/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड 10वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4लाख से ज्यादा बच्चो ने दी थी परीक्षा, 90.39% रहा रिजल्ट Ranchi
झारखंड 10वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4लाख से ज्यादा बच्चो ने दी थी परीक्षा, 90.39% रहा रिजल्ट


झारखंड बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 19 अप्रैल को जारी कर दिया है। जेएसी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएसी अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। इस बार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 90.39% छात्र हुए पास। टॉप तीन में चार लड़कियों ने मारी बाजी।

छात्र अपना परिणाम देखने के लिए झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharhand.gov.in, jacresults.com, jac.nic.in पर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।

इस साल झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है। इस साल लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 91% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 89.70% लड़के पास हुए हैं। टॉप 3 में 4 लड़कियां है जो हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका स्कूल की है। झारखंड टॉपर ज्योत्सना ज्योति 99.2% मिला, 98.6% अंक के साथ सना संजरी दूसरे स्थान पर रही तो वही तीसरे स्थान के लिए करिश्मा-सृष्टि, सौम्या को 98.4% अंक मिले।

झारखंड काउंसिल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए हम लोगों ने इस बार रिजल्ट पहले जारी कर दिया है। यह अन्य सालों के मुकाबले इस बार 20 दिन पहले रिजल्ट जारी हुआ है।

अंबा प्रसाद ने भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं के ऊपर बदसलूकी करने का लगाया आरोप

बरकाकाना नया नगर में रामनवमी जुलूस में शामिल होने गई विधायक अंबा प्रसाद के साथ की गई बदसलूकी व सुरक्षाकर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने हथियार लूटने की कोशिश करने पर विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। घटना के दूसरे दिन विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर से जग जाहिर हुई है, चुनाव नजदीक है इसीलिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

विधायक अंबा प्रसाद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या भगवान् राम किसी दल विशेष के हो सकते हैं ? क्या उनके स्वागत में स्थानीय विधायक का उपस्थित होना अपराध है ? राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जीवन के हर संबंधों में उन्हें हम आदर्श के रूप में देखते हैं। अम्मा प्रसाद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए तनिक भी संकोच नहीं है कि बरकाकाना में मंच पर उपस्थित एक पार्टी विशेष के कुछ मनचलों का व्यवहार कहीं से भी राम भक्तों का नहीं लग रहा था।

विधायक ने कहा कि पूजा समिति के कार्यकर्ता के द्वारा जब मुझे आशीर्वचन देने हेतु माइक प्रदान किया गया तो विरोधी लोगों ने उस कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट किया मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे हाथों से माइक छीना गया। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान 100% उपस्थिति रही है, ऐसे में रामनवमी की शुभकामनाएं देने पहुंचने पर विरोधियों के द्वारा बदसलुकी किया गया, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से ठेल धकेल गाली गलौज एवं उनके हथियार तक लूटने का प्रयास किया गया। धार्मिक मंच का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया जहां एक महिला विधायक होने के बाद भी बुरा व्यवहार किया गया जबकि इनके बड़े-बड़े नेता महिला आरक्षण, महिला स्वतंत्रता, महिला स्वाधीनता की बात करते हैं, महिलाओं के रक्षा की बात करते हैं। मुझे एक महिला के रूप में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी शक्ति का व अधिकारों का पूरा ज्ञान है।

विधायक ने पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने को कहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आजसू के कार्यकर्ता इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं तो पूरे क्षेत्र वासियों के साथ क्या किया जाएगा यह चिंता व चिंतन का विषय है।

इंडी एलायंस का 21 अप्रैल की रैली में ''द ग्रेट फैमिली गेट टूगेदर शो' होगा - प्रतुल शाह देव

भाजपा ने 21 अप्रैल को इंडिया एलाइंस की होने वाली रैली पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे द ग्रेट फैमिली गेट टुगेदर शो कर दिया। आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस मंच पर अखिलेश यादव का परिवार, लालू प्रसाद का परिवार, स्टालिन का परिवार ,ममता बनर्जी का परिवार, हेमंत सोरेन का परिवार के साथ गांधी परिवार नजर आएगा।

प्रतुल ने कहा यह सिर्फ और सिर्फ परिवार को बढ़ाने वाले दलों का समूह है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाए जाने के डर से एक मंच पर आया है।

वही इलेक्टरल बॉन्ड के मुद्दे पर प्रतुल ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि विपक्ष चीजों को छुपा कर बोलता है। कुल 3000 कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। जिसमें सिर्फ 26 कंपनियों पर ईडी, सीबीआई या आईटी की इंक्वारी चल रही है। इनमें से 16 कंपनी ने दबिश के बाद इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। इन 16 कंपनियों के खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड का सिर्फ 37% हिस्सा भाजपा को मिला जबकि 63% हिस्सा विरोधियों को मिला। प्रतुल ने कहा कि अगर सीक्वेंस को जोड़ तो ऐसा लगता है कि जिनके यहां इन एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, उनके यहां विपक्षी जाकर सत्ता में आने के बाद मामले को समाप्त करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। तभी ऐसी दबिश वाली कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का 2/3 हिस्सा कांग्रेस और इंडि एलायंस के दलों को दे दिया।

चौथे चरण के चुनाव के लिए राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, चुनाव आयोग की डमी कैंडिडेट पर रहेगी सख्त नजर

रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि ऐसे कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं।

उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट होगा फूलप्रूफ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रूफ होगा। इसके लिए आयोग ने स्टैंडर्ड फार्मेट बनाया है। यह सात तरह का होगा। इसका नकल करना मुश्किल होगा। इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा। वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नई गाड़ी का परमिट लेना होगा।

झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड में चार लोस क्षेत्रों के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। पहले फेज में सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे।

के रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से खूंटी दूसरा सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। चतरा सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला लोकसभा है। वहीं पहले फेज के चुनाव में जिन चार लोस क्षेत्रों में मतदान होगा, उसमें लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ॰ नेहा अरोड़ा और ओएसडी गीता चौबे भी मौजूद थे।

21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान रैली में 5 लाख लोगो के साथ 14 बड़े नेता भरेंगे मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार

रांची: झारखंड में झामुमो की ओर से 21 अप्रैल को उलगुलान महारैली का आयोजन किया जायेगा। रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस रैली में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी होना है।

मुंबई और दिल्ली में के बाद अब 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान india गठबंधन शक्ति प्रदर्शन के लिए पूर्णतः तैयार नजर आ रही है। इस रैली में कांग्रेस, राजद और आम आदमी पार्टी समेत 28 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भाजपा व केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे। आज कांग्रेस भवन में संयुक्त रूप से राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों में किए गए झूठे वादे और सपनों का पर्दाफाश करेंगे।

वही इस रैली के अगुवाई कर रहे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों से देश के 14 बड़े नेताओं की आना सुनिश्चित हुआ है। इसके साथ ही लाख लोगों के आने की संभावना उन्होंने जताया है। इंडिया गठबंधन केदिग्गज नेता मंच से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग समेत अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेंगे।

वही आपको बता दें कि यह रैली एक ऐसे समय में हो रही है जहां देश के दो मुख्यमंत्री जेल के अंदर है और उनकी पत्नी इस कमान को संभाल रही है। इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जहां कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रहीं हैं, वहीं गठबंधन दलों के नेताओं के साथ समन्वय का भी कार्य आरंभ किया है। इसी पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय समाज में जब किसी परिवार पर संकट आता है तो नारी शक्ति ही उसका उत्थान करती है।

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को , सिंहभूम ,खूंटी लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी

रांची : झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को सिंहभूम ,खूंटी लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए होगा, इसकी अधिसूचना आज 18 अप्रैल को की जाएगी जारी आज की तिथि से ही नामांकन शुरू हो जाएगा एनडीए इंडिया गठबंधन के अलावा झापा और सीपीआई ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी पहले चरण के चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के 25 अप्रैल अंतिम तिथि है ।

जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे....खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल,जबकि कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में भी इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।। सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के कई नेता पहुंचेंगे ।

जबकि जोबा मांझी के नामांकन में सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल होने की है संभावना..... लोहरदगा व पलामू में भी नामांकन में एनडीए व इंडिया गठबंधन के पहुंचेंगे नेता

वही सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं यह कहा जा रहा है कि हम सिर्फ यह चार सीट ही नहीं झारखंड की 14 लोकसभा सीट जीतेंगे झारखंड कांग्रेस ने यह दावा किया है कि इस बार जनता बदलाव देखना चाहती है और हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और उन्हें अब यह मौका मिला है अपने मतों के माध्यम से जनता उन्हें जवाब देने का कार्य करेगी ।

 जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दावा किया है की जनता महंगाई बेरोजगारी से अब त्रस्त हो चुकी है हम चार सीट ही नहीं 14 सीट जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध जनता के बीच देखने को मिल रहा है कई लोग सांसद भी रहे हैं इन लोगों ने सर्वोच्च सदन में जनता के मुद्दों को उठाने का कार्य नहीं किया है और इसका परिणाम होगा कि इंडिया गठबंधन 14 सीट जीतेगी ही।

वहीं भाजपा ने दावा किया है कि पहले चरण में ही हम 4-0 से बढ़त बना कर रहेंगे जनता 400 पार का नारा लगा रही है

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खूंटी से अर्जुन मुंडा ,लोहरदगा से समीर उराव ,सिंहभूम से गीता कोड़ा और पलामू से बीडी राम की जीत निश्चित है इंडि गठबंधन अपने प्रत्याशी के घोषणा करने में ही इतनी देर की है तो यह जनहित के लिए क्या करेंगे यह जनता को भी पता है।

रामनवमी पर राममय रांची : रामनवमी पर रांची के इस इलाके से निकलेगा विश्व का सबसे बड़ा महावीरी पताका


रांची: रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूरे देश के लोग 17 अप्रैल यानी आज के जुलूस में शामिल होने की उत्सुकता बढ़ी हुई हैं। इसको लेकर हर कोई भगवान राम और महावीर हनुमान के नाम का झंडा लेने की होड़ है। कुछ ऐसा ही माहौल रांची में देखने को मिला जहा रांची के धुर्वा इलाके में विश्व का सबसे बड़ा हनुमान झंडा जो कि करीब 1501 मी का। 

रांची की रामनवमी काफी प्रसिद्ध है। इस बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिमा होने के बाद लोगों ने रांची में भी खास बनाने के लिए धुर्वा स्थित शिव मंदिर रामनवमी पूजा समिति द्वारा 1501 मीटर का झंडा बनाया गया। समिति का कहना है कि ये महावीरी पताका देश का सबसे बड़ा झंडा है।

समिति के सदस्य रंजन कुमार ने बताया कि इस झंडा को बनाने में करीब चार से पांच महीने की मेहनत के बाद ये तैयार हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस झंडे को बनाने में प्रतिदिन 15 से 20 लोग काम कर रहे थे तब जाकर समय पर झंडा पूरा हो पाया है और इसमें करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की लागत लग जाती है। 

पिछले वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर इसी समिति के द्वारा देश का सबसे बड़ा झंडा अपने जुलूस में शामिल किया था, जो 1100 मीटर का था। 

शिव मंदिर रामनवमी पूजा समिति की एक और खास बात यह है कि इसको बनाने में ना तो कोई राजनीतिक दल का सहयोग है और ना ही किसी संस्था का सहयोग है सहयोग है तो बस इस मोहल्ले के लोगों की। 

इस मोहल्ले के महिलाओ युवाओं और बच्चों के सहयोग से इन्होंने इस तरह के कारनामे कर दिखाए हैं। इस तरह का सबसे बड़ा झंडा के निर्माण को लेकर समिति के लोगों में काफी उत्साह है।

भाजपा- इंडी गठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू,भाजपा गठबंधन पर लगाया आरोप कहा वे पीएम की हत्या की बात कर रहे हैं

चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमलावर होते दिखा रही है। आज 16 अप्रैल को भाजपा ने प्रेस वार्ता कर इंडी गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कर रहा है। 

उन्होंने जेएमएम के केंद्रीय कमिटी के सदस्य नजरूल इस्लाम का एक वीडियो जारी किया। जिसमे नजरूल ने प्रधानमंत्री को 400 फिट जमीन में गाड़ने बात करता दिखा रहा है। 

दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 के पार का नारा दिया है।

इसी नारे को लेकर जेएमएम के नजरूल इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री को 400 पार नही 400 फिट जमीन के अंदर गाड़ देंगे। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा ने चंपई सोरेन सरकार को घेरते हुए बयान बाजी करने वाले व्यक्ति पर कारवाई करने की मांग की।

ईडी ने रांची में एक बार फिर दी दबिश, जेएमएम नेताओं के छापेमारी

एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई तेज। राजधानी रांची के कई जगह पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीम रांची के बरियातू, तुपुदाना, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में एक साथ छापेमारी कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है। रांची में कुल 9 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार सद्दाम से रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद ही ईडी ने अंतु तिर्की सहित कई अन्य के यहां छापमेरी की गई है। बता दें कि राजधानी रांची में सेना की जमीन के साथ साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने बीते साल कार्रवाई की थी।

चैती छठ पर दर्दनाक सड़क हादसा : अर्घ्य देने जा रहीं 3 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत


रांची : झारखंड की राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

मामला रांची के रातू चट्टी इलाके का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महिलाएं चैती छठ त्योहार के मौके पर सूरज को अर्घ्य देने किसी तालाब की ओर जा रही थीं।

 इस दौरान एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।