/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जन आरोग्य मेले में 120 मरीजों को की गई वितरित दवा Farrukhabad1
जन आरोग्य मेले में 120 मरीजों को की गई वितरित दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। भीषण गर्मी ब लू के चलने से मरीजों में हो रही बढ़ोतरी डॉक्टर द्वारा मरीजों की जांच करा कर दबा की जा वितरित।

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया आए दिन गर्मी और तेज गर्म हवाओं के चलने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं रविवार को अमृतपुर में 120 मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौरव राजपूत ने बताया कि टाइफाइड बुखार उल्टी आना सर दर्द बदन दर्द चक्कर आने जैसे मरीज आ रहे हैं। मरीज की जांच करके दवा वितरित की जा रही है ।

वहीं रविवार को अस्पताल में 8 मलेरिया के मरीज 6 टाइफाइड तीन टीवी जो डायबिटीज की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एलटी पवन कुमार फार्मासिस्ट अरविंद कुमार एएनएम शोभना अवस्थी वार्ड बार राकेश सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

प्रेक्षक को बूथों पर मिली अब व्यवस्था, दिए साफ-सफाई के निर्देश

फर्रुखाबाद l लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर दीपक कुमार मीणा, आई0ए0एस0 प्रेक्षक द्वारा लोकसभा-40 फर्रूखाबाद के विधानसभा-194 फर्रूखाबाद अपराह्न 2ः00 बजे से सायं 04ः30 बजे तक बूथो का स्थलीय निरिक्षण किया गया।

दुर्गा नरायन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ मे कुल 6 बूथ क्रमशः 131,132,133,134,135,136 का निरिक्षण किया गया। मौके पर महोदय द्वारा बूथो पर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।

राजकीय इण्टर कॉलेज बालक फतेहगढ़ मे कुल 3 बूथ क्रमशः 128,129,130 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। म्यूनिसिपिल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ मे कुल 5 बूथ क्रमशः 123,124,125,126,127 का निरिक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। निर्देश दिये गये कि बूथ के दरवाजे के ऊपर बूथ संख्या यथाशीघ्र अंकित कराया जाये। कैन्ट प्राइमरी पाठशाला कैन्टूमेन्ट फतेहगढ़ मे कुल 7 बूथ क्रमशः 116,117,118, 119,120,121,122 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। बद्रीविशाल महाविद्यालय मे कुल 12 बूथ क्रमशः 317,318,319, 320,321, 322,323,324,325,326,327,328 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।आई0टी0आई0 सेन्टर मे कुल 2 बूथ क्रमशः 280,281 का निरिक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं पुताई का कार्य प्रगति पर चल रहा है। द्वारा निर्देशित किया गया कि अगले 2 दिन के अन्दर उक्त कार्य समाप्त करे। राजकीय इण्टर कॉलेज फर्रूखाबाद मे कुल 10 बूथ क्रमशः 282,283,284,285, 286,287,288, 289,290,291 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। मतदान के दिन महिला एवं पुरूष की अलग-अलग लाईन के लिए व्यवस्था की जायें। नरायन आर्य कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज फर्रूखाबाद मे कुल 7 बूथ क्रमशः 172,173,174,175,176,177,178 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। परन्तु प्रत्येक मतदेय स्थल के लिये पृथक-पृथक कमरा चिन्हित करने का निर्देश दिया।

प्रेक्षक द्वारा कुल 52 मतदेय स्थलों का निरिक्षण किया और मतदेय स्थलों के सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये, इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद रहे।

प्रेक्षक ने की माइक्रो आब्जर्वर के तैनाती की समीक्षा

फर्रुखाबाद l सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की उपस्थिति में एन आई सी कलेक्ट्रेट में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये पोलिंग बूथों पर तैनात किये जाने के लिए माइक्रो ऑब्ज़र्वर का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।

जिसमें 190 माइक्रो ऑब्ज़र्वर का रेण्डमाइजेशन कर उनको विधान सभा का आवंटन किया गया।जिनका प्रशिक्षण 06 मई 2024 को सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर मैं होगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति मौजूद रहे।

जीजा के घर आई साली चढ़ी पेड़ पर,पुलिस ने बमुश्किल नीचे उतारा

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l बीते दो दिन पूर्व अपने जीजा के घर आई युवती अचानक आधी रात को पेड़ पर चढ गई। जब इसकी जानकारी घर में सो रहे अन्य परिजनों को हुई तो वह उसे ढूंढने लगे। घर के बाहर जाकर देखा तो नीम के पेड़ पर उन्हें कुछ हलचल सुनाई दी।

जब टॉर्च की रोशनी से देखा तो पेड़ पर युवती चढ़ी हुई थी। उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं मानी। किसी अनहोनी की आशंका से रिश्तेदार काफी परेशान होने लगे। परिजनों ने राजेपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और रेस्क्यू के बाद युवती को सकुशल नीचे उतारा गया। थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर निवासी राम रतन की 17 वर्षीय पुत्री सीमा उर्फ शीतल बीते दो दिन पूर्व बहनोई अवधेश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम अलीगढ़ के घर आई थी। बीती रात लगभग 12 बजे सीमा घर के पास खड़े नीम के पेड़ पर चढ गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची युवती को बमुश्किल नीचे उतारा। उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि सीमा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह अपने जीजा के यहां दो दिन पूर्व आई थी। आधी रात को पेड़ पर चढ़ने की जानकारी उसके रिश्तेदारों द्वारा दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारने में कामयाबी हासिल कर ली और सकुशल उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

मतदान करने के लिए माइक्रो आब्जर्वर और वीडियो ग्राफर को दिया गया प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह 40- फर्रुखाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा विकास भवन सभागार में दिव्यांग (AVPD) मतदाताओं एवं 85 प्लस (AVSC) मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट,पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी (प्रथम), वीडियोग्राफर तथा माईक्रोआब्र्जवर को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह व संवंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लटका ताला,भीषण धूप में टीका लगवाने आई महिला केंद्र बंद देखकर हुई वापस

अमृतपुर फर्रुखाबाद। सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने का नाम नहीं ले रहे हैं।

वही विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खंडौली में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीणों को उपचार देने के लिए सरकार ने खुल बाया है।लेकिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ताला लटक रहा हैं। टीका लगवाने आई।

खंडौली मडहा निवासी महिला लक्ष्मी पत्नी रंजीत ने बताया कि जब मैं बुधवार दोपहर समय 12 बजकर 30 मिनट पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीका लगवाने आई तो सेंटर पर ताला लट रहा था। और कहां कि जब मैं सेंटर पर दवा लेने आई तब हम को सेंटर बंद मिला। इस भीषण गर्मी और धूप में हम कितनी बार दौड़ कर आए।सुधा देवी में बताया कि मैं बुखार वह हरारत की दवा लेने आई थी। लेकिन सेंटर बंद था।

जब इस संबंध में राजेपुर सीएससी केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी से बात की तो बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर छुट्टी पर चल रहे हैं। और एएनएम राई गांव में टीकाकरण कैंप लगाए हुए है।

जनपद के विभिन्न थानो में दर्ज की गई रिपोर्ट

फरुर्खाबाद । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान कोतवाली मोहम्मदाबाद अभियुक्त अज्ञात द्वारा पुत्री स्कूल पढने जाना व स्कूल से वापस न आने के सम्बन्ध में हरिश चन्द्र पुत्र चिरौंजी लाल निवासी ग्राम किदवई नगर तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया है ।

थाना कम्पिल अभियुक्त कल्लन उर्फ समीर अहमद निवासी मोहल्ला काजी टोला थाना कम्पिल आदि द्वारा पति के साथ जमीन के विवाद को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पीड़िता की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया है ।थाना कमालगंज अभियुक्त मोटर साइकिल चालक चंदन पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नरैनापुर थाना कादरीगेट द्वारा तेजी व लापरवाही से मोटर साइकिल को चलाकर भाई अजय कुमार को टक्कर मार देना जिससे गम्भीर चोटे आने के सम्बन्ध में गोविन्द कुमार पुत्र शिव मंगल सिंह निवासी ग्राम बिचपुरवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया है।

थाना मऊदरवाजा अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव पुत्र सरनाम यादव निवासी चुंगी के पास मो0 रकाबगंज थाना मऊदरवाजा आदि द्वारा एक राय होकर परिजनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में अनूप जाटव पुत्र महिपाल जाटव निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा की सूचना पर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना शमसाबाद अभियुक्त राम किशोर पुत्र चिरौंजी लाल मोहल्ला दलेलगंज थाना शमसाबाद आदि 7 नफर व एक अज्ञात द्वारा बुरी नियत से पकड लिया ह्ण पीड़िता द्वारा चिल्लाने पर अभियुक्त द्वारा एक राय होकर मारपीट करते हुये गाली गलौज करना व उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पीड़िता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

न्यायालय के आदेशानुसार धारा 156(3) मेंकोतवाली फतेहगढ़ अभियुक्तमो0 सैफ पुत्र मुन्ना निवासी भूसा मण्डी कोतवाली द्वारा बुरी नियत से पकड लेना के सम्बन्ध में पीड़िता की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।अभियुक्तगण विवेक सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी निवासी नगला दीना सैनिक कॉलौनी कोतवाली फतेहगढ़ आदि द्वारा एक राय होकर पुत्र आरव के साथ गाली गलौज करने व मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अविनाश सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह निवासी नगला दीना कोतवाली फतेहगढ की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

अभियुक्त कर्मजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी वार्ड नं0 01 दसमेरा नगर, कैरो रोड, पट्टी,तरनतारन पंजाब द्वारा प्रताडित व गाली गलौज कर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पीड़ित की सूचना पर मुकदमा पजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरुर्खाबाद । थाना कादरी गेट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । थाना क्षेत्र के मसेनी नगला निवासी कुंवर पाल ने पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया । वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार सुरेंद्र पाल सिंह व गौरव कुमार का कांस्टेबल रहे ।

कादरी गेट थाना क्षेत्र की श्रीमती देव कुमारी पत्नी कुंवर पाल नगला मसेनी ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसका पति कुंवर पाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह मारपीट कर रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवर पाल को हिरासत में ले लिया है । पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया ।

जब विमलेश कुमार ने रोका तो उसकी वर्दी नेम प्लेट को फाड़ दी और मारपीट करने के साथ ही साथ गाली देने लगा और धमकी देते हुए कहा पुलिस वाले बहुत देखे हैं मेरा कुछ नहीं कर सकते हो । जिससे वह मौजूद अन्य लोगों ने माहौल देखकर भाग गए ह्ण अभियुक्त पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके जो भाग गया । बाद में विमलेश कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।

महिला घर से नगदी और जेवर लेकर चंपत

नवाबगंज / फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हीरा सिंह निवासी सदानंद पुत्र देशराज ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि 20 अप्रैल 2024 को शाम करीब 6:00 बजे अपने भाइयों एवं माता मुन्नी देवी पिता देशराज के साथ खेत में गेहूं काटने गया हुआ था । तभी पत्नी वंदना मौका पाकर घर में रखा ?100000 नगद, सोने की जंजीर अंगूठी मंगलसूत्र पायल हाफ पेटी लेकर घर से गायब हो गई ।

जब रात में गेहूं काटकर घर वापस आया तो पत्नी गायब थी ह्ण काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला ह्ण इसके बाद उसके मायके जागीरपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को फोन कर जानकारी की तो वहां भी नहीं गई । थक हार कर पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।

मार्ग दुर्घटना में घायल वृद्ध को चिकित्सालय के डॉक्टर ने किया मृत घोषित

अमृतपुर फरुर्खाबाद। बरेली इटावा हाईवे पर 83 वर्षीय वृद्ध मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ह्ण घायल वृद्ध को सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुइया निवासी बालक राम पुत्र देवी दीन अपनी साइकिल से इटावा बरेली हाईवे पर जा रहा था। निविया गांधी पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन ने वृद्ध की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।परिजन एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी राजेपुर लाए। जहां डॉक्टरों द्वारा वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।