आईएचएम रांची में विश्व मजदूर दिवस पर चतुर्थ वर्ग कर्मियों के सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन
![]()
विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में कार्यरत हाउसकीपिंग कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के प्रति संस्थान ने अथक व उत्कृष्ट कार्यसमर्पण के लिए सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस समारोह का मुख्य उद्येश वर्षभर संस्थान के कार्यों में चतुर्थवर्गिय कर्मियों के कार्यों को सम्मान देने, कार्यस्थल के कार्य करने हेतु व्यवस्थित करने जैसे अनेकों कार्यों और मेहनत की सराहना है। इस समरोह की शुरुवात पासिंग द पार्सल तथा रन विद ग्लास प्रतियोगिता से की गयी तथा विजेता कर्मियों को पुरष्कृत भी किया गया। तत्पश्चात संस्थान में बनाए गए केक काटा गया तथा संस्थान के शेफ तथा छात्रों द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाही मोखना में सभी कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका उपभोग कर सभी ने काफी प्रशंसा की।
आईएचएम के द्वारा आयोजित इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान सभी कर्मी भावुक हो गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने विश्व श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बताया की किसी भी संस्था के विकास में चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों का अहम भूमिका होती है, साल के केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हमे अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के योगदान और मेहनत के लिए हमेशा सम्मान और सदा प्रोत्साहित भी करते रहना चाहिए।












May 01 2024, 21:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.2k