गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 24 हजार रूपए नगद के साथ दो अपराधी को पकड़ा
गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, गोली, मोबाइल और 24 हजार रूपये के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने चन्दौती थाने स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर की है।
प्रेस वार्ता कर विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र से दो अपराधी को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 24 हजार रूपया नगद के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कचनावा गांव के रहने वाले संजय सिंह और डीहा गांव के रहने वाले अजय सिंह है। वही, दोनों से और पूछताछ की जा रही है।
विधि व्यवस्था डीएसपी खुशीद आलम ने बताया कि 29 अप्रैल को दो व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर बेलागंज थाना के पुलिस पहुंची और मौके पर से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्तियों में से एक के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 24000 नगद बरामद किया गया। वही, गिरफ्तार अपराधियों से और पूछताछ की जा रही है। इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं उसका भी पता पुलिस लगा रही है। पकडाये दोनों अपराधी से पूछताछ चल रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया। गया शहर के गोदावरी-मंगला गौरी रोड स्थित ईभीए (EVA) अस्पताल एवं हार्ट क्लिनिक के कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनका चयन अप्रैल 2024 में हृदय रोगों की विशेषज्ञ इलाज के लिए विशेष उच्च स्तरीय प्रशिक्षण ऑब्जर्वर और Perseptorship (उपदेश) के लिए माउंट सिनाई हार्ट अस्पताल न्यूयॉर्क अमेरिका के द्वारा किया गया था, जिसके 1 महीने का प्रशिक्षण कर वापस लौटे है।


गया : जिले के जिस इलाके में कभी नक्सलियों की बंदूके गरजा करती थी अब वहां की बेटियां देश की रक्षा योगदान दे रही है। जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में से एक है लेकिन पहली बार यहां की बहादुर बेटियों ने वह कर दिखाया है, जिस गांव के माहौल को तैयार करने के लिए सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं वहीं इस इलाके के कई बेटियों ने बीएसएफ, आईटीबीपी, अग्नि वीर और बिहार पुलिस में एक साथ चयन हुआ है। अब यह सब बहादुर बेटियां देश की सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर मर मिटने के लिए तैयार है।




May 01 2024, 10:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.7k