कल होने वाले मतदान को लेकर नवादा में फेक न्यूज़ का सामने आया मामला, नगर थाना में दर्ज करायी गईं प्राथमिकी
नवादा :- जिले में कल लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान होना है। वहीं मतदान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के फर्जी आईडी बना निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन का मामला तूल पकड़ लिया है। उक्त मामले में जिला राजद अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। जिले के सोशल मीडिया पर इस प्रकार का यह पहला मामला है।
राजद अध्यक्ष उदय यादव ने नगर थाना में राजद प्रमुख तेजस्वी यादव को आईडी से क्रॉप करके राजद की ओर से शुक्रवार के मतदान में टेम्पो छाप पर बटन दबाकर मतदान करने की मांग को सोशल मीडिया पोस्ट पर खबर सुनकर आश्चर्य चकित होते हुए नगर थाना में शिकायत की है। इस बावत साईबर थाना से मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के घृणित कार्य की जितनी भतर्सना की जाय वह कम है। उन्होंने इसके लिए निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव को जिम्मेवार ठहराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर विनोद कुमार ने राजद अध्यक्ष पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी हार से सुनिश्चित वे दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग प्रशासन से की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 18 2024, 20:17