गया में बोले पीएम मोदी : लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या, बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ी गुनहगार है आरजेडी
गया : बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लालू एवं राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि अगर आरजेडी आज सत्ता में होती तो बिहार का बुरा हाल होता।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लालटेन युग वाले लोग है, जबकि आज स्मार्टफोन का जमाना है। इनके लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता। आरजेडी ने बिहार को जंगल राज और भ्रष्टाचार, यह दो चीजें ही दी है।
उन्होंने कहा कि राजद के पास अपना ना कोई विजन है और ना ही कोई विश्वास है। यह लोग वोट मांगने जाते हैं तो सीएम नीतीश कुमार के कामों पर वोट मांगते हैं। यह नीतीश कुमार और केंद्र के कामों का क्रेडिट खाते हैं। यह पूरा बिहार जानता है।
कहा कि आरजेडी ने इतने सालों तक बिहार पर राज किया, मगर उनकी हिम्मत नहीं है कि वह अपनी सरकार के कामों को बताएं। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनहगार आरजेडी है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के लोग घोटाले के नाम पर वोट मांगते हैं। उन पर अदालत ने चारा-चोरी की मोहर लगा दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वह कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ। इन्हें (आरजेडी) को लगता है बिहार की युवा इनकी बातों में आ जाएंगे। स्मार्टफोन के जमाने में युवा कभी जंगल राज वाले के साथ नहीं जाएंगे। लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या?..लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इनका राज होता तो आपके मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती। देश को आज एक मजबूत और बड़े फैसले लेने वाली सरकार की जरूरत है।
गया से मनीष कुमार









Apr 16 2024, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.3k