चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में केन बियर के साथ दो को किया गिरफ्तार
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिग अभियान के दौरान नदी थाना पुलिस ने पक्की दरगाह स्थित पीपापुल के पास से थैले में ले जा रहे केन बीयर के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
![]()
दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी गौरी राय के पुत्र निर्बल कुमार है और दूसरा हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पोखरा मोहल्ला निवासी संजय राय की पत्नी ललिता देवी है।
दोनों बंका घाट स्टेशन से 68 पीस केन बीयर के साथ ऑटो से पक्की दरगाह आकर ऑटो से उतर गए और बीयर लेकर गंगा घाट जाकर नदी के उस पार जाने की फिराक में थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गई और गश्ती में तैनात एएसआई विनीत कुमार ने दोनों को बीयर के साथ दबोच लिया।
नदी थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे निर्देशन में थाना के एएसआई विनीत कुमार गस्ती कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर एक महिला और एक युवक बीयर लेकर उस पार जाने वाले हैं। इसके बाद एएसआई विनीत कुमार द्वारा दोनों को बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीयर की अनुमानित कीमत 20, 400 रुपए आंकी गई है।
वहीं थाना प्रभारी ने आगे कहा कि चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई गुप्त सूत्र लगाए गए हैं।








पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक दिन पहले की अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं आज एकबार अपराधियों ने हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।


May 10 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k