कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
पटना सिटी: के मेहंदी थाना क्षेत्र के शिवलोक नगर इलाके में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई।
वही आगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। वही आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड के जवानो ने आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए ।
वही कागज और प्लास्टिक का बंडल ज्वलन शील होने के कारण आग की लपटे तेज हो गईं और देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण आस पास के घर भी आग के चपेट में आ गए। हालाकि घर रह रहे लोग किसी तरह सुरक्षित घर से बाहर निकल आए।
आग को बुझाने में फायर बिग्रेड के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कबाड़ी का गोदाम पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वही आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग लगी में पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।







पटनासिटी, शिक्षा समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।कहते है शिक्षा समाज का दर्पण होता है और इसी शिक्षा से नए राष्ट का निर्माण होता है।इसी कड़ी में आज पटनासिटी के कमलदह में प्लीजेंट स्कूल के दूसरे शाखा का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ।





पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l
Apr 06 2024, 22:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k