पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने पत्र लिखकर शीघ्र वेतन भुगतान करने का किया आग्रह
सरायकेला : जिला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में (पूर्व पीएचइडी) के आदित्यपुर प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत अदद 7 हस्त रसीद कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बकाये वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है, वे इस भीषण गर्मी में भूखमरी के कगार पर है।
इस संबंध में कर्मचारियों ने विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र लिखकर शीघ्र वेतन भुगतान करने का आग्रह किया है, ताकि वे अपने बच्चों का नामांकन, चिकित्सा व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके, पत्र में बताया गया कि उच्च न्यायालय झारखंड,रांची द्वारा डब्ल्यूपी (एस) 3600-2021में दिनांक 20.09.2022 को पारित न्याय निर्णय के आलोक में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, रांची प्रक्षेत्र
के प्रासंगिक पत्र से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी सात अदद हस्त रसीद पर कार्यरत कर्मचारियों को विभिन्न अवर प्रमंडल केअधीन पदस्थापित किया गया है। तद्नुसार
हम लोग योगदान देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, तथा माह दिसंबर 2023 में तक वेतनादि का भुगतान किया जा चुका है।
परंतु माह जनवरी 2004 से हम लोगों का वेतन का वेतन का भुगतान बंद है, कार्यालय से मिलने पर बताया गया कि मार्च 2024 तक निधि का आवंटन प्राप्त हो जाने पर भुगतान कर दिया जायेगा । परंतु अप्रैल 2024 बीत जाने के बाद बावजूद हम सभी सात कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.कमर्चारी संघ पत्र में कहा गया कि वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण हम सभी कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गई है। अर्थाभाव के कारण हम अपने बच्चों का स्कूल में नामांकन अगले कक्षा में नहीं करा पा रहे हैं।
पारिवारिक चिकित्सा एवं अन्य सभी सामाजिक कार्य अवरूद्ध है, जबकि इस भीषण गर्मी में हम सभी हस्तरसीद के कर्मचारी ग्रामीण पटमदा व पोटका जलापूर्ति कार्य में प्रतिदिन अपने कार्य को संपादित कर रहे हैं। ये हस्तरसीद कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह, सुजीत कुमार महतो, मुनुराम हांसदा, धनुराम महतो, कुशल टुडू, आनंद बास्के व मनोज कुमार शामिल हैं. पत्र की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख व सरकार के सचिव को कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है. वहीं इस मामले में कर्मचारी नेता अंजनि कुमार सिन्हा ने विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल केकार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मिला तथा उनसे कर्मचारियों का बकाये वेतन भुगतान करने की मांग की.
वहीं इस पर कार्यपालक अभियंता का कहना था कि निधि की अधियाचना के लिए विभाग के पास से की गई है. फंड आने पर कर्मचारियों का वेतन का भुगतान किया जायेगा.ये कर्मचारी पूर्व में सीतारामपुर जलापूर्ति योजना में थे कार्यरत : गौरतलब है कि ये सभी कर्मचारी पूर्व में सीतारामपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत कार्यरत थे. बाद में उक्त योजना आदित्यपुर नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है.
सीतारामपुर जलापूर्ति योजना अन्तर्गत कार्यरत 7 अदद हस्त रसीद कर्मचारियों को उक्त योजना नगर निगम को हस्तांतरित हो जाने पश्चात् क्षेत्रीय मुख्य अभियंता रांची प्रक्षेत्र, रांची की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी 7 अदद कर्मियों को अन्य ग्रामीण योजना में समायोजित किया गया है.
क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के पत्रांक 1203 दिनांक 01122023 द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में आदेशानुसार आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय आदेश सं 111 दिनांक 29.12.2023 द्वारा किये समायोजन के तहत 03 अदद हस्त रसीद कर्मी पटमदा एवं 04 अदद हस्त रसीद कर्मी पोटका में कार्यरत हैं।
बहरहाल कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विभागीय सचिव से मिला : इधर,कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल
कर्मचारी नेता विमल कुमार सिंह,
जिलाध्यक्ष अंजनि कुमार सिन्हा व प्रणव शंकर के नेतृत्व में महासंघ, रांची के प्रांतीय महासचिव राजाराम सिंह के साथ
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा व अभियंता प्रमुख बृजनंदन कुमार से मिला तथा उनसे कर्मचारियों बकाये वेतन की मांग की. इस पर विभागीय सचिव ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Apr 30 2024, 17:27