तेजस्वी के सभा में चिराग की मां के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला पकड़ा तूल, बीजेपी-जदयू के साथ-साथ अब पशुपति पारस भी गरम होते हुए कही यह बात
डेस्क : जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी व चिराग पासवान की मां रीना पासवान के लिए अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग का मामला अब काफी तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए में शामिल दल आरजेडी पर हमलावर हो गए हैं और इसे आरजेडी का संस्कार बता रहे हैं। इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
![]()
वहीं अब इस विवाद में पशुपति पारस भी कूद गए हैं। उन्होंने अपनी भाभी के लिए इस तरह की भाषा के प्रयोग के लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के असमाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।
पशुपति पारस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है "जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं। बिहार सरकार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की माँग करता हूँ।"
हालांकि चिराग की मां को गाली दिए जाने को लेकर तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि जो बातें कही जा रही है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मैंने यह बात नहीं सुनी थी।

















Apr 19 2024, 07:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.8k