पटना पुलिस ने किया कमाल, महज 6 घंटे के अंदर कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले चोरों को दबोचा
पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इस बीच अपराधियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस की लगातार दविश भी जारी है।
![]()
चोरी का एक ऐसा ही मामला पटनासिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली से आई जहां बीती रात दो चोरों ने बबलू वस्त्रालय नामक कपड़े के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें करीब लाख रुपए के कपड़ो की चोरी कर ली गयी। इन चोरों को सीसीटीवी में चोरी का सामान ले जाते देखा जा सकता है।
चोरी की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन हुआ और महज 6 घण्टे में ही इस चोरी के मामले का उद्भदेन कर दिया गया।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि दो चोरों ने लाख रुपये के आसपास के कपड़ो की चोरी एक दुकान से कर लिया था। जिस मामले में महज कुछ घण्टे बाद ही इन दोनो चोरों को पकड़ लिए गया।
पकड़े गए दोनो चोर मालसलामी के दमराही घाट के है जिसका नाम छोटू कुमार उर्फ ठेठा औऱ अभिमन्यु कुमार उर्फ गोलू है।इन चोरों में से एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।








पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l


पटना : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियो को एक पिस्टल,दो मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।


Apr 01 2024, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
54.8k