सरायकेला :सांसद संजय सेठ ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, 2 मई को 50 हज़ार लोगों के साथ करेंगे नामांकन
सरायकेला : रांची लोक सभा क्षेत्र के चांडिल में भाजपा सांसद प्रत्यासी संजय सेठ ने ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय चुनाव प्रचार कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रिबन काटकर किया। साथ ही एन. डी. ए. गठबंधन और भाजपा कोर कमिटी की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में हुई। जिसमे में 2 मई को रांची में होने वाले संसद संजय सेठ के नामांकन की तैयारी में 50 हजार से अधिक समर्थको को शामिल होने के लिए विचार विमर्श किया गया।
सांसद संजय सेठ ने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा- झामुमो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य के हजारों हजारों विस्थापितो के फंड को डकार गए । झामुमो के राज्य में बालू कोयला जमीन आदि घोटाला ही घोटाला की सरकार चल रही है। पीएम आवास बनाने के लिए गरीब किसान को बालू खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा अब समय आ गया राज्य में भाजपा आजसू की सरकार बनेगी और बालू कोयला भूमि घोटालेबाज बक्से नही जायेंगे ।उन्होंने कहा जिन्होंने विस्थापित का रुपया खाया है एक सप्ताह के अंदर होटावर जेल में नजर आएंगे ।
सांसद ने कहा ईचागढ़ में इस बार डेढ़ लाख पर से अधिक वोट मिलेंगे साथ ही उन्होंने दावा किया नामांकन में 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे, मौके पर पहुंचे हरे लाल महतो सहित आजसू समर्थको को भजपाइयो ने दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया. मौके पर आजसू नेता श्री महतो ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और संसद द्वारा किए गए कार्यों की प्रांसा सा भी की ,
चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित भाजपा के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्य कार्यालय में भाजपा - आजसू के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि देश के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। अमेरिका जैसे देश भारत को सम्मान देने का काम किया। रूस यूक्रेन युद्ध में मोदी जी ने सकुशल भारतीय विद्यार्थियों को भारत वापस लौटाया। मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। सांसद ने कहा कि हमने चांडिल डैम निर्माण का सीबीआई जांच का मांग किया है।
जांच फाइल पर कार्य चल रहा है। 4 जून के बाद सीबीआई का छापा सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना कार्यालय में पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, दीपू जायसवाल, मनोज महतो, श्यामल मुनका, देवाशीष राय, महेश कुंडू, मधु गोराई, खगेन महतो, दिवाकर सिंह, अनिल सिन्हा, आदि उपस्थित थे. आजसू पार्टी के आजसू केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, लाखीकांत महतो उर्फ दुर्योधन गोप, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Apr 26 2024, 16:09