*नीमगांव थाना पुलिस ने महिला की अस्मत लूटने के शर्मनाक मामले में दो दिन बाद दर्ज किया केस*
लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को पड़ोसी पर विश्वास करना बड़ी भूल साबित हुई. आरोप है कि लिफ्ट देने वाले युवक ने रास्ते में महिला से मारपीट की और जबरन दुष्कर्म किया. महिला किसी तरह घर पहुंचने के बाद थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसे दूसरे दिन आने की बात कह कर टरका दिया. इसके बाद गंभीर हालत में जख्मी महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया है.
नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला नीमगांव कस्बे की बाजार में शादी की खरीदारी के लिए गई थी. बाजार से लौटते वक्त कोई सवारी वाहन साधन न मिलने पर महिला घर की तरफ पैदल निकल पड़ी. रास्ते में गांव में रहने वाले एक युवक ने महिला को अपनी बाइक पर बैठने के लिए बोला. महिला के अनुसार काफी मिन्नतों के बाद वह युवक की बाइक पर बैठ गई. इसके बाद युवक जब सुनसान रास्ते में पहुंचा तो बाइक रोक दी और तमंचा से धमका कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा और विरोध करने पर मारा पीटा. मारपीट से बदहवास होने पर उसने मुझे शराब पिला और खुद भी शराब पी और सारे कपड़े फाड़ने के बाद दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत में फेंक कर भाग गया.
महिला के अनुसार होश आने काफी वह किसी तरह गांव के बाहर एक मकान में पहुंची और मकान मालिक से साड़ी मांग कर पहनी. इस दौरान उसने मकान मालिक को आपबीती और घर पहुंचाने की गुहार लगाई. मददगार बने मकान मालिक ने महिला को उसके घर पहुंचाया जहां परिजनों ने हालात समझने के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर जाने की बात कही. इस पर महिला अपने परिजनों के साथ नीमगांव थान पर पहुंची. जहां पुलिस ने महिला को दूसरे दिन आने के लिए कहा. इस बीच महिला की हालात बिगड़ती देख परिजन बेहजम सीएचसी लेकर पहुंचे जहां महिला की हालत गंभीर देख उसे एडमिट कर लिया गया. वहीं दो दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट नहीं दर्ज की और महिला का आरोप है की जो तहरीर पुलिस को दी गई नीमगांव का पुलिस ने उसे तहरीर को बदलवा दिया दो नाम की जगह एक ही नाम रखा नीमगांव पुलिस ने।
अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि घटना नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है. दलित समाज की एक महिला चार अप्रैल को बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान महिला के गांव के पड़ोसी हरिओम ने महिला को लिफ्ट देकर बाइक पर बैठा लिया और सुनसान रास्ते में पहुंच कर उसके साथ मारपीट और जबरन दुष्कर्म किया. महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी मितौली के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Apr 07 2024, 19:48