*जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के साथ की बैठक, कहा- मीडियकर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेंगे मतदान*
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मीडिया कर्मियों के साथ शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मीडिया कवरेज पर लगे प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव में मीडिया कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग ने ‘आवश्यक श्रेणी’ में रखा है और इसके लिए चुनाव कवरेज में लगे मीडिया कर्मी अब पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे । इसका लाभ उन मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र जारी किया गया है।
आपको बताते चलें कि शनिवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर मीडिया कर्मियों के बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मीडिया कवरेज की व्यस्तता होने पर मतदान करने में असमर्थ ऐसे मीडिया कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। ऐसे मीडिया कर्मी प्रारूप 12D को भरकर मतदाता पहचान पत्र के साथ दिनांक 23 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
दिनांक 7, 8 व 9 मई 2024 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कलेक्ट्रेट भवन के हाल में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने अपील की हैं कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित समस्त मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Apr 19 2024, 19:34