वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आबकारी टीम ने 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चल रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत हैदराबाद थाना पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त पुलिस टीम ने ममरी चैराहे से कार मे जा रही 33 गत्ता मे कुल 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हैदराबाद थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बताया कि भारतभूषण कालोनी थाना गोला निवासी रवि पटेल पुत्र रामदास के पास से 33 पेटी मे कुल 1032 बोतल अग्रेजी शराब पाई गई है। वह शराब को कार एक्स यू वी 300 एस डब्लू यूपी 31 सी बी 4924 से ले जा रहा था। बताया कि हैदराबाद पुलिस पुलिस टीम व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा बुधवार देर रात ममरी चैराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को तेज से भगाने लगा जिसको पुलिस टीम ने ममरी चैराहे पर घेर कर पकड लिया पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 168/2024 धारा 60(1) 72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्य वाही की गई।
Apr 13 2024, 11:30