पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत , कंपटीशन की कर रहा था तैयारी
नालंदा : जिले के बिहारशरीफ-शेखपुरा मार्ग पर अस्थावां थाना इलाके के मालती के तरबन्नी गांव के समीप पिकअप की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक इसी थाना इलाके के अकबरपुर निवासी मदन मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है।
![]()
परिजन ने बताया कि युवक नौकरी की तैयारी के साथ साथ बाइक शो रूम में बिहारशरीफ में पार्ट टाइम जॉब करता था । इसी सिलसिले में वह बिहारशरीफ आ रहा था। इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
मगर आधे घंटे तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची। इसका फायदा उठाकर पिकअप चालक उसे अस्पताल में जख्मी हालत में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी जब परिजन को लगा तो वह बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम करने को राजी नहीं हुए। काफी समझाने के बाद 5 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर ले गए।
अस्थावा थानाध्यक्ष दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।
नालंदा से राज









नालंदा : लोकसभा क्षेत्र से कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार संजय राजेश ने आज बिहारशरीफ के तुंगी गांव स्थित बाबा बिलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
May 08 2024, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k