राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, वीवीआईपी इलाके में दिन-दहाड़े ठेकेदार और उसके चालक को मारी गोली
डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आलम यह है कि अति सुरक्षित इलाके में बेखौफ होकर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे है।
![]()
ऐसी ही एक घटना को बेखौफ अपराधियों ने बीते बुधवार को अंजाम दिया। राजधानी के अतिसुरक्षित इलाके में शामिल सचिवालय थाना इलाके के हज भवन के पास दो बाइक पर सवार पांच शूटरों ने कार से जा रहे ठेकेदार व चालक को गोली मार दी। भागने के दौरान भी दोनों पर गोलियां चलाईं। घायल ठेकेदार व चालक आईजीआईएमएस में भर्ती है। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वीवीआईपी इलाके में बुधवार की शाम चार बजे हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घायल ठेकेदार राजू कुमार उर्फ मुखिया खुसरुपुर, जगमालबिगहा का और चालक पप्पू मधेपुरा का है। प्रथम दृष्टया में विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है। राजू एक बाहुबली विधायक का करीबी है। घटना से पहले वे विधायक के घर से निकलकर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे।
डीआईजी राजीव मिश्रा के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं चालक पप्पू कुमार ने बताया कि उसे राजू दानवीर नाम के व्यक्ति ने ठेकेदार को कंकड़बाग मलाही पकड़ी से एयरपोर्ट पहुंचाने के लिये भेजा था। पप्पू चार पहिया गाड़ी से ठेकेदार के पास गया और उन्हें लेकर एयरपोर्ट की ओर जाने लगा। वहां से उन्हें दिल्ली जाना था। दोनों हज भवन के सामने पहुंचे, बाइक सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया। दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य शूटर वहां पहुंच गये और राजू पर दो गोलियां चलाईं। यह देख एक गोली ठेकेदार जबकि दूसरी चालक को लगी। जान बचाने के लिये दोनों गाड़ी से उतरकर भागने लगे। चालक गली में छिप गया व राजू मुख्य सड़क पर ही भागने लगे। यह देख शूटर हथियार लहराते हुये फरार हो गये। शूटर पहले से ही ठेकेदार का पीछा कर रहे थे। खाली जगह देख गाड़ी रोककर गोली चला दी।















Apr 18 2024, 10:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k