लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर ऑब्जर्बर पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल सभागार में लोकसभा चुनाव एक्सपेंडिचर आब्जार्बर रांची संसदीय लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के अनुसार खर्च से संबंधित बैठक सी. ओ. /बी. डी. ओ. / एफ. एस/एस, एस, टी/ वी,एस,टी.के साथ समीक्षात्मक बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
अनुमंडल सभागार में एस. डी. ओ. शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्र रानी, एक्सपेंडिचर सेल नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार,सहायक एक्सपेंडिचर पदाधिकारी फिरोज अहमद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार, जिसमे एक्सपेंडिचर आब्जर्बर - वीरेंद्र सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव 24 की आचार संहिता के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियो या कोई व्यक्ति विशेष ही क्यों नही हो दबाव में नही आना है अनैतिक खर्च या लेनदेन संदिग्ध परिस्थितियों में आदर्श आचार उलंघन करते पाए जाने करवाई सुनिश्चित करे, आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही हिदायत दी गई की कोताही की शिकायत पाए जाने पर चुनाव आचार संहिता के अनुसार करवाई होंगी ।
इस अवसर पर ईचागढ़ ,नीमडीह,चांडिल प्रखंड के सभी बीडीओ एब अंचल अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।
Apr 30 2024, 17:28