3 मई को, टाटा कॉलेज मैदान में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ,एक लाख से अधिक होगी भीड़
चाईबासा : प्रधानमंत्र नरेंद्र भाई मोदी का जनसभा चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में शुक्रवार को होना है।जिसकी तैयारी पार्टी के द्वारा कर ली गई है।इसी सभा को लेकर गुरूवार को भाजपा कार्यालय में सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह संयोजक डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहां कि लोकसभा क्षेत्र में अभी भाजपा की आंधी चल रही है। प्रत्याशी गीता कोड़ा एक बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगी ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के विरुद्ध में काफी गुस्सा है भ्रष्टाचार तथा विकास न होने खासकर माईनिंग बंद होने से बेरोजगार युवाओं के बीच रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण उनमें काफी रोष है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 1 लाख से ज्यादा लोग पीएम की जन सभा में होंगे।चाईबासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 1 लाख से अधिक लोग सुनने के लिए इसमें शामिल होंगे। इस सभा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है यह जानकारी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी डॉ० दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा चुनावी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं तथा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ गुरुवार को टुंगरी मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों का आमंत्रण पत्र देकर इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बार के सभी वकीलों को इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह एक अद्भुत क्षण होगा जब पुरे जिले से आए लोग। प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए टाटा कॉलेज मैदान आएंगे ।उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण लोगों में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आजसू प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उनके साथ मंच पर उपस्थित रहेंगे ।
तथा कोल्हान प्रमंडल के सभी विधायक पूर्व विधायक मेयर डिप्टी मेयर जीप अध्यक्ष सही तो बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में उन्हें सुनने के लिए आएंगे सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि पीएम की जनसभा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है शौचालय चिकित्सालय पेयजल की व्यवस्था की गई है ।
पंडाल निर्माण किया जा रहा है तीन हेलीपैड का निर्माण हो चुका है ।कल सुबह तक पंडाल बंद कर तैयार हो जाएगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप कुमार वर्मा उपस्थित थे।
इस सभा का प्रमुख आकर्षण
प्रधानमंत्री की सभा का मुख्य आकर्षण होगा प्रधानमंत्री का पहला स्वागत के मानकी मुंडा लोगो ने करेंगे प्रधानमंत्री 15 ऐसे वोटर से मुलाकात करेंगे जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे उनसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे इन 15 लोगों में लड़के लड़कियां दोनों ही शामिल होंगे।15 ऐसे लाभार्थी जो केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं या हो रहे हैं वैसे लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मिलेंगे और बात करेंगे और यह सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री को जीत के तीसरे टर्म के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे।समाज के आर्थिक दृष्टिकोण से 15 पिछड़े तबके के महिला पुरुष से प्रधानमंत्री मिलेंगे तथा उनसे संवाद करेंगे।
May 02 2024, 18:30