देव घाट सब स्टेशन के बड़ोखर फीडर पर किया जा रहा खिलवाड़
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कोरांव तहसील के अंतर्गत11 मई 2024 के रात 12 बजे के बाद यशशौ अनिल विश्वकर्मा जो कि लोकल होने के कारण बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ ।
उमस भरी गर्मी में आम जन मानस काफी परेशान हो गया है । फोन करने पर ना तो कोई फोन उठाने का काम करता है ना लगाने का चाहें बिजली से आग क्यों ना लग जाए करंट क्यों ना मार दे लेकिन लापरवाह यशशौ जो कि लगातार उमस भरी गर्मी में विद्युत की सप्लाई बंद कर देता है। अगर कोई फोन लगाकर बात कर पता लेना चहता है।
तो लोकल होने के कारण यशशौ के द्वारा धमकी भरी बात निकली है पावर हाउस के नम्बर पर फोन ना लगाया करो जेई साहब से बोल दिजिए की सी यु जी नंबर रख दे जो कि अपने आगे अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज रात भर पावर हाउस के नम्बर को बिजी रखता है।
अगर लाईट कट जाने पर फोन करते हैं बड़ोखर के उपभोक्ता तो फोन नहीं उठाता है और सरकार के मंशा पर सीधे तौर पर एक साफ सुथरी छवि को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज बड़ोखर फीडर सबसे बड़ा फिडर है जिससे कई गांव बड़े फीडर में लगता है जैसे जमुआ घुस अमिलिया गाड़ा पुर्वी डोल बरोहा भगवान पुर खेदुपुर बड़ोखर सेवई अल्लापुर भोगन चंदापुर अमिलिया चिराव मानपुर भवानी पुर दुबहा ईटरिहान जवाबनधह टुडियार दादर जो की सबसे बड़ा फिडर है जिससे उपभोक्ताओं को काफी यशशौ अनिल विश्वकर्मा के द्वारा सरकार के पैसे का शोषण किया जा रहा है जनता के बिच में दो यशशौ की डियुटी पर तैनात होने के बाद भी बड़ोखर फीडर बन्द रहता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन लखनऊ के द्वारा किये गये आदेश पर पानी फेरने से नही आ रहा है बाज और उपभोक्ताओं को देता धमकी भरी बात की पावर हाउस पर फोन मत लगाओ काफी वर्षों से तैनात है यशशौ लोकल होने के बाद भी आज तक नही फेर बदल किया गया ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त यशशौ को तत्काल प्रभाव से देव घाट सब स्टेशन पर से दूसरे स्टेशन पर रखने का काम किया जाय जिससे बड़ोखर फीडर का आमजन मानस को बिजली की सप्लाई सही है मिल सकें जिसकी शिकायत फोन के जरिए और व्हाट्सएप के जरिए अवर अभियंता देव घाट सब स्टेशन व उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग कोरांव व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रथम मेजा रोड को सुचना दे दी गई है अगर नहीं हुआ सुधार तो बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के द्वारा लिखित शिकायत पत्र देकर हटवाने का काम किया जायेगा ताना साही से पेश आने वाले यशशौ के खिलाफ ।
May 13 2024, 19:38