पीएम मोदी में बिहार को बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, जानिए क्या कहा
बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया हैं कि राज्य के लोगों को जंगलराज व नीतीश राज का फर्क बताएं. विशेषकर नए वोटर जिनका जन्म उस समय नहीं हुआ होगा, उन्हें बताएं कि जंगलराज में क्या-क्या होता था. किस तरह महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकलती थी. मंगलवार को बिहार के सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं व नेताओं से वर्चुअल वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने पांच बूथ अध्यक्षों से बातचीत की. उनसे चुनाव से संबंधित फीडबैक लिया और सरकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने को भी कहा. भोजपुरी में भी लोगों का हाल-चाल पूछने के साथ ही अपना संवाद शुरू करने वाले पीएम ने कहा कि इस बार बिहार के लोगों ने भाजपा और एनडीए को मजबूत करने का मन बना लिया हैं. चुनाव कोई भी हमारा लक्ष्य बूथ जीतना होता हैं. जिस संगठन की इकाई बूथ बूथ जीतने पर जोर लगाती हैं, वह हमेशा चुनाव जीतती रहती है. इसलिए मेरा बूथ सबसे मजबूत हो यह हम सबका संकल्प हैं.
औरंगाबाद के रफीगंज की संगीता प्रसाद से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा पहली बार वोट देने वालों ने जंगलराज नहीं देखा हैं तो उनको समझाएं. कैसे जंगलराज नहीं देखा हैं तो उनको समझाएं. कैसे जंगलराज में महिलाएं घर से नहीं निकलती थी. एनडीए के कार्यकर्ता दो दशक पहले की स्थिति लोगों को बताएं. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पुराने लोगों से कहें कि वे अपने अनुभव युवाओं को बताएं कि जंगलराज में क्या-क्या होता था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ हैं, उसे बताएं.
पश्चिमी चंपारण के नौतन के रहने वाले धर्मेन्द्र पासवान से बातचीत को पीएम ने कहा कि आजादी के दशकों में बिहार के युवाओं को शिक्षा, व रोजगार का अवसर मिलता तो उनकी प्रतिभा देश- प्रदेश के विकास में काम आती. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. एनडीए राज में स्थिति बदल रही हैं. नवादा की पुनीता वर्णवाल से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला हैं, उन लाभुकों से मिले. जिनको लाभ नहीं मिला हैं, उन्हें बताएं कि उन्हें भी भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.
मधुबनी के संजीव कुमार साह से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि जब भगवान राम अपने घर में विराजे तो मिथिला के लोग बहुत खुश हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा मिथिला में जनसंपर्क अभियान चलाएं.
खगड़िया के राहुल वर्मा से बातचीत में पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि आपके नाम को लेकर गांव वाले क्या सोचते हैं. सरकार के काम का फीडबैक लें. पहले परिवारवादी पार्टियों के नेता कहते थे कि एक रूपये में 15 पैसे ही लोगों को मिलते हैं. अब पूरा पैसा खाते में जा रहा हैं.
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं से बिहार को हुए लाभ के बारें में बताया. उन्होंनें ने कहा कि देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आएं. इनमें बिहार के साढ़े तीन करोड़ लोग हैं. नौ करोड़ को मुफ्त राशन दिया जा रहा हैं. तीन करोड़ को उज्ज्वला का लाभ दिया गया. हजारों करोड़ की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं. इन कामों को प्रमुख वोटरों को बताएं. पिछली बार से कम से कम 10 फीसदी अधिक वोट प्राप्त हो.
Apr 03 2024, 07:24