*यूपी बोर्ड परीक्षा में कन्नौज के मेघावियों ने प्रदेश की मेरिड सूची में फहराया अपना परचम, शिक्षको के अलावा परिजनों ने भी मनाया जश्न*
कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में संचालित विद्यालयों के मेघावियों ने साबित कर दी। प्रदेश की मेरिड सूची (टॉप 10) में तिर्वा नगर के 5 विद्यालयों ने इस बार अपना स्थान बनाया है।इन विद्यालयों में सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, तिर्वा का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज हुआ है।
बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद से इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।
कन्नौज जिले में एक मेघावी तालग्राम की चांदनी को छोड़कर शेष मेघावी कन्नौज जिले में तिर्वा नगर के विद्यालयों के रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा से 16 मेघावियो ने अपनी जगह मेरिड सूची में टॉप मेधावियों के रूप में बनाई है। जबकि दो मेधावियों जिनमें एक हाईस्कूल और एक इंटर का मेघावी यूपी की टॉप टेन सूची में रहा। उपरोक्त विद्यालय से शास्त्री नगर तिर्वा निवासी अनूप शर्मा के पुत्र अनिकेत शर्मा ने इंटर की टॉप 10 सूची में चौथी रैंक पाई है। अनिकेत को 500 में 486अंक मिले हैं। अनिकेत आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को देने की बात भी अनिकेत ने कही।
इसी प्रकार हाईस्कूल में बलनपुर के निकट बद्धा पुर्वा गांव निवासी रामनरेश और आशा देवी के पुत्र अंशू राजपूत ने 600 में 586 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में पांचवा स्थान पाया। अंशू इंजीनियर बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दे रहा है। बेटे की सफलता की खुशी मिलते ही स्कूल पहुंची अंशू की मां आशा देवी अपनी गोद में एक बच्ची को लिए हुए खुशी से फूली नहीं समा रहें थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी पहली बार विद्यालय द्वारा इतिहास बनाने की बात कह रहे हैं।इसी प्रकार महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सर्वेश कुमार और सुमन देवी राजपूत की बेटी कंचन राजपूत ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6 वीं रैंक पाई है। कंचन ने 600 में 585 अंक पाए हैं। यहां प्रबंधक अजीत भदौरिया और प्रधानाचार्य राम कृपाल के साथ अन्य गुरुजनों की बीच कंचन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को देते हुए अधिकारी बनने के बात कहीं है।
इसी विद्यालय से साक्षी कुशवाहा पुत्री राजेश कुशवाहा निवासी कालिका नगर तिर्वा ने 600 में 582 अंक पाकर जिले में टॉप किया है।
इसी प्रकार महेंद्र नीलम जनता इण्टर कॉलेज में प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल में रपरा ओसेर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र शिवशंकर यादव ने दसवां स्थान पाया है। 600 में 581 अंक पाने वाले मेघावी मनीष सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दे रहे हैं। इसी कॉलेज की दिव्यांशी चौहान ने भी 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना परचम फहराया है। गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज तिर्वा में भी देवेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है। देवेश ने 600 में 581अंक पाये हैं।इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज तिर्वा में संब्रद्धि वाजपेई ने 600 में 581अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है।
इस प्रकार बोर्ड एग्जाम में कन्नौज के तिर्वा से 5 विद्यालयों के 6 बच्चों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
आपको बता दें कि, इसी प्रकार जिले के जिला टाप करने वाले और प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले अन्य मेधावियों में सरस्वती विद्यामंदिर के कक्षा 10 के मेधावियों में अधिराज सिंह 584 अंक, छितिज सिंह 584, ऋतिक कुमार 583, अक्षय गुप्ता 582, खुशी राजपूत 582, अभिषेक कुमार, अरुण राजपूत, और राहुल कुमार ने 581=581 अंक पाकर प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है।
इंटर में विद्या मंदिर के मेधावियों में हर्ष वर्धन राठौर ने 484, हर्षित अवस्थी 482, अखंड प्रताप सिंह चौहान पुत्र विवेक चौहान ने 481नवां स्थान, के अलावा अमित यादव, अंकेत यादव, और तान्या भदौरिया ने 480=480अंक पाकर इंटर की परीक्षा में प्रदेश की सूची में अपनी जगह बनाई है।सभी मेधावियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य , अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा अपने परिवार के लोगो के साथ जश्न मनाया है।
गौतम बुद्ध कॉलेज तिर्वा में देवेश के मेरिड में स्थान प्राप्त करने के अलावा विद्यालय के अन्य मेधावियों में कक्षा 10 में देवेश 575 अंक, हर्ष राजपूत 570, दीपांशी 566, जया 555, हिमांशु 548, कामिनी 527, राखी 525, प्रांशी 520, अमन कुमार 518अंक पाकर टॉप पर रहे।
इंटर में सुमित 473, शिवानी 457, मोना यादव 432, संध्या 430, तान्या 422, प्रिया 419, रोली 417, अंशिका 412, बंदना 409, राखी 409, पलक 408अंक पाकर जिला में टॉप रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह आदि ने सफल बच्चो को बढ़ाई डी है।
इसी प्रकार महाराणा कॉलेज के टॉप मेघावियों में इंटर में आकांक्षा 477अंक, शिवओम 476, गजेंद्र और शिवानी ने 471, धर्मजीत और शीलू राजपूत ने 470, प्रिया 469, अनन्या और शवनम ने 466, सारिका 465, अपूर्वा 463, आकांक्षा और स्नेहा राजपूत ने 459, खुशी राठौर और प्राची ने 458एक पाकर टॉप किया।
महेंद्र नीलम कॉलेज मे हाई स्कूल में सिफा 575, प्राची 572, नीतेश 571, संजय 558, शालिनी 553, रजनेश 550/600अंक पाकर हाई स्कूल में जिले में टॉप रहे।इंटर में रिया 448, समीक्षा, सौम्या, कुमकुम ने 483 अंक, दिव्यांशी 480, सपना 474, ईशु 473, मालती 469, खुशबू 467, पलक 465, नम्रता और मारिया ने 500में 464 अंक पाकर जिला में टाप किया है।आपको बाटा दें, कि पूरे दिन विद्यालयों में जश्न के सिलसिला जारी रहा।
विद्या मंदिर के स्कूल स्टाफ के अलावा प्रबंध समिति के लोगो ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। महेंद्र नीलम कॉलेज में भी प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने सभी सफल प्रतिभागियों की बधाई दी है। सभी उपरोक्त विद्यालयों में देर सायं तक जश्न मना कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
Apr 21 2024, 17:06