बड़ी खबर : सीवान सीट से राजद ने अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार
डेस्क : लोकसभा चुनाव महागठबंधन की ओर से राजद के खाते में गई सीवान सीट से राजद का कौन प्रत्याशी होगा इसपर बना सस्पेंश खत्म हो गया है। इसबार राजद ने यहां बड़ा फेर-बदल किया है। दिवंगत बाहुबली पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का इसबार टिकट कट गया है। राजद ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आज महागठबंध की ओर से राजद प्रत्याशी के रूप में टिकट लेकर सीवान पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सिवान सदर के विधायक अवध बिहारी चौधरी उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सिवान के दरौंदा में सैकड़ो गाड़ियों का क़ाफ़िला लेकर पहुँचे उनके समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान अवध बिहारी चौधरी ने ने सिवान के जनता के प्रति भरोसा जताया और कहा कि मुझे भरोसा है की सिवान संसदीय क्षेत्र की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनायेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म समुदाय ने लोगों को एक साथ लेकर चलेंगे और सीवान के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नही करेंगे।
उन्होंने सिवान जिले के सभी सम्मानित जनता को भी उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से सिवान सदर का विधायक बनाकर उन लोगों ने मुझे मौका दिया। उसी प्रकार इस बार लोकसभा चुनाव में भी मुझे भारी से भारी मतों का विश्वास देकर लोकतंत्र के मंदिर में भेजने का काम करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय नेता हम सब के अभिभावक लालू प्रसाद यादव और बिहार के युवाओं के चहेते पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने मुझे सिवान से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का आदेश दिया है।











Apr 10 2024, 09:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k