बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के वरीय नेताओं की होगी चुनावी रैली, जमुई लोकसभा क्षेत्र से पीएम मोदी चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत
डेस्क : एनडीए द्वारा बिहार के सभी 40 सीटों का घटक दलों के बीच बंटवारा हो गया है। वहीं तकरीबन सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया गया है। अब बारी चुनावी सभा और रैली की है।
![]()
बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के वरीय नेताओं की चुनावी रैली होगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई आ रहे हैं। इस रैली में एनडीए के अन्य वरीय नेता भी शामिल होंगे। पहले चरण के बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी एनडीए के वरीय नेताओं की रैली होगी। पीएम की रैली को लेकर सम्राट चौधरी ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय की और आवश्यक तैयारी करने को कहा।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, हम के संरक्षक पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित अन्य वरीय नेताओं की रैली होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेताओं की भी चुनावी रैली होगी।
इधर पीएम मोदी के बिहार आगमन और जमुई से चुनावी अभियान की शुरुआत करने को लेकर लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत मेरी ही कर्मभूमि जमुई से करने जा रहे हैं। जमुई की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि जमुई से चिराग पासवान ने पिछला दो लोकसभा चुनाव जीता है।













Apr 01 2024, 20:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
176.8k