*बड़ी खबर : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस में हुए शामिल, समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा
डेस्क : लोकसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच बिहार के राजनीति में इनदिनों बड़ा उलट-फेर देखने को मिला रहा है। कई बड़े नेताओं के बेटे-बेटियों द्वारा राजनीति में इंट्री हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें लोकसभा का टिकट भी मिल जा रहा है।
पिछले दिनों जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने लोजपा (रामविलास) में शामिल हुई थी। वहीं उन्हें समस्तीपुर से लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया गया है। अब इस कड़ी में जदयू के ही एक बड़े नेता व बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी का नाम भी शामिल हो गया है।
मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे ने सन्नी हजारी आज शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर नई सियासी पारी शुरूआत की है। वहीं इनके कांग्रेस में शामिल होते ही यह चर्चा जोरो पर है कि सन्नी हजारी कांग्रेस की टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ सकते है।
खबर यह भी है कि सन्नी हजारी ने कांग्रेस की सदस्यता अपने पिता की मनाही के बाद ली है। यानी महेश्वर हजारी को बेटे का कांग्रेस में जाना पसंद नहीं था लेकिन सन्नी ने कांग्रेस ज्वाइन किया। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद सन्नी ने कहा है कि कॉंग्रेस पार्टी अगर भरोसा जताती है तो पार्टी को समस्तीपुर से जीत दिलाने का काम करेंगे।
यदि सन्नी को कांग्रेस पार्टी यहां से अपना प्रत्याशी बनाती है तो समस्तीपुर सीट पर मुकाबला रोचक हो जायेगा। क्योंकि यहां से जदयू के दो मंत्रियों के बेटे-बेटी चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे।













Apr 05 2024, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
121.2k