/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz एक देशी राइफल और दो कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार , मोबाइल में कट्टा लेकर फोटो मिलने पर हुई कार्रवाई , हत्या के मामले में भी पहले जा चुका है Nalanda
एक देशी राइफल और दो कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार , मोबाइल में कट्टा लेकर फोटो मिलने पर हुई कार्रवाई , हत्या के मामले में भी पहले जा चुका है

नालंदा : जिले की लहेरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देशी राइफल और 2 कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार बदमाश गगनदीवान मोहल्ला निवासी इबरार का पुत्र मो इमरान है। साल 2016 में हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है ।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने मारपीट का आवेदन दो थी । इसके लिए उसे थाना बुलाया गया था । जब उसके मोबाइल की तलाशी ली गई तो हथियार के साथ उसक फोटो मिला । जिसके बाद उसे सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने पक्की तालाब निवासी मुन्ना के घर हथियार रखने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से पलंग के नीचे से एक देशी राइफल और 2 कारतूस बरामद हुआ।

हालांकि सूचना मिलते ही वह कट्टा लेकर घर से फरार हो गया । उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी टीम में दारोगा सर्वेश कुमार, निशा भारती, सिद्धार्थ, सिपाही जितेंद्र कुमार प्रेम कुमार चौरसिया शामिल थे।

नालंदा से राज

पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी


नालंदा : लहेरी थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान पानी टंकी के समीप पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । मृतका वहीं पर भिक्षाटन कर गुजरा करती थी। महिला कहां की रहनेवाली है इसका पता नहीं चल सका है।

लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का शव पहड़तल्ली में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। महिला की उम्र करीब 70 से 80 वर्ष के बीच है।

आसपास के लोगों से पता चला कि वह कई वर्षों से पहाड़ के नीचे ही रहती थी एवं भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन कर रही थी। सिर और चेहरे पर जख्म के निशान हैं।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह जहां पर रहती थी वहां से नीचे गिरी है। जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई है।

फिलहाल शव को सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में पहचान के लिए रखा गया है एवं आसपास के थानों और सोशल मीडिया का सहारा बुजुर्ग महिला की पहचान के लिए ली जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

नालंदा से राज

*गोवा के राज्यपाल ने किया नालंदा खंडहर का किया अवलोकन, कहा- भग्नावशेष हमारी सांस्कृतिक विरासत*

नालंदा : गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई बुधवार को नालंदा खंडहर व पावापुरी पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी के. रीता श्रीधरण भी साथ थीं। चिलचिलाती धूप के बाद भी खंडहर में करीब सवा घंटे तक सभी विहारों का बारीकी से अवलोकन किया। गाइड से इसके इतिहास को जानकर काफी प्रसन्न दिखे। इस मौके पर कहा कि विश्व धरोहर का अवलोकन करके मैं धन्य हो गया। यह हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। इसके महत्व को समझना होगा। यह हमारे पूर्वजों की देन है। इसका निर्माण राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नहीं किया गया था। पूरे विश्व में उच्च शिक्षा, शोध व अनुसंधान का अलख जगाने में यह संस्थान पूरी तरह तरह सफल साबित हुआ था। जी-20 में हमने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का मूल सिद्धांत दिया। यह सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है। जिस समय यह विश्वविद्यालय जीवंत था, उस समय हम शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में विश्वभर में शीर्ष पर थे। हमारा हर ओर डंका बज रहा था। यहां कई महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई होती थी। दुनिया हमें विश्वगुरु मानती थी। इसी ईष्या के कारण फारसी, पुर्तगाली, फांसीसी व ब्रिटिश लोगों ने आक्रमण करके हमें बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। शिक्षा के इस केद्र को आग के हवाले तक कर दिया। इसके बाद भी अपनी संस्कृति की बदौलत हम अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। भारत की संस्कृति हिमालय से कन्याकुमारी तक फैली है। दक्षिण के रामेश्वरम् में भगवान रामचंद्र का मंदिर है। उसमें काशी का बालू तथा गंगाजल से पूजा होती है। नालंदा से राज
मंगलवार से गायब किशोर का तालाब से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के बिहार थाना इलाके के धनेश्वरघाट तालाब से किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। किशोर मंगलवार की सुबह से घर से गायब था। 

मृतक की पहचान लहेरी थाना इलाके के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला निवासी सोनू राम का 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है। 

मृतक की मां आरती देवी ने बताया कि वह किराए के मकान में रह रही है। मंगलवार की सुबह 8 बजे एक दोस्त से आम तोड़ने की बात बता घर से निकला था। 

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर दोस्त और रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया मगर देर शाम तक कुछ पता नही चला। 

आज सुबह लोगों ने बताया कि तालाब में शव है जिसके बाद उसकी पहचान हुई। 

मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। 

थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि नगर निगम के कर्मी तालाब में छहलाता हुआ शव देख कर पुलिस को सूचना दिया। 

शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

नालंदा में ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर, स्कॉर्पियो चालक की मौके पर मौत

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां रहुई थाना क्षेत्र के सौसंदी मोड़ और भेडा मोड़ के बीच बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. 

इस सड़क दुर्घटना की जानकारी रहुई थाना की पुलिस को दिया गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुट गई, सड़क हादसे को देखने आस-पास के ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि गिट्टी से भरकर ले जा रहे ट्रक बिंद की ओर से रहुई की तरफ जा रही थी जबकि स्कॉर्पियो रहुई से बिंद की ओर आ रही थी. इसी दरम्यान सोसंदी मोड़ और भेंडा मोड़ के बीच ट्रक और स्कॉर्पियो दोनो की आमने सामने टक्कर हो गई. 

टक्कर के उपरांत ट्रक का अगला हिस्सा स्कॉर्पियो के उपर चढ़ गया. सड़क हादसे में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई. जिसे पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है.

नालंदा से राज

अवैध संबध का विरोध करने पर नवविवाहिता की पीट पीट कर हत्या,पति पर आरोप

नालंदा : जिले के बिहार थाना इलाके के उपरावा गांव में  नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई। 

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि अवैध संबध का विरोध करने पर पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज पिछले एक महीने से मायके में ही चल रहा था। इसी दौरान आज मंगलवार की सुबह मौत हो गई। 

मृतका इस्लामपुर थाना इलाके के बूढ़ा नगर माली टोला निवासी कुंदन कुमार की 18 वर्षीया पत्नी मौसम कुमारी है । 

मृतका की मां का आरोप है कि 9 माह पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति का अवैध संबध भाभी से चल रहा है। जिसका उनकी बेटी बार - बार विरोध करती थी। इस कारण पति और उसके ससुराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट और पड़ताड़ित किया जाता था।  

एक महीने पहले भी इसी विरोध के कारण उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया गया । सूचना पाकर मायके वाले वहां पहुंच कर इलाज के लिए मायके लेकर चले आए । 

नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

दामाद के सामने चली गई ससुर की जान, जाने घटना...

सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार स्वर्गीय जेठान केवट के पुत्र जय केवट जख्मी हो गया।

जख्मी को इलाज के लिए सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

 मृतक के दामाद संजय केवट ने बताया कि जय केवट उनके चचेरा ससुर लगते हैं। ससुर और दामाद दोनों मेहंदीपुर गांव से सरमेरा बाजार बाइक से जा रहे थे। अचानक बढ़िया गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मेरे ससुर जय केवट जख्मी हो गए और मैं बाल बाल बच गया। जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मकई के खेत में मिली युवक की संदिग्ध हालत में लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा – जिले से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां एक युवक का संदिग्ध हालात में सलेमपुर मोहल्ले के मकई के खेत से शव बरामद हुआ है। युवक के शरीर पर ज़ख़्म के निशान पाया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर कहीं से यहां लाकर फेक दिया है। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है। मृतक की पहचान स्व. राजेश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के तौर पर किया गया है। 

मृतक युवक के चाचा ने बताया कि प्रमोद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। किसी ने उसको बुलाया उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। काफ़ी खोजबीन की गई जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। 

उसके बाद पुलिस ने जांच के क्रम में आज सुबह जब लोग निकले तो देखा कि एक युवक शव मिला है। जब वहां के लोग देखने पहुंचे तो फिर उसकी पहचान हुई और उसकी हत्या की गई है। 

घटना के संबंध में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक का शव मकई के खेत में मिला है। जब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो शव गर्मी की वजह से सड़ा गला हुआ था। उसके शरीर पर ज़ख़्म के निशान हैं। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या गई है। पुलिस पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट चुकी है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी। फिल्हाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन परिवार में किसी से विवाद की बात भी सामने नहीं आई है।

नालंदा से राज

राज्यपाल पहुंचे भगवान महावीर की जन्मस्थली नालंदा के कुंडलपुर, कहा - अहिंसा परमो धर्म आज भी पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक

नालंदा : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भगवान महावीर के जयंती के मौके पर देर शाम भगवान महावीर की जन्मस्थली कुण्डलपुर पहुंचें| जहां उन्होनें आयोजित कुंडलपुर महोत्सव का का उद्घाटन किया। इसके पूर्व उन्होनें परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उद्घाटन समारोह में नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, कुंडलपुर जैन मंदिर के मंत्री विजय जैन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

जैन श्रद्धालुओं ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कुंडलपुर से जुड़ी स्मारिकाओं का विमोचन भी किया। 

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि भगवान महावीर के विचार "जियो और जीने दो" तथा "अहिंसा परमो धर्म" आज भी पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में तनाव का माहौल है, ऐसे में इस तनाव को दूर करने के लिए महावीर के संदेशों को अपनाना आवश्यक है। 

राज्यपाल ने कहा कि मानव कल्याण के लिए भगवान महावीर के उपदेशों को अपनाना जरूरी है।

नालंदा से राज

नालंदा में दूल्हे की कार से कुचलकर दो की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा गांव में शादी समारोह में जलमासा पर दूल्हे की कार से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

परिजन ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर-मछरियावा निवासी रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की शादी कुलदीप सिंह की पुत्री से थी। रात में शांतिपूर्वक शादी संपन्न हो गई। रविवार की सुबह विदाई के दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर टेंट में चला गया| जहां टेंट के अंदर बैठे लोग चपेट में आ जख्मी हो गए| 

दो जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। मृतकों में पटना जिला के शाहजहापुर थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी जर्नादन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र दुल्हन का मामा सुशील कुमार उर्फ गुड्‌डू और बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह है। जो दूल्हे के ममेरा भाई थे। घटना में दो अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के कारण दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी है।

नालंदा से राज