/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz एक चुनावी नुक्कड़ सभा में पूर्व सीएम मांझी ने कही ऐसी बात, एनडीए के भीतर मच सकता है बवाल, जान लीजिए... Gaya City News
एक चुनावी नुक्कड़ सभा में पूर्व सीएम मांझी ने कही ऐसी बात, एनडीए के भीतर मच सकता है बवाल, जान लीजिए...

गया : अपने बयानों से बिहार की सियासत को अक्सर गरम करने वाले पूर्व सीएम व गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने आज फिर आज शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया है। जिससे एनडीए और खासकर जदयू के अंदर बवाल मच सकता है। मांझी की इस नुक्कड़ सभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान भी मौजूद थे।

दरअसल, एनडीए ने पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी को गया संसदीय सीट से अपना साझा उम्मीदवार बनाया है। जीतनराम मांझी ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है और घूम-घूमकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी मे आज शुक्रवार को मांझी की नुक्कड़ सभा में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मांझी के साथ मंच साझा किया।

अपने भाषण के दौरान मांझी ने एक ऐसी बात कह दी जो एनडीए में घमासान मचाने के लिए काफी है। मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनके ऊपर सवाल उठाये और चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बता दिया। 

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि चिराग साहेब बिहार के भविष्य हैं। केंद्र में जाकर हमलोग परिस्थितियां बनाएंगे कि बिहार का अगला भविष्य चिराग साहेब बनें। मांझी ने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर और बिहार के भविष्य को देखते हुए एनडीए के पक्ष में वोट कीजिए। 

गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है। अबकी बार चार सौ के पार का नारा पीएम मोदी की तरफ से दिया गया है। बिहार की सभी 40 सीटें देने का वादा उनसे हमलोगों ने किया है। इसे लेकर हमलोग अपने-अपने क्षेत्रों में लगे हुए हैं। इस दौरान मांझी ने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की।

बता दें कि जीतन राम मांझी जिस भी गठबंधन के साथ रहे हैं, उसके ऊपर सवाल उठाते रहे हैं। अपने ही गठबंधन के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करना मांझी की पुरानी आदत रही है। वे खुलकर तो कुछ नहीं कहते लेकिन उनका निशाना किसकी तरफ होता है और वे इशारों-इशारों में क्या कहना चाहते हैं, हर किसी को समझ में आता है।

जीतनराम मांझी जब महागठबंधन में थे तो कभी तेजस्वी यादव तो कभी नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते थे। शराबबंदी को खत्म कराने के लिए मांझी अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं। महागठबंधन से अलग होकर मांझी जब एनडीए में शामिल हुए तो चार विधायकों के दम पर सरकार पर दो से तीन मंत्री पद के लिए दबाव बनाने लगे। अब जब उनकी मांग पूरी हो गई है तो पासवान जाति के वोटरों को साधने के लिए नीतीश के बदले चिराग को बिहार का भविष्य बताने लगे हैं।

गया से मनीष कुमार

गया के जिलाधिकारी ने गर्मी में जिले वासियों से की अपील, बिना जरूरी कार्यों के घर से नहीं निकले बाहर

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

गया। गया जिले में गर्मी के महीने में गर्म हवाएं एवं लूं भी चलती है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है जो कभी-कभी तो जानलेवा भी साबित हो सकता है। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एसएम ने गया जिला वासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर नहीं निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें

  ●जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें*

  ●सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

  

●जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

  ●हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

  

●घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

  ●अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

  ●स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

  ●अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें

  ●जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

  ●अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

  ● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

  ●ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

 ● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

  ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

  ●लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

  ● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

  ● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

  ● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

  ● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

  ● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

चित्रांश व नाई समाज का राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को मिला समर्थन, कहा- समाज हित के लिए जो काम करेगा वोट उसी को देंगे

गया। शहर के चांदचौरा कोरला अस्पताल स्थित गुरुवार की शाम एक निजी होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता आभाकाम के जिलाध्यक्ष डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। जबकि बैठक संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने क़िया। वहीं बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव के आवाह्न पर सभी चित्रांशों ने एकजुटता के साथ एक स्वर में राजद के युवा प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष समर्थन करने का निर्णय लिया। उस दौरान उन्होंने कहा कि जो समाज हित के लिए काम करेगा वोट उसी को।

मौके पर अरविंद वर्मा, उदय श्रीवास्तव राजन बाबू, संजू श्रीवास्तव, प्रभात शंकर उर्फ सुनील, महामंत्री विपिन कुमार, बिपिन सिन्हा, अभय श्रीवास्तव, नवीन बिहारी प्रसाद, विभूति भूषण, सुशील सिन्हा, सुजाता माथुर, सीमा सिन्हा, सोनी सिन्हा, प्रिया सिन्हा आदि मौजूद थे।

वहीं इधर राजेंद्र आश्रम स्थित राजेंद्र आश्रम स्थित नाई संघ महासभा के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर भी सम्मलित हुई। उस दौरान नाई संघ महासभा में सभी ने महागठबंधन को समर्थन देने और कुमार सर्वजीत को गया से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस प्रखंड क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद का त्यौहार, लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

-देश में अमन चैन बने रहें इसके लिए लोगों ने मांगी दुआएं। 

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र मे गुरुवार को हर्षउल्लास के साथ ईद -उल- फ़ित्र यानी ईद का त्योहार मनाई गई।इस पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र मे काफी चहल पहल देखने को मिला।सुबह से ही गली, मुहल्ले, ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक साफ -सफाई के साथ सजा हुआ था।क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी ख़ुश नज़र आ रहें थे।प्रखंड क्षेत्र के कथक बीघा,बालियारी, आमस, सिमरी, झरी बहेरा, मूंगराईन, सुग्गी चंडीस्थान, सिहुली, अकौना, सुपाई, कोरमाथु, बैदा व हमजापुर ईदगाह व मस्जिदों मे ईद-उल -फ़ित्र कि नमाज़ अदा की गई।

नमाज़ के बाद लोगों ने देश व दुनिया मे अमन चैन बना रहें उसके लिए दुआएं कि।जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को ईद कि मुबारक़बाद दी।इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रसाशन काफी चुस्त दिखी। आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार क्षेत्र मे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मने इसको लेकर अपने जवानों के साथ क्षेत्र का जायजा लेते नज़र आए।

इस मौके पर जनाब एनामूल हक, इश्तेयाक अहमद, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, हाफिज अब्दुल मुग़नी,सगीर अहमद,आफताब आलम, वक़ील अहमद,अंजुम परवेज़, शाहजहाँ खान, सरफ़राज़ एनाम,हूज़ैफा खान के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

5 माह पहले पति की हुई थी हत्या, पुलिस उद्भेदन में भी विफल, अब पत्नी को ही कर रही टॉर्चर, भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने का आरोप

गया. गया में 5 महीने पहले रेल थाना अंतर्गत एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रेल पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है. किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी ने रेल थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस उसे न्याय देने के बजाय संदिग्ध अभियुक्तों के मेल में आकर टॉर्चर कर रही है और हत्या के इस मामले को ख़त्म करना चाहती है.

इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. डेल्हा थाना अंतर्गत बङकी डेल्हा गौतम बुद्ध कॉलोनी की रहने वाली विद्या कुमारी अर्चना ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरे द्वारा रेल थाना में पति की हत्या का केस दर्ज कराया गया है. दिनांक 9 नवंबर 2023 को मेरे पति नरेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई थी. मेरे पति नरेंद्र कुमार औरंगाबाद के एक हाई स्कूल में शिक्षक थे. वह गया से ही अपने स्कूल औरंगाबाद आया- जाया करते थे. दिनांक 9 नवंबर को वह अपने मित्र कलाम जी के साथ स्कूल गए थे.

स्कूल से वह इंटरसिटी ट्रेन से गया लौट रहे थे. इसी क्रम में गया के प्लेटफार्म से उतरकर अपने घर आ रहे थे, कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. विद्या कुुमारी अर्चना ने बताया की हत्या की इस घटना के पांच महीने होने को हैं, लेकिन रेल थाना की पुलिस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस अपनी विफलता छुपाने को लेकर अब मुझे ही टॉर्चर कर रही है. गाली गलौज तक मुझे रेल थाना के अफसर के द्वारा किया जा रहा है. बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसे रेल थानाध्यक्ष ने फोन कर बुलाया. 11 बजे दिन में थाने में गई तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी. मुझे रेल थानाध्यक्ष द्वारा अपमानित करने का काम किया गया.

एक तो मेरे ऊपर दुख का पहाड़ है, तो दूसरी ओर रेेल थाना की पुलिस के द्वारा इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. आज तक केस का सही ढंग से इन्वेस्टिगेशन नहीं किया. बताया कि उनके पति को बराबर परिवार वालों के द्वारा मारपीट की जाती थी. संपत्ति को लेकर हमारे पति ने जीवनकाल में ही श्रीमान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन पत्र दिया था, कि मेरे जीवन में खतरा है. हमारी हत्या कभी भी हो सकती है और वही हुआ. किंतु थाना की पुलिस अभियुक्तों के मेल में आकर हमारे केस को खत्म करने के प्रयास में जुटी है. रेल थाना द्वारा इस केस में हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के बजाय मुझ अबला नारी को कमजोर समझ कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. वहीं भद्दी गालियां भी दे रही.

बताया कि इस मामले को लेकर गया एसएसपी को भी जानकारी दी गई है. विद्या अर्चना कुमारी ने एसएसपी को आवेदन लिखकर मांग किया है, कि इस मामले की जांच करते हुए मेरे पति की हत्या करने में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, ताकि मुझे न्याय मिल सके. वही इस तरह मेरे साथ बुरा बर्ताव करने वाले रेल थाना के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो. वही, इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन चल रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है. बताया कि मृतक की पत्नी गाली गलौज करने का आरोप लगा रही है, वह सरासर गलत है. उससे पूछताछ की गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य और जिले की सीमा पर बढ़ाई गई सख्ती, की जा रही है सघन जांच

गया। बिहार के गया में गया लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर गया पुलिस सर्तक है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य

और जिले की सीमा से लगे विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा प्रमुख स्थलों पर बैरिकेडिंग कर सघन वाहन जांच की जा रही है। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पहुंची स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर, लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

गया : लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण का मतदान 19.04.2024 को होना है। जिसमें गया जिला भी शामिल है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सौजन्य से द्वारा प्रथम चरण के जिलों में स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में 11.4 2024 को स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर सुविख्यात लोक गायिका द्वारा महाबोधि संस्कृति केंद्र में सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता के रूप NCC सदस्य, NSS सदस्य, भारत स्कॉउट एवं गाइड तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर महिला मतदातों की सहभागिता कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा।

राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर जी ने सभी मतदाता से बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।"वोट करेगा गया हमारा" की गूंज के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने अधिकारों का सम्मान करें और मतदान जरूर करें।सुश्री मैथिली जी ने अपने गीतों से शमां बाँध दिया और उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने का पूरा प्रयास किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मैथिली ठाकुर का स्वागत पौधा एवं स्वीप मोमेंटो के साथ, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (राजस्व) परितोष कुमार द्वारा भी गयावासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए अपील की गई। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेज से आये युवा खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा कर्मी सहित भारी संख्या में आम जन पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आमस पुलिस ने 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

गया : जिले की आमस थाना की पुलिस ने शराब धंधेबाज के खिलाफ लगातार जंगल, पहाड़, गांव कस्बे में छापेमारी कर गिरफ्तारी करने के काम कर रही है। जिसके तहत महुआवाँ गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर महुआवां गांव में छापेमारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान महुआवां गांव निवासी वृहस्पति भुईयां के पुत्र प्रदीप कुमार बताया गया है। जिसे पुछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

गया में आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता के तहत ईद पर्व पर विभिन्न मस्जिदों में पुलिस बल की हैं तैनाती

गया : एसएससी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले में ईद पर्व के अवसर पर आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता के तहत गया जिला अंतर्गत विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया जिला अंतर्गत विभिन्न मस्जिदों पर ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

लगातार गया पुलिस के द्वारा विभिन्न मस्जिदों पर विशेष निगरानी रख रही है और शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व को संपन्न कराया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

गया में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया सघन वाहन जांच रोको-टोको अभियान

गया : एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाय गया। इस दौरान आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रुकवा कर डिग्गी का जांच किया गया और वाहन से संबंधित कागजात की जांच की गई। 

इसकी जानकारी देते हुए गया के एसएससी आशीष भारती ने बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाकर आने-जाने वाले लोगों के वाहन को रुकवा कर डिक्की जांच किया गया और सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार