/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव में भाजपा और इंडिया आमने-सामने,सभी दलों की प्रतिष्ठा लगी है दाव पर saraikela
saraikela

May 06 2024, 13:02

लोकसभा चुनाव में भाजपा और इंडिया आमने-सामने,सभी दलों की प्रतिष्ठा लगी है दाव पर


चाईबासा : इस बार लोकसभा चुनाव में झामुमों के सामने अपनी पार्टी को बचाने और सत्ता में बने रहने की चुनौती है।  

जहां संथाल में अपने ही सोरेन परिवार में राजनीतिक विरासत और सत्ता में आने के लिए आमने सामने है, हेमन्त सोरेन के जेल जाते ही परिवार के अन्दर चल रहे विवाद बाहर आने और दिवंगत पति दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने साथ ही दुमका से भाजपा प्रत्याशी बनाएं जाने के बाद झामुमो सुप्रीमो गुरु जी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 

वहीं हेमन्त सोरेन की राजनीतिक भविष्य भी टिका हुआ है।उसी तरह जेएमएम के गढ़ कोल्हान में जेएमएम अपनी पार्टी और सत्ता को बचाए रखना चाहती है। वर्तमान मुख्य मंत्री चंपई सोरेन सरकार की दशा दिशा कोल्हान के दो लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार और जीत तय करेगी। कोल्हान की दोनो सीट कांग्रेस पार्टी से जेएमएम अपने खाते में रखा है।कोल्हान में जेएमएम का अपना दबदबा कायम रखने के लिए दोनो सीट से अपना प्रत्याशी को जिताना चंपई सोरेन के लिए जरूरी है। अगर ऐसा नही हुआ तो चंपई सोरेन को आने वाले दिनों में भारी राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सूत्रों की माने तो कोल्हान की दोनो सीट से अपनी पार्टी को जीता कर सत्ता में बने रह सकते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में संथाल परगना में हेमन्त सोरेन की राजनीतिक भविष्य तय होगी, वहीं कोल्हान में चंपई सोरेन की राजनीतिक भविष्य तय होगी। कोल्हान और संथाल परगना में जेएमएम अपनी पार्टी को बचा कर सत्ता में बने रहने का दिशा तय करेगी। भाजपा सीता और गीता को जीता कर कोल्हान और संथाल से जेएमएम का खात्मा चाहती है। सीता और गीता की जीत और हार से जेएमएम का भविष्य तय होगा। गीता कोड़ा की जीत और हार पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्यूंकि मधु कोड़ा की राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़ा है।

saraikela

May 06 2024, 12:57

किसी भी मांगलिक कार्य में भद्रा योग का जानिये क्या है मह्त्व् ..?


विजय कुमार गोप 

किसी भी मांगलिक कार्य में भद्रा योग का विशेष ध्यान रखा जाता है, क्योंकि भद्रा काल में मंगल-उत्सव की शुरुआत या समाप्ति अशुभ मानी जाती है अत: भद्रा काल की अशुभता को मानकर कोई भी आस्थावान व्यक्ति शुभ कार्य नहीं करता। इसलिए जानते हैं कि आखिर क्या होती है भद्रा? और क्यों इसे अशुभ माना जाता है?

पुराणों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्यदेव की पुत्री और राजा शनि की बहन है। शनि की तरह ही इसका स्वभाव भी कड़क बताया गया है। उनके स्वभाव को नियंत्रित करने के लिए ही भगवान ब्रह्मा ने उन्हें कालगणना या पंचांग के एक प्रमुख अंग विष्टि करण में स्थान दिया। भद्रा की स्थिति में कुछ शुभ कार्यों, यात्रा और उत्पादन आदि कार्यों को निषेध माना गया किंतु भद्रा काल में तंत्र कार्य, अदालती और राजनीतिक चुनाव कार्य सुफल देने वाले माने गए हैं।

 

पंचांग में भद्रा का महत्व : 

हिन्दू पंचांग के 5 प्रमुख अंग होते हैं। ये हैं- तिथि, वार, योग, नक्षत्र और करण। इनमें करण एक महत्वपूर्ण अंग होता है। यह तिथि का आधा भाग होता है। करण की संख्या 11 होती है। ये चर और अचर में बांटे गए हैं। चर या गतिशील करण में बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज और विष्टि गिने जाते हैं। अचर या अचलित करण में शकुनि, चतुष्पद, नाग और किंस्तुघ्न होते हैं। इन 11 करणों में 7वें करण विष्टि का नाम ही भद्रा है। यह सदैव गतिशील होती है। पंचांग शुद्धि में भद्रा का खास महत्व होता है।

यूं तो 'भद्रा' का शाब्दिक अर्थ है 'कल्याण करने वाली' लेकिन इस अर्थ के विपरीत भद्रा या विष्टि करण में शुभ कार्य निषेध बताए गए हैं। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अलग-अलग राशियों के अनुसार भद्रा तीनों लोकों में घूमती है। जब यह मृत्युलोक में होती है, तब सभी शुभ कार्यों में बाधक या या उनका नाश करने वाली मानी गई है।

जब चन्द्रमा कर्क, सिंह, कुंभ व मीन राशि में विचरण करता है और भद्रा विष्टि करण का योग होता है, तब भद्रा पृथ्वीलोक में रहती है। इस समय सभी कार्य शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसके दोष निवारण के लिए भद्रा व्रत का विधान भी धर्मग्रंथों में बताया गया है।

saraikela

May 05 2024, 19:39

चांडिल अनुमंडल के डेम रोड स्थित अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा का खोला गया कार्यालय





सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डेम रोड स्थित अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा पार्टी के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय की विधिवत फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह द्वारा रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय , ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई जी और सह संयोजक सारथी महतो जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसके साथ ईचागढ़ विधानसभा कोर कमेटी की बैठक की गई जिसमें चुनाव की तैयारीयों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान रांची सांसद संजय सेठ का आगामी 7 और 8 मई को जनसंपर्क अभियान के तहत ईचागढ़ विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेंगे ।

जिसकी तैयारी को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर मनोज महतो , मदन सिंह सरदार ,चंद्र मोहन दास, देवाशीष राय, महेश कुंडू, बलराम महतो, ठाकुर दास महतो, भोला सिंह सरदार, खुदी सिंह सरदार, दीपू जायसवाल अनीता पारित भीमसिंह मुंडा, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, दिलीप महतो , मकर महतो सभी मंडलों के अध्यक्ष खगेन महतो, वासुदेव सिंह सरदार, भरत महतो, चीनीवास महतो, महेश कर्मकार, मोतीलाल कुंभकार, फटीक गोराई प्रभात पोद्दार आदि उपस्थित थे ।

saraikela

May 05 2024, 17:04

भीषण गर्मी में जल संकट से गुजर रहा है आदित्यपुर के लोग,पानी का समुचित प्रबंध नही होने से लोग दूर दराज से ला रहे हैं पानी

सरायकेला : कोल्हान में एक तरफ लोक सभा तो चुनाव दुसरी ओर भीषण आग बरसाने वाले गर्मी के साथ पानी की किल्लत से जन जीवन अस्त-वयस्त देखा गया । भारी आबादी वाले क्षेत्र आदित्यपुर मोहल्ले वासियों ने पानी की समस्या से अवगत कराया मोहल्ले में पानी का समूचित प्रबंध नहीं है लोग मिलो मिल दूर दराज से भरकर घर लाने को मजबूर हैं ।

 दो बूंद पानी के लिए भी लोग तरसते हैं। स्थानीय पार्षद से बोल-बोल कर थक चुके हैं। फिर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। आदित्यपुर में कई दर्जनों घरों के चापाकल है, पर सभी चार महीनो से ड्राई हैं 5 सौ फीट के ऊपर खुदाई वाला डिप बोरिंग भी बेकार हैं ,यहां स्थिति यह है कि पानी की किल्लत से यहां कोई मेहमान नहीं आना चाहता है ।

 अभी तक नगर निगम का सप्लाई भी पानी नहीं आया है जबकि घर घर नल लगा दिया गया है और दूर दराज  किलो मीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। 

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 35 वार्ड है पर 35 वार्डो की स्थिति कमावेश ऐसी ही है और सभी 35 वार्डो में पानी की कील्लत है कही पानी आता है तो कही टैंकर से सप्लाई होता है पर टैंकर से घर घर सप्लाई करने पर भी पूरा नही हो पा रहा है लोगो को मिलो मिल दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है वार्ड 27 की बात करे जहाँ आप खुद देख सकते है कि लोगो को पानी के लिए कितना जिंदो जहद करना पड़ रहा है यहाँ तक कि लोगो के घर आने वाले मेहमान को अपने घरों में आने के लिए भी लोगो ने मना कर दिया है। 

जहां पानी भरने वाली महिला बताती है कि प्रतिदिन दूसरों के घर से पानी लाना पड़ता है । टैंकर एक दिन बीच कर आता है घरों का चापाकल है, जो पूरी तरह से सुख गया है ,पानी की गंभीर समस्या बन चुके हैं नगर निगम टैंकर पहुंचता है लेकिन कुछ लोगों को पता नही है अगर भीड़ लग जाए तो पानी का एक एक बून्द भी मिलना मुश्किल हो जाएगी । 

 स्थानीय महिला निवासी मोहल्ले में पानी की किल्लत तो हमेशा से बनी रही ,जीने के लिए लोगो को पानी खरीद कर चलाना पड़ रहा है। इसके बाद भी निगम व पेयजल विभाग की कुंभकरण का नींद नहीं टूट रही है । 

 लोकसभा चुनाव है पर प्रत्याशी भी इन मुद्दों से चुप्पी साधी हुई है, इस बार वोट नही देने की बाते सामने आ रही है ।इस जगह पर पानी ,सड़क ,बिजली आदि की सुविधा की मुद्दा बना हुआ है।

डीप बोरिंग से जलस्तर नीचे चला गया है जलस्तर नीचे जाने से चापाकलों से पूरा पानी नहीं मिल पाता है मैथन जलापूर्ति भी अनियमित है हर दिन पानी नहीं चलता है इससे जलसंकट झेलना पड़ रहा है

स्थानीय निवासी पानी की किल्लत से मेरे घर मेहमान भी नहीं आना चाहते हैं परिवार के लिए घर के बच्चों को स्कूल बंक करना पड़ता है ।

इस भीषण आग बरसाने वाले गर्मी के चलते जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में लगातार जल संकट गहरा रहा है. नदियां सूख चुकी है, तालाब में पानी नहीं है और चापाकल भी जबाब दे चुका है. यही नजारा आदित्यपुर में देखने को मिल रहा है। सबसे खराब स्थिति 

जहां पांच दर्जन से अधिक परिवार को पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. नल-जल योजना का हाल भी बेहाल है. लोगों को पेयजल के लिए लंबा रास्ता तय कर लाना पड़ रहा है। टैंकर है पर जितना पानी लोगो चाहिए वह मिल नही पा रहा है टैंकर चालक का कहना है हमे जहा हमे ऑडर होता वहाँ टैंकर पहुचाने का काम होता है पानी की इतनी किल्लत हो रही है कि घर में आए मेहमान भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पानी के लिए जगह जगह डीप बोरिंग लगा हुआ है जो सुख पड़ा है घरों में लगे बोरिंग भी सुख पड़ा है पानी के लिए दूर दराज से लाना पड़ रहा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यहां पूरी तरह से फेल है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.बताया कि कई दिनों से पानी के अभाव में स्नान नहीं कर पाए हैं। घर में देवी-देवताओं की पूजा कई दिनों से नहीं हो रही है। पानी की इतनी दिक्कत है कि चारों तरफ त्राहिमाम मचा है।

saraikela

May 04 2024, 19:55

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

*

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया एवं उरमाल पंचायत में सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम, मुंडातांड एवं गोविंदपुर पंचायत में, नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी एवं लुपुंगडीह पंचायत में, कुचाई प्रखंड के मरांगहातु, बाराहातु पंचायत एवं कुचाई क्लस्टर में, गम्हरिया प्रखंड के कलिकापुर पंचायत में कुकडु प्रखंड के कुकडु पंचायत में पंचायत में,उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

saraikela

May 04 2024, 19:54

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक,#MainBhiElectionAmbassador अभियान के सफल संचालन पर चर्चा


सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार के उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 7 मई 2024 को सोशल मीडिया हैशटैग अभियान के सफल संचालन एवं सरायकेला-खरसावां जिलेवासियों के इस अभियान में वृहत्तर सहभागिता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहा कि आज के समय में सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्रसार में मीडिया का सक्रिय योगदान है, लोगों तक समाचार पत्र एवं टेलीविजन व डिजिटल माध्यम से आपलोगों के द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में आप सबों की भूमिका सराहनीय है।

 आपसे इसी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 07 मई को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर में सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स यथा विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी के अलावा आपकी भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा है एवं वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग के साथ संध्या 06 से 08 बजे के बीच अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी अपने स्तर से प्रेरित करने का अपील किया गया। वहीं उन्होंने अभियान के तहत अगामी 07 मई 2024 को संध्या 05:00 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करते हुए उक्त मतदाता शपथ का प्रतिज्ञापन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां को 7 मई से पूर्व संपन्न कराएं जाएं तथा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराए जाए।

इस मौके पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।

saraikela

May 04 2024, 19:49

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी 7 मई को चाईबासा और गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित


 रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने की प्रेस वार्ता कहा झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी झारखण्ड आ रहे है 2 जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित राहुल गांधी जनसभा करने के लिए 7 मई को रांची पहुंचेंगे चाईबासा ओर गुमला के बसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन बेहद ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और जीत भी हासिल करेगी।

 वहीं प्रधानमंत्री के दो दिवसीय झारखंड दौरे के विषय पर कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड के विषय पर अपने चुनावी जनसभा में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के विषय पर कुछ नहीं बोलते ना सरना धर्म कोड पर भी कुछ नही बोलते जो आदिवासियों की पहचान यहा के आदिवासी आगे नही बढ़े इस कारण हेमन्त सोरेन को जेल में डाला गया ।

saraikela

May 04 2024, 19:47

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 05 मई को 2 नार्मल हाइट के सब-वे निर्माण हेतु ट्रेनों का विनियमन।"

आद्रा: आद्रा मंडल के कोटाशिला-राजाबेरा खंड के कोटाशिला-पुनदाग (अप तथा डाउन) के बीच LC गेट संख्या-MR-25 (किमी-382/15-17) और MR-26( किमी-383/5-7) पर 2 नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 8घंटे 15 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से संध्या 17:15 बजे तक) का ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक

अगामी 05 मई ;(रविवार) को लिया गया है।

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर स्पेशल दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(3)13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 12365/12366 (पटना-रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 13319/13320 (दुमका-रांची-दुमका) एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को दीनदयाल-गया-गोमो-बोकारो- मुरी के बजाय चुनार-चोपन-गरवा रोड-टोरी-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2)13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो- मुरी के बजाय चंद्रपुरा-गोमिया-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(3) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली-पूरी) पुरषोत्तम एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को पुरूलिया-बोकारो-चंद्रपुरा-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन:-

(1) 12817 (हटिया-आनंद विहार) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को हटिया से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

saraikela

May 04 2024, 18:36

सरायकेला:सिमडेगा में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

खूंटी : लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने सिमडेगा में आज विभिन्न इलाकों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। 

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा आज सबसे पहले सिमडेगा के अरानी पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कभी भी आदिवासियों के हित नहीं चाहती है, उन्होंने कहा कि खूंटी लोक सभा सीट के सांसद अर्जुन मुंडा वन अधिकार नियम का बदलाव कर आदिवासियों के साथ छल किए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा सांसद चाहिए जो आदिवासियों की हित की बात सोच सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि भाजपा 400 क्या 100 सीट भी लेकर आ जायेगी तो बड़ी बात होगी। 

उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत होगी और केंद्र में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद पर बैठेंगे।

saraikela

May 04 2024, 18:34

सिमडेगा पहुंचे पूर्व आईपीएस राजीव रंजन, भाजपा के लिए मांगा वोट


सिमडेगा :- पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिमडेगा पहुंचे और भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से देश के विकास के नाम पर वोट मांगे। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन आज सिमडेगा के साय पुर जाकर एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने हरेक जनता को 13 मई को मतदान जरूर करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विकसित भारत का सपना संजोए हुए देश का विकास करने में जुटे हुए हैं, और यह तब हीं संभव है।जब यहां की सारी जनता अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर उनके हाथों को मजबूत बनाएं। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दो पारी में देश को काफी विकसित किया है और आने वाले समय में कई नई सोंच के साथ भाजपा की मोदी सरकार भारत देश को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में लेकर आएगी। 

उन्होंने भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को वोट देने की अपील करते हुए कहा की अर्जुन मुंडा इस बार फिर सांसद बनेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उन्हे फिर से मंत्रालय मिलेगा और इस पूरे क्षेत्र का विकास हुए और बेहतर तरीके से करेंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक सांसद के पक्ष में नहीं बल्कि देश हित के सोच के साथ बीजेपी के लिए जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 400 पार तब हीं करेगी जब हर व्यक्ति मतदान करेगा।