खुद को सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने के लिए अपने संकल्प को जुनून बनाए नौनिहाल : डा उदय
संतकबीरनगर ञ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और नए शैक्षणिक सत्र में अपने कैरियर को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने के नौनिहालों के संकल्प के साथ गुरुवार को जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शिक्षण कार्य आरंभ हुआ। चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को नए लक्ष्य का संकल्प दिलाया।
कबीर की धरती पर स्वास्थ्य शिक्षा, आधुनिक शिक्षा और समाजसेवा के ब्रांड डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह एसआर इंटरनेशनल परिवार ने इस सत्र में खुद को स्वफलता की बुलंदी पर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वही आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता का मानक है। उन्होंने एसआर को प्रत्येक दिन अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर सफलता की बुलंदी पर पहुंचने के जज्बे के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावकों को भी संस्थान के इस संकल्प में साथ खड़े रहने की सलाह दिया।
डा चतुर्वेदी ने विद्यालय परिवार को नए सत्र के प्रारंभ की बधाई देते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि गुणवत्ता परक और अनुशासित शिक्षा के लिए संसाधन और माहौल उपलब्ध कराना प्रबंधतंत्र की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए कभी भी कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी को परिश्रम और अनुशासन की भट्ठी में तपा कर कुंदन बनाने वाला ही सफल और योग्य शिक्षक कहलाता है। उन्होंने एसआर परिवार के इस संकल्प को मुकाम तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों से समुचित योगदान की अपेक्षा किया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से नए सत्र में तैयार किए गए नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत योगदान देने का भरोसा दिलाया।
इससे पहले मुख्य अतिथि डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की आराधना करके संस्थान के संस्थापक एवम् पूर्वांचल के मालवीय स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने क्लास वार बच्चों से मिलकर नए शैक्षणिक सत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान एसएन शुक्ला, शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेमप्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।











Apr 05 2024, 09:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k