लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार- बढऽ हो नीतीश कुमार जदयू का इस थीम सांग का हुआ लोकार्पण, एलईडी प्रचार रथ को लोकसभा क्षेत्रों के लिए किया गया
डेस्क : लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जदयू के थीम गीत ‘लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार-खुशहाल अंगना, जगमग है दुआर-किया जन-जन का सपना साकार-तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार, बढऽ बढऽ हो बढऽ हो बढऽ नीतीश कुमार, लड़ऽ लड़ऽ हो लड़ऽ हो लड़ऽ नीतीश कुमार’ का लोकार्पण किया गया।
वहीं इस मौके पर एलईडी प्रचार रथ को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार रथ के मध्यम से प्रदेश के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में नीतीश सरकार की उपलब्धियों और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
गीत का लोकार्पण करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए जिन मुद्दों और उपलब्धियों को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगा, उसकी पहली झलक इस थीम गीत के जरिए प्रदर्शित की गई है। उन्होंने कहा कि नए दौर में चुनाव प्रचार का माध्यम भले ही आधुनिक हुआ हो लेकिन अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में आकर्षक गीतों की भूमिका सबसे प्रभावी है।
पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने मौके पर कहा कि बिहार के ही युवाओं के द्वारा उक्त गीत बनाये गये हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 सालों में बिहार के विकास के लिए किये गये काम को दिखाने की कोशिश की गयी है।
मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, सांसद अनिल हेगड़े समेत रंजू गीता, संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, ललन सर्राफ, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, नवीन आर्या, भारती मेहता, अशरफ हुसैन, धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नीतीश पटेल, आनंद मोहन, स्वेता विश्वास, राहुल खण्डेलवाल, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।
Apr 04 2024, 12:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.6k