/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव से पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार saraikela
saraikela

Apr 30 2024, 17:28

गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव से पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। गिरफ्तार युवक पर पहले से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव मे अशांति फैलाने का भी आरोप था। 

सदर थाने ने इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वा पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जिस जिस ने अशांति फैलाने की कोशिश की थी उसके खिलाफ एक्शन ली है। 

पुलिस ने गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दरमी नावाडीह गाँव के बूथ संख्या 160 पर चुनाव मे अशांति फैलाने वाले 28 लोगो पर 107 का नोटिस जारी करते हुए एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार युवक आने वाले लोकसभा चुनाव मे किसी एक पार्टी के पक्ष मे अशांति फैलाने का पुलिस को शक था ज़ब छापेमारी की गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।

saraikela

Apr 30 2024, 17:27

लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर ऑब्जर्बर पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल सभागार में लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर आब्जार्बर रांची संसदीय लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के अनुसार खर्च से संबंधित बैठक सी. ओ. /बी. डी. ओ. / एफ. एस/एस, एस, टी/ वी,एस,टी.के साथ समीक्षात्मक बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश. 

अनुमंडल सभागार में एस. डी. ओ. शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्र रानी, एक्सपेंडिचर सेल नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार,सहायक एक्सपेंडिचर पदाधिकारी फिरोज अहमद  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार, जिसमे एक्सपेंडिचर आब्जर्बर - वीरेंद्र सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव 24 की आचार संहिता के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियो या कोई व्यक्ति विशेष ही क्यों नही हो दबाव में नही आना है अनैतिक खर्च या लेनदेन संदिग्ध परिस्थितियों में आदर्श आचार उलंघन करते पाए जाने करवाई सुनिश्चित करे,  आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही हिदायत दी गई की कोताही की शिकायत पाए जाने पर चुनाव आचार संहिता के अनुसार करवाई होंगी ।

इस अवसर पर ईचागढ़ ,नीमडीह,चांडिल प्रखंड के सभी बीडीओ एब अंचल अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Apr 30 2024, 16:55

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने पत्र लिखकर शीघ्र वेतन भुगतान करने का किया आग्रह


सरायकेला : जिला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में (पूर्व पीएचइडी) के आदित्यपुर प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत अदद 7 हस्त रसीद कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बकाये वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है, वे इस भीषण गर्मी में भूखमरी के कगार पर है।

इस संबंध में कर्मचारियों ने विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र लिखकर शीघ्र वेतन भुगतान करने का आग्रह किया है, ताकि वे अपने बच्चों का नामांकन, चिकित्सा व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके, पत्र में बताया गया कि उच्च न्यायालय झारखंड,रांची द्वारा डब्ल्यूपी (एस) 3600-2021में दिनांक 20.09.2022 को पारित न्याय निर्णय के आलोक में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, रांची प्रक्षेत्र

के प्रासंगिक पत्र से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी सात अदद हस्त रसीद पर कार्यरत कर्मचारियों को विभिन्न अवर प्रमंडल केअधीन पदस्थापित किया गया है। तद्नुसार

हम लोग योगदान देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, तथा माह दिसंबर 2023 में तक वेतनादि का भुगतान किया जा चुका है।

परंतु माह जनवरी 2004 से हम लोगों का वेतन का वेतन का भुगतान बंद है, कार्यालय से मिलने पर बताया गया कि मार्च 2024 तक निधि का आवंटन प्राप्त हो जाने पर भुगतान कर दिया जायेगा । परंतु अप्रैल 2024 बीत जाने के बाद बावजूद हम सभी सात कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.कमर्चारी संघ पत्र में कहा गया कि वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण हम सभी कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गई है। अर्थाभाव के कारण हम अपने बच्चों का स्कूल में नामांकन अगले कक्षा में नहीं करा पा रहे हैं।

पारिवारिक चिकित्सा एवं अन्य सभी सामाजिक कार्य अवरूद्ध है, जबकि इस भीषण गर्मी में हम सभी हस्तरसीद के कर्मचारी ग्रामीण पटमदा व पोटका जलापूर्ति कार्य में प्रतिदिन अपने कार्य को संपादित कर रहे हैं। ये हस्तरसीद कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह, सुजीत कुमार महतो, मुनुराम हांसदा, धनुराम महतो, कुशल टुडू, आनंद बास्के व मनोज कुमार शामिल हैं. पत्र की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख व सरकार के सचिव को कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है. वहीं इस मामले में कर्मचारी नेता अंजनि कुमार सिन्हा ने विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल केकार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मिला तथा उनसे कर्मचारियों का बकाये वेतन भुगतान करने की मांग की. 

वहीं इस पर कार्यपालक अभियंता का कहना था कि निधि की अधियाचना के लिए विभाग के पास से की गई है. फंड आने पर कर्मचारियों का वेतन का भुगतान किया जायेगा.ये कर्मचारी पूर्व में सीतारामपुर जलापूर्ति योजना में थे कार्यरत : गौरतलब है कि ये सभी कर्मचारी पूर्व में सीतारामपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत कार्यरत थे. बाद में उक्त योजना आदित्यपुर नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है.

 सीतारामपुर जलापूर्ति योजना अन्तर्गत कार्यरत 7 अदद हस्त रसीद कर्मचारियों को उक्त योजना नगर निगम को हस्तांतरित हो जाने पश्चात् क्षेत्रीय मुख्य अभियंता रांची प्रक्षेत्र, रांची की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी 7 अदद कर्मियों को अन्य ग्रामीण योजना में समायोजित किया गया है.

 क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के पत्रांक 1203 दिनांक 01122023 द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में आदेशानुसार आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय आदेश सं 111 दिनांक 29.12.2023 द्वारा किये समायोजन के तहत 03 अदद हस्त रसीद कर्मी पटमदा एवं 04 अदद हस्त रसीद कर्मी पोटका में कार्यरत हैं।

बहरहाल कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विभागीय सचिव से मिला : इधर,कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल

कर्मचारी नेता विमल कुमार सिंह,

जिलाध्यक्ष अंजनि कुमार सिन्हा व प्रणव शंकर के नेतृत्व में महासंघ, रांची के प्रांतीय महासचिव राजाराम सिंह के साथ 

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा व अभियंता प्रमुख बृजनंदन कुमार से मिला तथा उनसे कर्मचारियों बकाये वेतन की मांग की. इस पर विभागीय सचिव ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

saraikela

Apr 30 2024, 16:52

झारखंड के एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमन साहू गिरोह के अपराध कर्मी राजा अंसारी एवं मनिन्दर उर्फ मिलावटी को किया गिरफ्तार


रांची: झारखंड के एटीएस ने राज्य में संगठित अपराधियों के गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अमन साहू गिरोह के अपराध कर्मी राजा अंसारी एवं मनिन्दर उर्फ मिलावटी को झारखंड के रामगढ़ के पतरातू से गिरफ्तार किया कर लिया।

उनके पास से 8 राउंड चक्र की रिवाल्वर ,50 जिंदा कारतूस बरामद किया है ।झारखंड के विभिन्न जिलों में इनके खिलाफ दर्जनों कांड दर्ज हैं।

saraikela

Apr 30 2024, 16:48

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले 14 प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित, आज से बहायेंगे पसीना

एक नबंर में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा तो दुसरे नबंर पर झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी तो नबंर तीन पर बहुजन सामाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदेशी लाल मुण्डा है

चाईबासा : कोल्हान के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र 10 से लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा पार्टी स्तरीय प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है क्रमवार। अब 10-सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का निर्वाचन अभ्यर्थी का नाम, पार्टी तथा चुनाव चिन्ह इस प्रकार है।

चुनाव चिन्ह मिलते है सभी दलों के पार्टियों का प्रचार वाहन सड़कों पर देखने को मिलने लगें है।और आज से सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने छेत्र में प्रचार में जुट गये है।वैसे तो सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल पार्टी 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहें है जिसमें पांच र्निदलिय प्रत्याशी शामील है। अब देखिए किस पार्टी को किया चुनाव चिन्ह मिला एक नजर में।

क्रम सं.....

01 गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल 

02 जोबा माझी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह तीर-कमान 

03 परदेशी लाल मुंडा,बहुजन समाज पार्टी, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हाथी 

(ii) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

04 कृष्णा मारडी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह निशान हान्डी 

05 चित्रसेन सिंकु, झारखण्ड पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी 

06 पानमनि सिंह,पार्टी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च 

07 बीर सिंह देवगम पार्टी राईट टु रिकॉल पार्टी को चुनाव चिन्ह प्रैशर कुकर 

08 विश्व विजय मारडी, आंबेडकराईट पार्टी अॉफ इंडिया को चुनाव चिन्ह कोट 

09 सुधा रानी बेसरा,पीपल्स पार्टी अॉफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड 

 पांच अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी 

10 आशा कुमारी रूण्डा निर्दलीय को, चुनाव चिन्ह एरकंडीस्नर

दामोदर सिंह यशदा 

11. दामोदर सिंह हांसदा निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हेलमेट

 12 दुर्गा लाल मुर्मू निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह चप्पलें 

13. माधव चंद कुंकल निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेण्डर 

14. संग्राम मार्डी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह कैंची दिया गया है।

saraikela

Apr 30 2024, 15:01

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले 14 प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित, आज से बहायेंगे पसीना


एक नबंर में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा तो दुसरे नबंर पर झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी तो नबंर तीन पर बहुजन सामाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदेशी लाल मुण्डा है

चाईबासा : कोल्हान के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र 10 से लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा पार्टी स्तरीय प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है क्रमवार। अब 10-सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का निर्वाचन अभ्यर्थी का नाम, पार्टी तथा चुनाव चिन्ह इस प्रकार है।

चुनाव चिन्ह मिलते है सभी दलों के पार्टियों का प्रचार वाहन सड़कों पर देखने को मिलने लगें है।और आज से सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने छेत्र में प्रचार में जुट गये है।वैसे तो सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल पार्टी 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहें है जिसमें पांच र्निदलिय प्रत्याशी शामील है। अब देखिए किस पार्टी को किया चुनाव चिन्ह मिला एक नजर में।

क्रम सं.....

01 गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल 

02 जोबा माझी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह तीर-कमान 

03 परदेशी लाल मुंडा,बहुजन समाज पार्टी, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हाथी 

(ii) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

04 कृष्णा मारडी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह निशान हान्डी 

05 चित्रसेन सिंकु, झारखण्ड पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी 

06 पानमनि सिंह,पार्टी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च 

07 बीर सिंह देवगम पार्टी राईट टु रिकॉल पार्टी को चुनाव चिन्ह प्रैशर कुकर 

08 विश्व विजय मारडी, आंबेडकराईट पार्टी अॉफ इंडिया को चुनाव चिन्ह कोट 

09 सुधा रानी बेसरा,पीपल्स पार्टी अॉफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड 

 पांच अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी 

10 आशा कुमारी रूण्डा निर्दलीय को, चुनाव चिन्ह एरकंडीस्नर

दामोदर सिंह यशदा 

11. दामोदर सिंह हांसदा निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हेलमेट

 12 दुर्गा लाल मुर्मू निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह चप्पलें 

13. माधव चंद कुंकल निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेण्डर 

14. संग्राम मार्डी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह कैंची दिया गया है।

saraikela

Apr 30 2024, 10:47

जन्म के महीने से भी जाना जा सकता है स्त्रियों का स्वभाव

सरायकेला : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्त्रियों का स्वभाव उनके जन्म के मास से भी जाना जा सकता है। यहां हम क्रम से हिन्दी मास में जन्म लेने वाली महिलाओं के स्वभाव की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

चैत्र मास: 

चैत्र मास में जन्म लेने वाली स्त्री वक्ता, होशियार, क्रोधी स्वभाव वाली, रतनारे नेत्र वाली, सुंदर रूप- गोरे रंग वाली, धनवान, पुत्रवती और सभी सुखों को पाने वाली होती है।

 

वैशाख मास: 

वैशाख मास में जन्म लेने वाली स्त्री श्रेष्ठ पतिव्रता, कोमल स्वभाव वाली, सुंदर हृदय, बड़े नेत्रों वाली, धनवान, क्रोध करने वाली तथा मितव्ययी होती है।

 

ज्येष्ठ मास: 

ज्येष्ठ मास में पैदा होने वाली स्त्री बुद्धिमान और धनवान, तीर्थ स्थानों को जाने वाली, कार्यों में कुशल और अपने पति की प्यारी होती है।

 

आषाढ़ मास: 

आषाढ़ मास में उत्पन्न स्त्री संतानवान, धन से हीन, सुख भोगने वाली, सरल और पति की दुलारी होती है।

 

श्रावण मास: 

श्रावण मास में जन्म लेने वाली पवित्र , मोटे शरीर वाली, क्षमा करने वाली, सुंदर तथा धर्मयुक्त और सुखों को पाने वाली होती है।

 

भाद्र मास: 

भाद्र मास में जन्म लेने वाली कोमल, धन पुत्रवाली, सुखी घर की वस्तुओं कि देखभाल करनेवाली, हमेशा प्रसन्न रहने वाली, सुशीला और मीठा बोलने वाली होती है।

 

आश्विन मास: 

आश्विन मास में जन्म लेने वाली स्त्री सुखी, धनी, शुद्ध हृदय गुण और रूपवती होती है, कार्यों में कुशल तथा अधिक कार्य करने वाली होती है।

 

कार्तिक मास: 

कार्तिक मास में जन्म लेने वाली स्त्री कुटिल स्वभाव की, चतुर, झुठ बोलने वाली, क्रूर और धन सुख वाली होती है।

 

मागशीर्ष मास: 

मागशीर्ष में जन्म लेने वाली पवित्र, मीठे वचनों वाली, दया, दान, धन, धर्म करने वाली, कार्य में कुशल और रक्षा करने वाली होती है।

 

पौष मास: 

पौष मास में जन्म लेने वाली स्त्री पुरुष के समान स्वभाव वाली, पति से विमुख, समाज में गर्व तथा क्रोध रखने वाली होती है।

 

माघ मास: 

माघ मास में जन्म लेने वाली स्त्री धनी, सौभाग्यवान, बुद्धिमान संतान से युक्त तथा कटु पर सत्य वचन बोलने वाली होती है।

 

फाल्गुन मास: 

फाल्गुन मास में जन्म लेने वाली स्त्री सर्वगुणसंपन्न, ऐश्वर्यशाली, सुखी और संताति वाली तीर्थ यात्रापर जाने वाली तथा कल्याण करने वाली होती है।

saraikela

Apr 30 2024, 10:44

हाइवा की चपेट के आने से बांदु गांव निवासी रामपदों महतो का कमर टूटा,स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया दाखिल


सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 मुख्य राज्य मार्ग स्थित पितकी रेलवे फाटक के पास आज सुबह हाइवा की चपेट के आने से बांदु गांव निवासी रामपदों महतो का कमर से पूरा बायां पैर टूट गया।

 घटना के बाद स्थानीय लोग 

पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय नीमडीह थाना पुलिस व एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची वह घायल युवक को चांडिल अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल की स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया । सूत्र के अनुसार घायल युवक रामपदों महतो गम्हरिया के किसी कंपनी से डियुटी काम कर वापस घर लौट रहा था।

 तभी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवा गंभीर रूप से घायल हो

 गया। चांडिल रैक में लोडिंग के चक्कर में आए दिन हाइवे की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना होता हे।अब राहिगीर को चलना मुस्कील हो गया।

saraikela

Apr 29 2024, 20:51

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने आज कई गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से किया संवाद


बुंडू: आज केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के दस साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में रहने वाले किसान हो, महिला हो, युवा हो, चाहे गरीब हो, सबके लिए नीति बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है। आज भारत सरकार जनता की भलाई के लिए नीतियां बनाकर राज्य सरकार को पैसा भेजती है लेकिन राज्य सरकार इन योजनाओं को लागू करने में विफल है। 

श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने नल-जल योजना के लिए पैसा भेजा लेकिन आज उसका बुरा हाल है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज भेज रही है लेकिन उसका भी बंदरबांट यह सरकार कर रही है।

श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार सबके कल्याण के बारे में सोचती है, सब सुखी रहे इसको लेकर कार्य करती है। गरीबों की चिंता करती है । ऐसी सरकार को हमें फिर से लाना है। फिर से हमें मोदी सरकार बनाना है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित हो, परिवार स्वस्थ्य हो, लोगों को रोजगार मिले,इस तरह के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है, विदेशों में बनने वाले समान हमारे देश में बन रहे हैं, वहीं खूंटी वासियों के लिए गर्व करने का पल यह है कि सबसे महंगा बिकने वाला फ़ोन ‘आईफोन’ यहां की बेटियां बना रही हैं। रोजगार मेले के माध्यम से हमने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की हजारों बेटियों को रोजगार देने का काम किया है।

saraikela

Apr 29 2024, 20:49

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा खरसावां प्रखंड के खरसावां पंचायत में सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

 मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। 

कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।