पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कॉंग्रेस से स्थानीय उम्मीदवार की मांग, ग्रामीणों ने कहा-बाहरी उम्मीदवार का करेंगे बहिष्कार
पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का इस क्षेत्र के कई इलाकों में विरोध जारी है। हालांकि इंडी एलायंस से अभी तक यहां के लिए उम्मीदवार की घोषणा नही की गई है। जिससे यहां की तमाम जनता पसोपेश में है।
![]()
भाजपा उम्मीदवार रोज लोगो के बीच जाकर अपने पाले में लोगो को गोलबंद करने में लगे हुए है।ऐसे में पटनासिटी के महुली में पूर्व सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों मधुसूदन और शिवनाथ यादव एवम यहां के स्थानीय लोगो ने अपने हाथों में कॉंग्रेस के स्थानीय नेता राजकुमार राजन का पोस्टर लेकर मांग की है कि पटना साहिव से स्थानीय को कॉंग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाए।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर पटना साहिब की जनता पर किसी बाहरी उम्मीदवार को थोपा गया तो हम सभी इसका बहिष्कार करेंगे।क्योंकि बाहरी जो भी उम्मीदवार होते है वो चुनाव जीत कर गायब हो जाते है। इसलिए इन सभी ने कॉंग्रेस आलाकमान से मांग की है कि पटना साहिव के ही रहनेबाले कॉंग्रेस के बरिष्ठ नेता राज कुमार राजन को यहां से उम्मीदवार बनाया जाए।
बता दें राजकुमार राजन पटनासिटी के ही रहनेवाले है और पूर्व में ये युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।उनकी नजदीकी दिल्ली तक भी है।








पटना : राजधानी पटना के दीदारगंज थाना के सोनवा में बीते शनिवार की देर रात भीषण आग लगी की घटना घटी। जिसमें दो लोग आज के चपेट में आने से जल गए। जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पटनासिटी, शिक्षा समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।कहते है शिक्षा समाज का दर्पण होता है और इसी शिक्षा से नए राष्ट का निर्माण होता है।इसी कड़ी में आज पटनासिटी के कमलदह में प्लीजेंट स्कूल के दूसरे शाखा का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ।


Apr 09 2024, 10:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k