/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई शपथ निकाली रैली Prayagraj
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई शपथ निकाली रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज आयोजन किया गया। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना रहा।

साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार रहे उन्होंने छात्र छात्राओं से बात की और उन्हें लोकतांत्रिक भारत में वोट और चुनाव के महत्व की जानकारी दी और शपथ भी दिलायी.।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी एन सिंह ने किया।प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक डीआईओएस एल बी मौर्य और धर्मेन्द्र सिंह , अध्यापक मोहम्मद साबिर दीपक कुमार प्रीति मिश्रा नाजिया खान ब्रिजेश श्रीवास्तव हस्बीन अहमद रहे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई शपथ निकाली रैली। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज आयोजन किया गया।बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना रहा।

साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार रहे उन्होंने छात्र छात्राओं से बात की और उन्हें लोकतांत्रिक भारत में वोट और चुनाव के महत्व की जानकारी दी और शपथ भी दिलायी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी एन सिंह ने किय। प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक डीआईओएस एल बी मौर्य और धर्मेन्द्र सिंह , अध्यापक मोहम्मद साबिर दीपक कुमार प्रीति मिश्रा नाजिया खान ब्रिजेश श्रीवास्तव हस्बीन अहमद रहे।

ब्यूटी पार्लर संचालिका से सोने की चैन छीनकर भागी महिला, फोटो सीसीटीवी में कैद

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मेजा कोतवाली के रामनगर माता के धाम में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से दिनदहाड़े एक महिला सोने की चैन छीनकर फरार हो गई। महिला अपने पुरुष साथी के साथ बाइक से ब्यूटी पार्लर पहुंची थी।

नैनी मवैया की निवासिनी अर्चना यादव रामनगर माता धाम के पास अपने नाना विक्रमाजीत यादव के मकान के ऊपर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। मकान के नीचे यादव साइकिल स्टोर के नाम से दुकान खुली है जबकि ब्यूटी पार्लर की दुकान ऊपर है। शुक्रवार शाम लगभग साढे चार बजे एक महिला व एक पुरुष बाइक से ब्यूटी पार्लर पहुंचे। पुरुष दुकान के बाहर ही खड़ा हो गया जबकि महिला सीढ़ी के रास्ते अंदर चली गई। महिला दुकान संचालिका अर्चना यादव से बातचीत करने लगी और खरीदारी के लिए कुछ सामान देखने लगी। मौका देखकर उक्त महिला जबरदस्ती संचालिका के गले से चैन को छीनकर बाहर निकल गई। पहले से बाइक चालू करके पुरुष इंतजार कर रहा था। महिला के आते ही दोनों वहां से फरार हो गए।

अर्चना यादव चीखने- चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए लेकिन तब तक दोनों फरार हो गए। अर्चना यादव ने बताया कि सोने की चेन डेढ़ तोले की थी, जब तक वह समझ पाती तब तक वह दोनों फरार हो गए। भुक्तभोगी अर्चना यादव ने थाना मेंजा और सिरसा चौकी पर तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला चोरी की नीयत से सिरसा, रामनगर, सोनार के तारा सहित कई ब्यूटी पार्लर का चक्कर लग रही थी जिसकी पुष्टि ब्यूटी पार्लर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरा से हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीत का बड़ा लक्ष्य रखा जिसका मतलब कुछ बड़ा होने वाला है: नीरज त्रिपाठी

प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने प्राचीन श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में पहुंचकर मत्था टेककर विजय का आशीर्वाद व तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह वहीं श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर है जिनके चौकठ से कोई खाली हाथ नहीं जाता। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से आज तक सभी विजई हुए प्रत्याशीयों ने यहां मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं चाहे महानायक अमिताभ बच्चन रहे हो या देश के पूर्व गृहमंत्री मुरली मनोहर जोशी,पूर्व सांसद स्व. श्यामाचरण गुप्त,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी आदि रहें।

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया वह पूरा किया है। इस बार अगर प्रधानमंत्री मोदी बड़ा लक्ष्य चार सौ पार का रखा है तो इसका सीधा मतलब इस बार बडा एतिहासिक कार्य भी होंगे, और दूसरे विपक्षी पार्टियां है जो विकास तो करती है पर केवल अपने परिवार का। अखिलेश जी एमवाई का समीकरण लेकर चलते है। कहते हैं हम यादवों के बड़े हितैषी है, अगर आप देखेंगे तो 65 सीटों मे केवल अपने परिवार के डिम्पल यादव,अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव,आदित्य यादव,रामगोपाल यादव के सुपुत्र को ही टिकट दिया गया बाकी पूरे प्रदेश में किसी यादव को टिकट नहीं दिया यह केवल जनता को वरगलाने का कार्य करते है।

जाति-पाति की राजनीति करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी जाति धर्म के लोगों को विना भेद-भाव सुविधाएं देकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हैं। इसलिए आप सभी 25 मई को होंने वाले मतदान में सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर कमल के सामने वाली बटन दबाकर विजई बनाने का कार्य करें यहीं अनूरोध करने आया हूं। इसके पूर्व नारीबारी चौराहे पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, नारीबारी मंडल महामंत्री रिषी मोदनवाल, भाजपा नेता अशोक मिश्र, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,विधाकांत शुक्ल, संतोष पाण्डेय,अनुराग शुक्ल, अखिलेश शुक्ला,सोनू ठाकुर, गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।

*अपना दल, निषाद पार्टी, एमवी ग्रुप ने नीरज त्रिपाठी को जिताकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विधायक बारा डाँ.वाचस्पति के अध्यक्षता में अपना दल, निषाद व एमवी ग्रुप के जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक एमवी कालेज गौहनियां में आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री व इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता यादव त्रिपाठी ने शामिल होकर कहा जो विकास की गंगा क्षेत्र, प्रदेश और देश में वह रही है वह रूकने ना पाएं। इसलिए प्रत्येक गांव मुहल्ले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो घर-घर कमल खिलें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। विकसित भारत संकल्प के साथ बड़ी जीत नीरज त्रिपाठी को एनडीए अपना दल, निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप के पदाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हो यहीं निवेदन करने आई हूं। विधायक डाँ. वाचस्पति ने कहा भाजपा आपके साथ ही है अपना दल, निषाद भी आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर कमल खिलाकर नीरज त्रिपाठी को दिल्ली भेजने का कार्य करेंगी। श्री वाचस्पति ने कहा भाजपा,अपना दल, निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप की यह ऐसी शसक्त टीम है जिसने मात्र 14 दिन में मुझे विधायक बनाने का कार्य किया था। आज से इनका नेतृत्व व संचालन आपकी जिम्मेदारी है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की कविता यादव त्रिपाठी व विधायक वाचस्पति ने बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों से संवाद स्थापित कर समर्थन मांगा।एनडीए के सभी पदाधिकारियों ने नीरज त्रिपाठी को एतिहासिक मतों से जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में अपना दल जिलाध्यक्ष राम मनोहर पटेल, फूलचंद्र पटेल,निषाद पार्टी के श्यामू निषाद, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजेश केसरवानी,जगत शुक्ला, शिवप्रसाद केसरवानी,नीरज केसरवानी, दिनेश प्रजापति,चंदन भट्ट, उमेश शुक्ला,मिथिलेश पांडेय,संजय श्रीवास्तव,राजा बाबू पाठक,आरके शर्मा आदि के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। प्रत्याशी पत्नी कविता यादव त्रिपाठी ने घूरपुर, गौहनिया, जसरा, चिल्ला,तातारगंज,परसरा,छिडिया आदि गांव व बाजारों में जन सम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर समर्थन प्राप्त किया।

*पुलिस मुठभेड़ में 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचा, 04 कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन तथा 01 चार पहिया वाहन बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह

थाना थरवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. अजय पटेल उर्फ सक्सेना पुत्र सोनेलाल पटेल 2. दिलीप पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 3. विकास पासी पुत्र दुखीराम निवासीगण इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई, थाना फाफामऊ व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-03.05.2024 को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत मलाका पुलिया स्थित सर्विस रोड के पास से 02 अवैध देशी तमंचा, 04 कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन तथा 01 Toyota Etios वाहन सं0-UP70ES6522 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही गयी । उल्लेखनीय है कि थाना थरवई, थाना फाफामऊ व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत सिगरामऊ पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 चार पहिया वाहन को चेकिंग हेतु रुकने का संकेत किया गया तो उक्त तीनों अभियुक्त चार पहिया वाहन से तेजी से मलाका की तरफ भागे जिन्हें उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख अभियुक्तों द्वारा कार से उतरकर भागते हुए पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त अजय पटेल उर्फ सक्सेना उपरोक्त व दिलीप पटेल उपरोक्त को पैर में गोली लगी तथा अभियुक्त विकास पासी को गिरफ्तार किया गया ।

*एक माह में शंकरगढ़ वन रेंज में काटे गए 1000 से भी ज्यादा हरे प्रतिबंधित पेड़*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ़ वन रेंज में वन माफियाओं का बोलबाला है। वन विभाग के वन दरोगा, फारेस्ट गार्ड व वाचर की मिली भगत से लालापुर, बघला,लौदखुर्द,गोबरा, मदनपुर, भेलांव ,सहित कई अन्य गांवों में हरे आम, महुआ,नीम सहित अन्य प्रतिबंधित हरे पेड़ काटे गए।

कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया गया कि वन विभाग के वन दरोगा महंत लाल, राजा चौहान,उदय भान व जितेंद्र सिंह पटेल के द्वारा वन माफियाओं से साठ-गांठ करके विगत एक माह में 1000 से भी ज्यादा आम,नीम, महुआ,सीसम, सागौन के हरे पेड़ काटे गए। जब कि बघला, मदनपुर, में तो आएं दिन हरा महुआ का पेड़ काटा जाता है। जो वन माफियाओं से वन विभाग के अधिकारी प्रति पेड़ की दर से पैसे लेकर हरे पेड़ कटवाते हैं। और रेंजर से शिकायत करने पर भी वन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जाती। दस पेड़ कटने पर एक पेड़ का जुर्माना वन दरोगा के द्वारा अपने बचाव में कर दिया जाता है।

*भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जनसंपर्क, मोदी की गारंटी से कराया गया वाकिफ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही भाजपा ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने की मुहिम चला रखी है। इसी के तहत लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का हर मोर्चा फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क में लगा हुआ है। शुक्रवार को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के खुल्दाबाद वार्ड में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में जनसंपर्क करते हुए लोगों को मोदी की गारंटी से वाकिफ कराया।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के खुल्दाबाद मंडल क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोर्चा ने पत्रक बांटते हुए जनसंपर्क किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया अपनी सरकार में और सबके विकास का बराबरी से खाका खींचा है। अल्पसंख्यक समुदाय के विकास में भाजपा सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया। सबको देश के विकास में योगदान करने और स्वयं को विकास के पथ पर अग्रसर करने का पूरा अवसर मिला है। इलाहाबाद की दोनों संसदीय सीटें पार्टी के खाते में जा रही हैं इसमें कोई भी संशय नहीं है क्योंकि पार्टी को सबका साथ मिल रहा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब जाग गया है। अब ठगने वालों के फेर में अल्पसंख्यक नहीं आयेंगे। नरेंद्र मोदी से पहले विपक्षी पार्टियों की पूर्ववर्ती सरकारों ने अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ वोटबैंक समझा और इस्तेमाल किया।

इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा नवाब खान, सैय्यद उस्मान हुसैन, बिलाल अहमद, मोहम्मद शरीफ, रेहाना खातून, डॉक्टर जहां आर, अफसर आलम, समसुल, तनवीर हैदर, मुस्तफा टंकी, अदनान मोहम्मद, मुजीब, समसुल हुसैन, खुर्शीद अहमद, जावेद अहमद, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, शुभम सिंह, अजीत, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र और खुल्दाबाद मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे

*राजगीर के सीने में दर्द उठने से हुई मौत, इलाज कराने का भी नहीं मिला मौका*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खिवली कला के रहने वाला युवक की अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक राजगीर मिस्त्री का काम करता था, जो अपने गांव में ही काम पर गया था। अचानक उसके सीने में दर्द हुआ तो और काम कर रहे दूसरे साथी ने अपनी बाइक से उनको घर पर पहुंचा दिया जहां पर उनके दर्द बढ़ता जा रही था। परिजनों ने अस्पताल ले जाने की तैयारी बना रहे थे कुछ देर बाद युवा ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 35 वर्ष तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था जिनके पास दो लड़के और दो लड़की हैं जो अभी नाबालिक है। अचानक मौत होने से परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों में मातम छा गया गांव एवं पास पड़ोस के लोगों ने उनकी पत्नी सुलेखा को समझाते रहे चारो बच्चोम का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक ऐसी घटना आज दो दिन पहले ग्राम अमिलिया पाल बड़ोखर की है राजेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता का नाम हरिश्चंद्र जो अगले साल उनकी जून में ग्राम बसहा में शादी हुई थी सीने में दर्द होने के कारण मौत हो गई है।

*मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगा कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहरा गांव निवासी करन ने फांसी लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने से करन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। मुम्बई से पिछले हफ्ते आने के बाद दुबारा जाने की जिद करने लगा। ऐसे में पिता ने मना कर दिया। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ घर वालों को बिना बताए बाइक से छिवकी स्टेशन चला गया,घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने युवक को घर से थोड़ी दूर एक बबूल के पेड़ पर लटका हुआ पाया।

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर घर वालों में मातम छा गया। रोते बिलखते परिवार वाले घटनास्थल पर पंहुच कर पुलिस को सूचित किया। करन छह भाइयों में सबसे छोटा भाई था।परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है।

*कागजों पर है सात-सात चक रोड, जमीन पर आता नहीं नजर, जनता के सवालों के घेरे में सरकार और जन प्रतिनिधि* *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

प्रयागराज- करछना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव भिटरिया ग्राम की जनता ने नाराज है। नाराजी की वजह इनके जनप्रतिनिधियों के बेरूखी है। पिछली बार जीत कर गए सांसद और विधायक 5 वर्षों में कभी मुड़कर भिटरिया पिपरांव गांव नहीं पहुंचे। गावों को विकास से जोड़ने का वादा करने वालों ने ये सिध नहीं ली की यहां के लोगों की जरूरत क्या है? आज यहां की जनता आने-जाने के लिए रास्ते पर परेशान है।

हालात ये है कि यदि सी घर में कोई मरीज सीरियस हो जाए तो वह रोड तक कंधे पर ही जा सकता है, गाड़ी से रोड तक नहीं जा सकता है। मरीज को उठाकर ले जाने वाला न कोई हो तो वह घर पर ही दम तोड़ देगा। आज विकास के नाम पर भिटरिया पिपराव गांव में कुछ नहीं हुआ है। यहां से जीत कर जाने वाले नेता 5 वर्षों तक पीठ घूमा कर इन ग्राम सभाओं के रास्तों की तरफ नहीं देखी। जबकि रास्ता ही यहां की जनता का मूल मुद्दा है। चाहे वह भिटरिया ग्राम हो या पिपरांव।

देखा जाए तो भिटरिया ग्राम में कागज में सात-सात चक रोड है। चक रोड पर आज तक मिट्टी तक का भी कार्य नहीं किया गया। पिपराव में सरकारी स्कूल से हरिजन बस्ती तक उड़कर भी नहीं जाया जा सकता है, लेकिन ऐसा क्यों यहां की जनता आज पूछती है? सरकार आज जनता के सवालों के घेरे में है सरकार जवाब दे सरकार से नेताओं से 5 वर्षों तक कभी इन मुद्दों पर इन रास्तों की तरफ कभी मोड पर देखा। केवल चुनाव के समय वोट मांगने का ही काम करते है। आज मोदी सरकार चिल्ला चिल्ला कर विकास के नाम पर रास्ते का जिक्र करती है। घर घर रास्ता होगा तो क्या यह झूठे वादे थे टीवी पर सुनने के लिए या मौके पर कुछ काम होगा।