जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को मिल रहा है अपार समर्थन, जनता अतिउत्साह के साथ फिर जीत दिलाने की कर रही बा
जहानाबाद : पिछले दिनों ऐसा खबर सामने आई थी कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एकबार फिर जदयू से प्रत्याशी बनाए गए चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की क्षेत्र में विरोध हो रहा है। लेकिन यहा की जनता इसे अब गलत करार दे रही ह ।
सांसद को लेकर तरह-तरह की झूठी चर्चाओं को आम आवाम ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह करने की साज़िश रची जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बताया कि वैसे दलाल तथा चाटुकारिता करने वाले लोग हैं,जो जाति के नाम पर समाज में नफरत पैदा करना उनकी आदत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि समाज के सभी वर्गों के लोगों का च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को समर्थन मिल रहा है। लोगों ने बताया वही लोग विरोध में तरह तरह की अफवाह फैला रहा है,जिनकी कही पूछ नहीं है। वैसे चुनाव के वक्त थोड़ा बहुत विरोध सभी पार्टी के लोगों का पूर्व से होता आ रहा है।
वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सा॑सद हमेशा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करने का कार्य किया है। ग्रामीणों ने बताया कि खासकर अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा बताया गया कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अतिपिछड़ा का हिस्सेदारी देकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है,अति पिछड़ा के लोगों ने मुख्यमंत्री को साधुवाद बताया। वही लोगों ने बताया कि अतिपिछड़ा वर्ग च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को अपना एक एक मत देकर लोकसभा पुनः भेजने का काम करेगा।
लोगों ने यह भी बताया कि अतिपिछड़ा काफी उत्साहित हैं, लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि अतिपिछड़ा के साथ साथ महादलित, अल्पसंख्यक तथा सभी वर्गों के लोगों का समर्थन मिल रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार





Apr 02 2024, 20:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k