शॉर्ट सर्किट से बिजली के खंभे में लगी आग, बिजली विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
औरंगाबाद : शहर के लालता बाबू रोड में की रात्रि में शार्ट सर्किट से बिजली के खंभे में आग लग गई। देखते ही देखते तार आपस में टकराने से विस्फोट होने लगा। विस्फोट की आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद टूट गई और इस दृश्य को देखकर दहशत में आ गए।
![]()
मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा व्यवसायी सह समाजसेवी अप्पू लहरी ने इसकी सूचना पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धीरज अजनबी को दी और लोगों से अपने-अपने घर के बिजली से चलने वाले उपकरण को बंद करने का आह्वान किया। अजनबी ने देर किए बिना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार को फोन पर इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही अभियंता ने तुरंत ही उस क्षेत्र का विद्युत विच्छेदित कर कर्मियों को भेजा और एक घंटे के अथक परिश्रम के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल हुई। त्वरित कार्रवाई और समस्या समाधान की दिशा में विभाग के बड़े कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
कहा कि दो सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभाग के द्वारा की गई पहल से भीषण गर्मी में थोड़ी व्यवधान को झेलने के बाद लोग सुकून की नींद ले सके और एक बड़ा हादसा टल गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र










औरंगाबाद : राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इकाई ने एक संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि जिले में कई दिनों से चल रहे जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायिक डॉ प्रकाश चंद्र जी को समाज के कुंठितऔर संकीर्ण मानसिकता के लोगों के जिले में हर समय हर तरह से हर समाज को सहयोग करने वाले को बदनाम कर उनकी मानसिकता को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल 85% लोगों की स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी।
Apr 30 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.7k