लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन की अधिसूचना जारी, बिहार के इन पांच सीटों पर 13 मई को होगा मतदान
डेस्क : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर सुरक्षित, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इसे लेकर आज गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो गया। इस चरण में सभी पांच सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इसके लिए आज 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापसी कर सकेंगे।
![]()
चौथे चरण की पांचों सीटों में एनडीए की ओर से दरभंगा, उजियारपुर और बेगूसराय में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास और मुंगेर की सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे। महागठबंधन में दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में राजद, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस और बेगूसराय की सीट से भाकपा के उम्मीदवार होंगे। एनडीए ने सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।
दरभंगा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर आज पहले दिन ही नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। कर्पूरी चौक के पास आयोजित जनसभा में जदयू के संजय झा और लोजपा के चिराग पासवान के भी आने की बात कही जा रही है। भाजपा ने गोपालजी ठाकुर को दूसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

















Apr 18 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
70.1k