/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मुंगेर ने लखीसराय को एक विकेट से हराया:बेगूसराय में BCA अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, गोविंद देव बने मैन ऑफ द मैच MD NOMANUL HAQUE
मुंगेर ने लखीसराय को एक विकेट से हराया:बेगूसराय में BCA अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, गोविंद देव बने मैन ऑफ द मैच
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित किए जा रहे BCA अंतर जिला हेमन ट्राफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर जिला ग्रुप-जी में आज का मुकाबला मुंगेर और लखीसराय के बीच खेला गया। इसमें लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।



निर्धारित 50 ओवर के मैच में लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। लखीसराय की ओर से नीरज शर्मा ने 73 रन, अनुराग ने 68 रन और रवि विनोद ने 57 रन की पारी खेली। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद देव चौधरी ने 5 विकेट और गुलरेज ने 2 विकेट प्राप्त किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बना कर मैच को 1 विकेट से जीत लिया। मुंगेर की ओर से प्रशांत कुमार ने 52 रन, दिव्यांशु आनंद 44 रन और अमित ने 37 रनों की पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणय प्रसाद ने 2 विकेट और रंजन कुमार मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया।



शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मुंगेर के गोविंद देव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह एवं शंकर देव चौधरी ने प्रदान किया।



आज के मैच के अंपायर के रूप में सन्नी कुमार और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु, शोभित पासवान एवं निराला कुमार सहित आयोजन समिति के कई अन्य लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल रविवार का मुकाबला जमुई और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल की रिपोर्ट
चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक,नामांकन को ले हुई चर्चा
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के नगर महागठबंधन की बैठक कांग्रेस भवन बेगूसराय में हुई। बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय के नामांकन सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस, सीपीआई के टुनटुन दास, पूर्व उपमेयर राजीव रंजन, राजद के धनिक लाल दास, आप के जितेंद्र राय, माले से राजेश श्रीवास्तव, सीपीए म से अभिनंदन झा, जन स्वराज के रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव एवं प्रत्याशी के नामांकन को लेकर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा। बैठक में रीना जायसवाल, निगम पार्षद पूनम देवी, वार्ड पार्षद मुकुल सरदार, रश्मि कुमारी, कांग्रेस के रत्नेश कुमार टुल्लू, आलोक कुमार, अभिषेक कुमार, चौधरी महतो, महावीर यादव, पवन गांधी, कुसमेश शाह, रतन यादव, सीपीआई के रामकुमार सिंह, सत्यदेव सिंह, राम कल्याण सिंह, प्रमोद कुमार गोपाल कृष्ण मुरारी, अजय यादव, श्री नारायण यादव आदि ने विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा।
अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबला, सारी तैयारी पूरी
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 14 अप्रैल से लेकर 1 मई तक अंतर जिला सीनियर हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेला जाएगा। पहला मुकाबला बेगूसराय और जमुई के बीच होगा। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कुल 6 टीमें भाग ले रही है।मेजबान बेगूसराय के अलावे भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर और लखीसराय की टीम शामिल है। सभी टीम को पांच-पांच लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट 14 अप्रैल से लेकर 1 मई तक आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर दो टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 14 अप्रैल को बेगूसराय और जमुई, 15 अप्रैल को मुंगेर और बांका, 16 अप्रैल को भागलपुर और बांका, 18 अप्रैल को भागलपुर और लखीसराय, 19 अप्रैल को भागलपुर और बेगूसराय, 20 अप्रैल को मुंगेर और लखीसराय, 21 अप्रैल को मुंगेर और जमुई, 22 अप्रैल को मुंगेर और बेगूसराय, 23 अप्रैल को बांका और लखीसराय, 24 अप्रैल को बेगूसराय और बांका, 27 अप्रैल को बांका और जमुई के बीच, 28 अप्रैल को भागलपुर और जमुई 29 अप्रैल को भागलपुर और मुंगेर, 30 अप्रैल को जमुई और लखीसराय और 1 मई को बेगूसराय और लखीसराय के बीच खेला जाएगा। इस अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार को बनाया गया है।