नवादा : स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
नवादा: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा के निदेशानुसार नवादा जिला में स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरूकता रैली, आंगनवाडी केन्द्रो पर मेंहन्दी रचाओ, पेंटिंग, मानव श्रृखंला, डोर-टू-डोर कार्यक्रम, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जा रहा है।
रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा अपने हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबकाफर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया थी।
ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर ने गर्भवती, धात्री व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा कम वीटीआर वाले क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा और इसी कड़ी में आज मध्य विद्यालय रजौली दायाँ भाग बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर की ’’आओ चलो मतदान करे’’ गीत एवं जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म एवं हिंदी और मगही गीत का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया और चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं से अवगत कराया गया।
सभी से अपील की गयी की प्रवासी लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर उन्हें 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने के लिए अवश्य निर्देश दें। लोगों ने शपथ लिया की इस लोकतंत्र के त्योहार में सभी लोग बड़ चढ़ कर भाग लेंगे और 70 प्रतिशत मतदान करेंगे ताकि हमारे एक एक वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत हो सके।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में यह बच्चे भी है तैयाए - जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया गया की अगर आपके माता पिता दादा दादी वोट देने में आलस करते हैं तो उनको जगाईये और उनसे कहिये की ’माँ पापा दादा दादी भैया भाभी आप अगर आज आलस करेंगे और वोट देने नहीं जायेंगे तो हमारा कल का भविष्य खराब हो सकता है, आप 19 अप्रैल 2024 को घर से निकलकर वोट दीजिये ताकि हम बच्चों का भविष्य सुदृढ़ और मजबूत बन सके।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Apr 15 2024, 16:48