राजधानी पटना में एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बाजार में तकरीबन 40 लाख बताई जा रही कीमत
पटना : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला पटना के बेउर जेल के पास का है। जहां गुप्त सूचना के अनुसार मध्य निषेध विभाग की टीम ने शराब से भरा हुआ ट्रक को पकड़ा है।
![]()
वही मध्य निषेध के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी एक ट्रक हुंडई शोरूम के पास खड़ी है और उसमें शराब है। उक्त सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर जब उस ट्रक को सर्च किया तो उसमें विदेशी शराब मिला।
वही मध्य निषेध के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब की कार्टून कि गिनती चल रही है। लेकिन शराब का जो कार्टून है वह लगभग 500 के आसपास होगा है। जिसकी कीमत₹40 लाख रुपए अनुमान लगाया जा रहा है।
वही अधिकारी ने एक बड़ी बात कही कि जहां ट्रक खड़ी थी वहां शायद ड्राइवर की अदला बदली करनी थी और ऐसा हो ना पाया और ट्रक को हमने पकड़ लिया। फिलहाल शराब की गिनती चल रही है।











पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l


पटना : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियो को एक पिस्टल,दो मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।

Apr 05 2024, 09:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k