नवादा में 43.02% हुआ मतदान, वोट बहिष्कार वाले बूथों पर नहीं होगी दोबारा वोटिंग : जिलाधिकारी
नवादा : डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के कोइलजा तथा दनियां मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार किए जाने के बावजूद भी दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। नवादा में कुल मत क़े 43.02% हीं मतदान हुए है। जिला प्रशासन के सारी व्यवस्था के बावजूद अगर स्वैच्छिक तरीके से मतदान नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर यह मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है। वे समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया। आज तक भी किसी अप्रिय घटना जिले के किसी कोने में घटित होने की सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि 6 विधानसभा वाले नवादा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट रजौली विधानसभा क्षेत्र में 46% पड़े हैं तथा सबसे कम वोट वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 40.69% पड़े।
डीएम ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 44.28 प्रतिशत, नवादा विधानसभा क्षेत्र में 43.14% ,हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 44.12% ,गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 41.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। डीएम ने बताया कि 20 लाख 6 हजार 124 मतदाताओं में से 8 लाख 66 हजार 0735 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। जो कुल मिलाकर 43.02% है। लोकसभा क्षेत्र में 42.64 प्रतिशत पुरुषों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। वही 42.15 प्रतिशत महिलाओं ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।
डीएम ने बताया कि गांव से मतदान केंद्र काफी दूर पड़ने के कारण दनिया 328 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग नहीं किया गया था। 3:30 बजे अपराह्न के करीब ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद 20 मत दिए गए। वही गोविंदपुर प्रखंड के कोलजा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने एक भी मत नहीं डाले। वहां भी सड़क निर्माण को लेकर मतदाता में आक्रोश था।
डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से बात किया गया है। चुनाव आयोग का स्पष्ट मानना है कि आयोग की ओर से चुनाव कराने की सारी व्यवस्थाएं सही तरीके से की गई है। लेकिन अगर मतदाताओं ने अपने कारणों से मताधिकार का प्रयोग करना उचित नहीं समझा। यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। यही वजह है कि उन स्थानों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा।
मतदान प्रतिशत कम होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगली बार ईन बातों का ख्याल रखा जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि बीएलओ ने मतदाता पर्ची घरों में नहीं पहुंचाया। जिस कारण मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला। डीएम ने कहा निश्चित तौर पर इसे ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी तथा लू की वजह से ही कम ही मतदाता घर से निकले लेकिन समाज में बेहतर तरीके से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
प्रेस वार्ता में प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 24 2024, 18:19