बंगाल में ठनका का शिकार हुए युवक का शव पहुंचा गांव, परिवार मे मचा कोहराम*
औरंगाबाद : सदर प्रखंड के केसर पंचायत के देवरिया रुस्तम गांव के 29 वर्षीय उमाकांत कुमार की मृत्यु आकाशीय पिंड गिरने से पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिले के थोड़ा गलसी थाना क्षेत्र में 10 तारीख को हो गया था। जिसका शव शनिवार की रात घर पर पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया।
![]()
विदित होगा की 25 वर्ष पूर्व इस जिले में मृतक के पिता स्वर्गीय रामपति पाल की भी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। उमाकांत पाल अपनी भेड़ियों को चराते हुए बिहार झारखंड पार करते पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला में अपने भेड़ियों को चराते थे। यह घर के इकलौता कमाओ सदस्य था। उनके निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया।
इनकी वृद्ध मां राधिका कुवर, पत्नी पत्नी सुशीला देवी एवं छोटा भाई धीरज पाल एवं एक पुत्र 8 वर्षीय शिवम कुमार और पुत्री महिमा कुमारी 5 वर्षीय उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई। परिवार की कमाई सदस्य थे उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है और सरकार से इनकी परिजनों को उचित मुआवजा मिले इसकी मांग करती है।
घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव पेसर टैक्स पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार पाल वार्ड सदस्य संजय मिश्रा राजद नेता मुन्ना यादव, समाजसेवी देवकीनन्दन सिंह लाला यादव, सुशील कुमार बाढू यादव परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








May 13 2024, 16:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k