गया के EVA अस्पताल एवं हार्ट क्लिनिक के कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ अमेरिका से वापस लौट गया, अनुभवों को किए साझा
गया। गया शहर के गोदावरी-मंगला गौरी रोड स्थित ईभीए (EVA) अस्पताल एवं हार्ट क्लिनिक के कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनका चयन अप्रैल 2024 में हृदय रोगों की विशेषज्ञ इलाज के लिए विशेष उच्च स्तरीय प्रशिक्षण ऑब्जर्वर और Perseptorship (उपदेश) के लिए माउंट सिनाई हार्ट अस्पताल न्यूयॉर्क अमेरिका के द्वारा किया गया था, जिसके 1 महीने का प्रशिक्षण कर वापस लौटे है।
उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताये कि अमेरिका में जो रोगियों के लिए एक डॉक्टर का जो एडवांस्ड केयर देखने को मिला, वह काफी उच्च स्तरीय है जो अभी भारत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं, डॉ अमित कुमार ने आगे बताया कि ऑपरेशन के दौरान या उसके बाद पेशेंट की मौत होने का रेशियो भी वहां पर बहुत कम है। अमेरिका में लगभग सभी मरीजों का हेल्थ इंश्योरेंस बनाया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का अगर इंडिया में भी व्यवस्था कर हो जाता है तो यहां के भी मरीज को काफी लाभ मिलेगा और मृत्यु दर में कमी आएगी। बता दे कि कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के महुगाईं गांव के रहने वाले हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया शहर के गोदावरी-मंगला गौरी रोड स्थित ईभीए (EVA) अस्पताल एवं हार्ट क्लिनिक के कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनका चयन अप्रैल 2024 में हृदय रोगों की विशेषज्ञ इलाज के लिए विशेष उच्च स्तरीय प्रशिक्षण ऑब्जर्वर और Perseptorship (उपदेश) के लिए माउंट सिनाई हार्ट अस्पताल न्यूयॉर्क अमेरिका के द्वारा किया गया था, जिसके 1 महीने का प्रशिक्षण कर वापस लौटे है।



गया : जिले के जिस इलाके में कभी नक्सलियों की बंदूके गरजा करती थी अब वहां की बेटियां देश की रक्षा योगदान दे रही है। जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में से एक है लेकिन पहली बार यहां की बहादुर बेटियों ने वह कर दिखाया है, जिस गांव के माहौल को तैयार करने के लिए सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं वहीं इस इलाके के कई बेटियों ने बीएसएफ, आईटीबीपी, अग्नि वीर और बिहार पुलिस में एक साथ चयन हुआ है। अब यह सब बहादुर बेटियां देश की सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर मर मिटने के लिए तैयार है।




Apr 30 2024, 16:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
138.9k