25 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवस
नवादा :- जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2024 को जिले में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम बिहार के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम निदेशक ने सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को गाइडलाइन भेजा है। जिसमें बताया गया है कि मलेरिया को लेकर लोगों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके।
जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी, नवादा ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को बच्चों के साथ प्रभात फेरी गतिविधियों का आयोजन करायेंगे। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2024 के अवसर पर प्रखंड स्तर, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आईसी/बीसीसी अभियान का संचालन किया जायेगा, जिसमें मलेरिया से बचाव एवं उपचार सम्बंधित जानकारियों को सम्मलित किया जायेगा। जैसे:- चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक का आयोजन किया जायेगा। जन जागरण हेतु सम्बंधित कर्मियों के बीच मलेरिया से बचाव सम्बंधित उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
शिक्षा संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन कर उन्हे मलेरिया उन्मूलन में सह भागी बनाने के लिए भी बताया जायेगा। मलेरिया निरोधी संदेश का सोशल मिडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं लम्बी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 25 2024, 14:17