/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz Gaya City News
Gaya

May 13 2024, 17:04

गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान का ग्राउंड पानी से लबालब : मार्निंग वाक, खेल कूद और फिजीकल की प्रैक्टिस करने वाले युवा को परेशानी, जल जमाव की समस्या

गया। शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम जल जमाव से ग्राउंड पानी से लबालब है। जल जमाव की समस्या का कारण पानी की निकासी का नहीं होना है। अचरज की बात है कि इस गांधी मैदान और स्टेडियम की बेहतरी के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर विधायक सभी के सभी आए दिन अपने अपने मद से विकास और सौंदर्यीकरण की बातें करते हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

थोड़ी सी बरसात में ही गांधी मैदान और स्टेडियम कीचड़ और पानी से लबालब हो जाता है। लोगों का चलना तक कई हफ्तों तक मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे में मार्निंग वाक करने वाले, खेल कूद और फिजीकल की प्रैक्टिस करने वाले युवा को परेशानी होती है और निराश होकर घर लौट जाते हैं। रविवार को भी सैंकड़ों लोग जलजमाव की वजह से लौट गए। 

गया जिले का गांधी मैदान ऐतिहासिक गांधी मैदान है। यहां महात्मा गांधी की अस्थि रखी हुई है। यह बड़े भूभाग में पसरा है। इसी मैदान में दशकों पुराना हरिहर सुब्रमन्यम स्टेडियम है। किसी जमाने मे यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बिहार, उड़ीसा और बंगाल में विख्यात था। लेकिन समय के थपेड़ों और शहर के नीति नियंताओं के अनदेखी की वजह से दिन प्रति दिन बर्बाद होता जा रहा है। कहीं बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो रही है तो दर्शक दीर्घा की सीढ़ियां टूटी हुई हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है। खेल मैदान में जल जमाव की समस्या है सो अलग। इधर, नगर निगम के मेयर गणेश पासवान कहना है कि इस समस्या समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है। पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही गई है। पानी की निकासी नहीं होती है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

May 13 2024, 15:30

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कड़ी मेहनत से मिलेगी कामयाबी : शिकोह अलबदर

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गांव स्थित मकतब में "चटाई पर पढ़ाई की चर्चा" का आयोजन किया गया। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस चर्चा में शिक्षाविदों ने दर्जनों मैट्रीक व इंटर के छात्र-छात्राओं के साथ चटाई पर बैठकर पढ़ाई पर चर्चा किया।

इस दौरान सिफार संस्था से जुड़े शिकोह अलबदर ने छात्रों से मुखातिब होकर बेहतर तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत करके ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं। इसलिए मन लगाकर पढिये, क्योंकि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो पढ़ाई एक सशक्त माध्यम है। 

वहीं गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के संस्थापक मो. अली ने अपने संबोधन में छात्रों को तालीम के साथ बेहतर तरबियत हासिल करने पर जोर दिया। ताकि अच्छे-बुरे की पहचान के साथ अपनी ज़िंदगी सही तरीके से जी सकें।

मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य हिफज़ूर रहमान उर्फ रिंकू ने उपस्थित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, नेवी, लॉ, यूपीएससी सहित तमाम सरकारी पदों के भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावे हाई स्कूल गुरुआ शेरपुर के शिक्षक शहबाज़ अली ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है। 

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास 

पढाई के साथ छात्रों को स्वास्थ्य की भी जानकारी दी गई। शिकोह अलबदर ने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए नियमित व्यायाम के साथ आप संतुलित आहार ज़रूर लें।

मैट्रीक उत्तीर्ण को मिला सम्मान

मुस्कान फाउंडेशन के फाउंडर इमरोज़ अली ने बताया कि इस दौरान मैट्रीक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र कामिल, वलीउल्लाह, अबु तल्हा, इमरान, मंज़र, ज़ैद, ज़ीशान, शहादत, मंतशा, रहमती, चाहत, यासमीन, रूमी, खुशबू, सानिया कहकशां सहित एक दर्जन छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर किड्डीज कॉर्नर के निर्देशक साजिद अंसारी छात्र लारैब, फैसल, आशिया, मिन्हल, नाजिश आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

Gaya

May 12 2024, 21:08

डोभी व बहेरा थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध खनन मामले में तीन ट्रैक्टर किया जब्त, एक चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर करमौनी से एवम छर्री लदा ट्रैक्टर डोभी मोड़ से जप्त किया है। वही बहेरा थाना क्षेत्र के किशोरिया ढोड़हर के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के किशोरिया ढोड़हर के पास से अवैध बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

पुलिस को देख बालू का उठाव कर रहे लोग मौके से भागने में सफल रहे। कार्रवाई कर रही पुलिस के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वही ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक एवं चालक का पता लगाया जा रहा है। वहीं डोभी पुलिस दोनो वाहनों को जप्त करते हुए छर्री लदा एक चालक को गिरफ्तार किया है। 

चालक की पहचान बहेरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी रामभजन यादव की गई। इस मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया है। उन्होंने बताया बालू लदे ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। दोनो वाहनों के मालिक एवम चालक पर प्रथिमिकी दर्ज करते हुए आगे की कारवाई में जुटी है।

रिपोर्ट:महेंद्र कुमार।

Gaya

May 12 2024, 20:57

बहेरा थाना क्षेत्र के टाटा सोलर पावर प्लांट के समीप शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग की है सूचना

गया/डोभी। शराब पकड़ने गई बहेरा पुलिस पर लोगो ने किया पत्थरबाजी जिसमें एएसआई सुनिल कुमार घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक शराब तस्कर बाइक शराब लेकर झारखंड के तरफ से आ रहा थी। इसी क्रम में टाटा सोलर प्लांट के समीप बहेरा पुलिस के एएसआई सुनिल कुमार तथा एक सिपाही अम्बुजा कुमार सदा कपडे में बाइक के साथ मौजूद था।

शराब लेकर आ रहा तस्कर की बाइक को रोका कर बाइक जांच किया बाइक जांच में बाइक के पिछे महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ। इसी बीच शराब तस्कर द्वारा इसकी सुचना अपने गांव हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन में दिया। तस्कर के सुचना पर लगभग दर्जन भर व्यक्ति बाइक से आया और सुनील कुमार तथा अम्बुजा कुमार पर पत्थरबाजी करने लगा। 

इसी क्रम में एएसआई सुनिल कुमार इस धटना की सुचना थाने को दिया। सुचना पर अनन फनन में पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस जवान धटना पर पहुंचे। पुलिस को देख सभी लोग इधर उधर भागने लगे पुलिस ने खदेड कर चार पुरुष तथा एक महिला को पकडा साथ ही शराब लदा बाइक सहित चार बाइक जप्त किया जिसमें एक प्लसर बाइक चोरी का बरामद हुआ है। चोरी की बाइक का कांड जिला के सिविल लाइन थाना में दर्ज है। 

वही इस घटना में तीन राउंड गोली चलने का मामला भी प्रकाश में आया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया शराब तस्कर को छुडाने लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया जिसमें एएसआई को चोटे आई है। इस हमलें में शामिल चार पुरुष तथा एक महिला को गिरफ्तार किया तथा पांच अज्ञात पर बहेरा थाना कांड संख्या 35/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोली चलने की पुष्टि थानाध्यक्ष नही गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

May 12 2024, 18:33

एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाया गया छापेमारी अभियान

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए गया पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है और शराब को बरामद कर कार्रवाई भी की जा रही है। 

रविवार को गया पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद गया जिले के सभी थानाध्यक्षो॔ ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया और महुआ शराब को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 12 2024, 17:47

सासू 'मां' हो तो ऐसी : जिंदगी और मौत के बीच झूल रही बहू को 65 वर्ष की उम्र में किडनी डोनेट कर बचाई जान, लोग कहते हैं सगी मां से भी बढ़कर निकली

गया : आज मदर्स डे है, आज हम एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जो एक मिसाल के तौर पर है। यह कहानी है एक सासू मां और बहू की। 65 की उम्र की सासू मां यहां उस किरदार में हैं, जो एक सगी मां के लिए भी करना मुश्किल हो जाता है। हम बात कर रहे हैं, बिहार के गया जिले के सासू मां और बहू के बीच ऐसे प्रेम की डोर की, जिसने बहू को 'बेटी' और सासू मां को 'मां' के रूप में साकार कर रखा था।

यही वजह रही कि जब बहू अचानक बीमार पड़ी और पता चला कि उसकी दोनों किडनी फेलियर है, तो अपनी बेटी जैसी बहू को बचाने के लिए सासू मां ने 65 की उम्र में अपनी किडनी देने के लिए आगे आ गई। इतना ही नहीं जिद कर सासू मां ने एक किडनी डोनेट की। इसके बाद आज बीमार बहू स्वस्थ जिंदगी अपने परिवार के साथ बिता रही है। यूं तो सास और बहू के रिश्ते को ज्यादातर लोग झगड़ालू नजरिए से जानते हैं, लेकिन बिहार के गया में एक सासू मां अपनी बहू के लिए उसकी सगी मां से भी बढ़कर निकली। सासू मां ने जो किया, वह एक मिसाल के तौर पर है। यदि कोई सगी मां भी होती, तो शायद ऐसा करने से पहले एक बार जरूर सोचती, लेकिन सासू मां ने बगैर सोचे अपनी बहू के लिए वह किया जो उसके जीवन के लिए वरदान के समान थी। एक मां अपनी बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखा सकती है, लेकिन ससुराल वाली सासू मां ने अपनी बहू को सगी बेटी के रूप में देखा और 65 की उम्र में एक किडनी देकर जीवन और मौत के बीच भी झूल रही बहू की जान बचाने आगे आई। सास और बहू के बीच निश्चल प्रेम की यह डोर आज चर्चा का विषय और बड़ी मिसाल बनी हुई है।

गया जिले के अतरी प्रखंड के टेेटुआ पंचायत अंतर्गत सिरियामा की रहने वाली अनु देवी अचानक बीमार पड़ गई थी। उसे खाना नहीं पचता था एवं हाथ-पैर में सूजन आ जाती थी। पति राजेश कुमार ने इलाज कराना शुरू किया। इस क्रम में गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, तो वहां पता चला कि किडनी में प्रॉब्लम है। इसके बाद पटना इलाज को ले गए, जहां अनु देवी का इलाज चलता रहा। इस बीच बेहतर उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया। किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही अनु देवी डायलिसिस पर रही। इस बीच डॉक्टर ने उसके दोनों किडनी फेल होने की बात कही। अनु की दोनों किडनी फेल होने के बाद सामने आते ही परिंजनों में हड़कंप मच गया। मध्यवर्गीय इस परिवार के लिए इस मुसीबत के बीच अनु देवी की जान बचाने की चुनौती थी। 

डॉक्टर ने कहा-किडनी पर प्रत्यारोपण करना होगा, सासू मां आगे आई 

दोनों किडनी फेल होने की बात डॉक्टर द्वारा कहे जाने के बाद परिजनों में जहां हङकम्प था। वहीं, डॉक्टर ने कहा कि एक किडनी प्रत्यारोपण करना होगा, तभी अनु देवी की जान बचाई जा सकती है। यह जानकारी जब अनु की सासू मां मालती देवी को हुई तो अपनी बहू की जान बचाने की ममता जाग उठी। मालती देवी ने बड़ा निर्णय लिया था, यह एक सासू मां के लिए सगी बेटी जैसी बहू अनु को हर हाल में जान बचाने का निर्णय था। मालती देवी ने कहा कि वह अपनी एक किडनी डोनेट करेगी। पहले तो परिवार के लोगों ने मालती देवी को रोका फिर उम्र का हवाला दिया, लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं रुकी। वह अपनी एक किडनी देने को अड़ी हुई थी। आखिरकार परिवार के लोग माने तो डॉक्टरी जांच के बाद मालती देवी की एक किडनी बहू अनु देवी को प्रत्यारोपित की गई।

बची जान, आज खुशहाल है परिवार

मध्यवर्गीय इस परिवार के लिए अनु का इलाज कराना जहां मुश्किल हो रहा था, लेकिन सासू मां अपनी बहू के लिए सगी मां से भी बढ़कर निकली और अपनी एक किडनी डोनेट के कर अनु की जान बचाई। आज पूरा परिवार खुशहाल है। अनु और मालती देवी दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बहु अनु देवी जहां अपनी सासू मां को सगी मां के नजरिया से शुरू से मानती है। अनु देवी के पति राजेश कुमार को भी अपनी मां पर गर्व है, कि उसने अपनी बहू को बेटी से भी बढ़कर माना और उसकी जान बचाई। आने वाली बड़ी मुसीबत और मुश्किलों से बचा लिया। अब अनु देवी अपने पति राजेश कुमार, 12 वर्षीय पुत्र हर्ष और 6 वर्षीय पुत्री हर्षिता के साथ पूरी तरह से खुशहाल है। अनु अपने पति और पुत्र -पुत्री के साथ फिलहाल में गया शहर में रह रही है। वही, सासू मां मालती देवी अपने पैतृक गांव अतरी के सिरियामा में परिवार के साथ खुशहाल है। सास बहू के बीच मां- बेटी की वह डोर बन चुकी है, जो कि एक मिसाल के तौर पर है। लोग इसकी चर्चा करते हैं, तो सास- बहू की सराहना भी करते हैं। सासू मां मालती देवी अपनी बहू के लिए आज ईश्वर से कम नहीं है। लोग भी कहते हैं, सासू मां हो तो ऐसी, जिन्होंने अपनी बहू को बचाने के लिए एक किडनी डोनेट कर दी। फिलहाल मालती देवी का पूरा परिवार खुशहाल है। 

2022 में पता चला था दोनों किडनी फेल है 

अनु देवी बताती है कि नवंंर 2022 में उसे इलाज के क्रम में पता चला था, कि उसकी दोनों किडनी फेल है। इसके बाद उसकी सासू मां आगे आई और वर्ष 2023 में उसे एक किडनी डोनेट किया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। सासू मां भी स्वस्थ है। इस तरह हमारा परिवार खुशहाल हुआ है। सासू मां उनके लिए सबसे बढ़कर है।

सगी मां के समान है मेरी सासू मां

वही, अनु देवी बताती है कि उनकी सासू मां सगी मां के समान है। एक सगी मां भी अपने बीमार बच्चें को किडनी डोनेट करने से पहले कई बार सोचेगी लेकिन मेरी सासू मां ने ऐसा किया और किडनी डोनेट कर मेरी जान बचाई। परिवार को बड़ी मुश्किलों से निकाला। वह भाग्यशाली है कि ऐसी सासू मां मिली, हर किसी को ऐसी सासू मां मिले। 

हर सासू मां अपनी बहू को बेटी के रूप में माने, यह देती है संदेश 

वहीं, सासू मां मालती देवी बताती है, कि बहु अनु देवी उसके लिए सगी बेटी के समान है। वह उसे बेटी के रूप में ही प्यार करती है। यही वजह है, कि जब बहू अनु बीमार पड़ी, जिंदगी- मौत के बीच झूल रही थी, तो वह एक किडनी डोनेट करने को आगे गई। उसे खुशी है कि अनु से सगी मां के रूप में देखती है। यही वजह रही कि उसने अपनी बहू को बेटी के रूप में देखा और एक किडनी डोनेट किया।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 11 2024, 22:28

वन विभाग की टीम ने जंगल से अवैध लकड़ी के साथ पिकअप वाहन सहित तीन लोगों को दबोचा, लकड़ी को अवैध तरीके से काटकर करते हैं व्यवसाय

गया/बाराचट्टी। वन विभाग के द्वारा शनिवार को सुबह पांच बजे अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। साथ हीं तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए फॉरेस्टर सूरज प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भलुआ के संखवा जंगल की ओर से अवैध लकड़ी को पिकअप पर लोड कर व्यवसाय के लिए डोभी की ओर ले जाया जा रहा है।

तभी टीम को गठित कर उक्त स्थल की ओर रवाना किया, जिसके बाद सूचना पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन और तीन लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगो में महेंद्र कुमार भुइयां, शिवकुमार सिंह पिता महादेव सिंह, नरेश कुमार पिता स्व लखन सिंह तीनों दनुवां झारखंड के रहने वाले हैं। बताया कि इस कारोबार में मुख्य तस्कर मन्नू पासवान पिता बुधन पासवान ग्राम चोरदाहार, गोरा यादव, भरत यादव दोनो पिता लिटारी यादव जो दनुआ के निवासी हैं।

इनके साथ सुरेश साव जो बरही के तरफ के रहने वाले बताए जाते हैं। इन सभी के द्वारा वन की लकड़ी को अवैध तरीके से काटकर व्यवसाय करते हैं। सभी लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। जानकारी देने के दौरान वन पाल के साथ वनों क्षेत्र के पदाधिकारी चौहान शशि भूषण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। इधर, सूत्र बताते हैं कि बिहार झारखंड के सीमा पर के पहाड़ियों पर पुष्पा स्टाइल में लकड़ी को काटकर धडल्ले से व्यवसाय किया जाता है। कई बार विभागीय कार्यवाही भी इन लोगो पर हुई है लेकिन फिर भी माफियाओं का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है कि कार्यवाई के बावजूद भी माफियाओं में विभाग का कोई डर नही है।

क्षेत्र के वन प्रेमी अपना नाम नही छापने के शर्त पर बताते हैं कि ये काम वर्षो से चलता आ रहा है और बेरोकटोक के चल भी रहा है साथ ही उनलोगो का कहना है कि लोगो का ये मुख्य व्यवसाय है जो धडल्ले से जारी है। ऐसे लोगों की वजह से जंगल झाड़ी में तब्दील हो गया है। सुत्र यह भी बताते हैं कि यह अवैध कार्य में चंद वन कर्मी की मिलीभगत का नतीजा है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

Gaya

May 11 2024, 20:38

बड़ी खबर: झारखंड से लाई जा रही थी 20 लाख रुपए की शराब, गया पुलिस कंटेनर से भरा शराब को किया बरामद, दो गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाना गेट के सामने जीटी रोड पर से मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर डोभी थाने की पुलिस ने अवैध शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना की टीम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की झारखंड के हजारीबाग तरफ से बिहार के बाराचट्टी होते हुए डोभी के तरफ एक कंटेनर ट्रक आ रही है। 

मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर डोभी पुलिस जीटी रोड पर लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर एक कंटेनर को रोका गया। यह कंटेनर झारखंड के हजारीबाग होते हुए बाराचट्टी की ओर से आ रहा था। संदिग्ध होने पर कंटेनर को डोभी थाने की पुलिस के द्वारा थाना परिसर में लाया गया। वाहन चेकिंग में कंटेनर से 500 एमएल का 24 पीस का 74 कॉटन 1794 बोतल जिसकी कुल मात्रा 897 लीटर व 180 एमएल का दो कॉटन 96 पीस फ्रूटी जिसकी कुल मात्रा 17.28 एमएल प्रतिबंध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने कंटेनर का चालक राजीव कुमार पिता उमेश प्रसाद ग्राम पीपरपाती थाना कादरीगंज व संतोष कुमार पिता सुरेश प्रसाद ग्राम शाहोपुर थाना कादरीगंज दोनों जिला पटना को गिरफ्तार कर लिया। अवैध परिवहन किए जाने पर अवैध अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर ट्रक को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या डोभी थाने में दर्ज की गई है। जिसके आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग एक लाखों रुपए के बीच बताई जा रही है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

May 11 2024, 20:20

SSP के निर्देश पर बालू घाटों पर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाया गया छापेमारी अभियान, 9 ट्रैक्टर के 3 चालक गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर रोकथाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।

इसी दौरान जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया और बालू लदे 9 ट्रैक्टर के साथ 3 चालक को गिरफ्तार किया है। 

बरामद ट्रैक्टर को थाना पर लाया गया है और गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Gaya

May 12 2024, 09:34

होमवर्क पूरा नहीं करने पर 7वीं कक्षा के छात्रा को टीचर ने पाइप से मारकर फोड़ दिया था दाहिना आंख, टीचर अब भी फरार, परिजन ने लगाया गुहार

गया। बिहार के गया में ट्यूशन और स्कूल का टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर 7वीं कक्षा के एक छात्रा को मारपीट कर दाहिने आंख फोड़ दिया है। दरअसल, यह मामला गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भलूआई गांव का है।

भलुआई गांव निवासी कपिल यादव के 7वीं कक्षा के पुत्री अंशु कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए भलुआई गांव के ट्यूशन और स्कूल के टीचर विजय यादव, पिता जुगी यादव के पास क्लास करने के लिए लगभग 3 महीना से जा रही थी, 30 अप्रैल को जब छात्रा ने एक पेज का होमवर्क पूरा नहीं करके क्लास करने पहुंची थी, तो टीचर ने नल जल योजना के पाइप से पहले गर्दन पर मार कर पिटा, फिर नल-जल योजना के पाइप से आंख पर मार दिया, जिससे छात्रा का दाहिने आंख फुट गया। आंख का डॉक्टर के पास जब छात्रा को दिखाया गया तो, वहां का रिपोर्ट आया है कि आंख पूरी तरह से खराब हो गई।

घटना के बाद जब छात्रा के पिता ने मोहनपुर थाने में ट्यूशन और स्कूल के टीचर पर प्राथमिक को दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस अब तक टीचर की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जब छात्रा के पिता थाने पर जाते है तो छोटा-मोटा घटना को बताकर टहलाया जा रहा है और कान में तेल डालकर सो जाने की बात बोला गया। ट्यूशन का टीचर घटना के बाद से फरार चल रहा है। छात्रा के पिता ने बताया कि ट्यूशन का टीचर विजय यादव स्कूल भी बिना नाम के चलाते है। स्कूल और ट्यूशन एक ही है। वहीं पीड़ित परिजन ने मांग किया है कि हमारे पुत्री के साथ जिस तरह से पिटाई कर आंख फोड़ा गया है। उसी तरह से पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाएं, ताकि हमें न्याय मिल सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।