी दूसरा पर्चा प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक आरओ सहायक विद्या चरण पांडे के समक्ष स्वयं मौजूद रहकर अपने-अपने पर्चे दाखिल किए ।

गोरखपुर लोकसभा से 32 प्रत्याशी मैदान में है 15 अप्रैल को पर्चे का जांच किया जाएगा।

67 बांसगांव लोकसभा से आज पांच प्रत्याशियों गया प्रसाद मुरलीधर राजेंद्र चौधरी सिकंदर राकेश सभी निर्दल तीन प्रत्याशियों सदल प्रसाद श्रवण निराला राम समुझ ने दूसरी बार प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा के समक्ष पहुंचकर अपने-अपने पर्चे प्रत्याशियों ने दाखिल किया आज कुल 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन अब बासगाव लोकसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में है। पर्चे की जांच 15 मई को किया जायेगा। नामांकन सुरक्षा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में एलआईयू व पुलिस की टीम अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

शर्करा नियंत्रण के साथ शरीर के अन्य अंगों को बचाती हैं आयुर्वेदिक दवाएं : डॉ. तोमर

गोरखपुर। विश्व आयुर्वेद मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजकीय आयुर्वेद कॉलेज हंडिया, प्रयागराज के पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जीएस तोमर ने कहा कि मधुमेह की चिकित्सा में मात्र शर्करा का नियंत्रण ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि किडनी, रेटिना, हृदय तथा नाड़ियों पर पड़ने वाले कुप्रभाव से भी शरीर की रक्षा करना भी बेहद महत्वपूर्ण है।

शर्करा नियंत्रण से लेकर शरीर के अन्य अंगों पर पड़ने वाले प्रभावों से बचाने तक आयुर्वेद दवाएं अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।

डॉ. तोमर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में विशिष्ट व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद वांग्मय में मधुमेह (डायबिटीज) का वर्णन हजारों वर्षों पहले से है। वैदिक कालीन पैपिल्यादि संहिता में 'प्रमेहणां तां विदुर उभयोरमेहनश्च' कहकर इसके अस्तित्व को स्वीकार किया है । उसके बाद उपनिषद काल, पुराणकाल तथा संहिता काल में मधुमेह के लक्षण व निदान का विस्तृत वर्णन मिलता है। प्राचीन महर्षियों ने अपनी दिव्य दृष्टिरूपी उपकरणों से इसके सरलतम निदान का तरीका भी सुझाया है।

डॉ. तोमर ने कहा कि जब आधुनिक लैब परीक्षणों में रोगी के मूत्र में बैनिडिक्ट सोल्यूशन शर्करा को अनुपस्थित बताता है उसी समय रोगी, मूत्र में चींटियां लगने की बात कहकर मधुमेह की सबसे प्रथम अवस्था मेटाबॉलिक सिन्ड्रोम की तरफ इशारा करता है। यही आयुर्वेद चिकित्सा का प्रथम पायदान है। इस अवस्था में न तो रोगी की रक्त शर्करा ही बढ़ी होती है और न ही उसके मूत्र के साथ शर्करा निकलती है। केवल रोगी को डिसलिपिडीमिया अर्थात हानिकारक कॉलेस्ट्रोल की वृद्धि तथा लाभदायक कॉलेस्ट्रोल की कमी मिलती है साथ ही सेंट्रल ओबेसिटी यानी पेट बढ़ा हुआ मिलता है।

इस अवस्था में आयुर्वेद चिकित्सक के परामर्श से चन्द्रप्रभा वटी, मेदोहर गुग्गुल एवं फलत्रिकादि क्वाथ का प्रयोग श्रेयस्कर है । इससे डायबिटीज अपनी दूसरी अवस्था प्री-डायबिटीज तक नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने कहा कि प्री डायबिटीज की स्थिति में पहुंचे मरीजों को जिनकी फास्टिंग ब्लड शुगर 126 मिग्रा से कम तथा पीपी ब्लड शुगर 200 मिग्रा से कम हो, उनमें डायबकल्प प्लस एवं बीजीआर-34 जैसी आयुर्वेदिक औषधियों से बहुत उत्सावर्धक परिणाम मिलते हैं। इससे पचहत्तर प्रतिशत से अधिक रोगियों को डायबिटीज की तीसरी अवस्था तक पहुंचने से रोका जा सकता है।

डॉ. तोमर ने बताया कि तीसरी अवस्था में जब फास्टिंग ब्लड शुगर 126 मिग्रा से अधिक एवं पी पी ब्लड शुगर 200 मि. ग्रा. से अधिक हो उस अवस्था में बसंत कुसुमाकर, बीजीआर-34 या डायबकल्प के साथ साथ एम्रीप्लस ग्रेन्यूल्स या मधुरक्षक चूर्ण रात्रि में सेवन कराने से अत्यन्त उत्साहजनक परिणाम मिलते हैं। ऐसे रोगियों को मात्र उपयुक्त आयुर्वेदिक औषधियों से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयमित जीवनशैली, नियंत्रित आहार, मिलेट्स का आहार में प्रयोग, नियमित बलार्ध व्यायाम, शवासन, निष्पंदभाव जैसे विश्रांतिकर योगासन के साथ साथ आयुर्वदिक औषधियों के प्रयोग से मधुमेह पर नियंत्रण पाया जा सकता है। व्याख्यान से पूर्व गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस ने डा. तोमर का स्वाग किया। संचालन डा. प्रज्ञा सिंह ने किया।

आयुर्वेद के नियमों का पालन कर बच सकते हैं कई रोगों से

डॉ. जीएस तोमर ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में भी व्याख्यान दिया। फार्मेसी संकाय आैर आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस व्याख्यान में उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली विषय पर विद्यार्थियों को आयुर्वेद के नियमों की जानकारी दी। कहा कि आयुर्वेद में बताए गए नियमों का पालन करके बहुत से रोगों से बचा जा सकता है। डा. तोमर ने आयुर्वेद के हिसाब से आहार विहार अपनाने, सुबह जल्दी उठने, शाम को जल्दी भोजन करने तथा समय से आैर पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी। यहां भी उन्होंने मधुमेह नियंत्रण को लेकर अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा किया। व्याख्यान के समापन पर आभार ज्ञापन पूजा जायसवाल ने किया।

संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत,6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटहना गांव के रहने वाले रामपूजन गौंड़ के पुत्र गोरख गौंड़ बीते 8 मई को सबेरे खुटहना गांव में सड़क के किनारे स्थित आंटा चक्की के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिवारजनों को दी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मामले में 6 दिन बाद इलाज के दौरान आज शाम युवक की मौत हो गई। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार में सबसे बड़े और बावर्ची का काम करते हुए अपनी दो बेटियों एक बेटे पत्नी और 3 छोटे भाइयों का सहारा रहे गोरख गौंड़ 40 वर्ष की मौत के बाद परिवारीजनों का रो कर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलने पर खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंच कर पीड़ितों से संपर्क किया।मृतक की पत्नी बेबी गौंड़ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 211/2024 की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि युवक की मौत के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।